IMG-LOGO
Home food enterprises in india general knowledge

food enterprises in india general knowledge

by BhartiyaExam - 10-Jan-2020 05:58 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

  1. प्रश्‍न – बाह्य चुम्‍बकीय प्रभावों से वैज्ञानिक यंत्रों की रक्षा की जाती है?
    उत्‍तर – लौह कवर में रखकर
  2. प्रश्‍न – परमाणु बिजली घरों में किस प्रकार की न्‍यूक्‍लीयर अभिक्रिया होती है?
    उत्‍तर – न्‍यूक्‍लीयर संलयन (Nuclear Fusion)
  3. प्रश्‍न – gकिरणों पर किस प्रकार का आवेश हेाता है?
    उत्‍तर – किसी प्रकार का नहीं
  4. प्रश्‍न – रेडियो कार्बन तिथि निर्धारण विधि का उपयोग होता है?
    उत्‍तर – जीवाश्‍मों की आयु का पता लगाने में
  5. प्रश्‍न – शरीर का सारा रक्‍त किसके माध्‍यम से शुद्ध होता है?
    उत्‍तर – वृक्‍क (किडनी) के माध्‍यम से
  6. प्रश्‍न – हाइड्रोफाइट किन्‍हें कहते हैं? उत्‍तर – जलीय पौधों को
  7. प्रश्‍न – दो समान्‍तर दर्पणों के बीच रखी वस्‍तु के कितने प्रतिबिम्‍ब बनते हैं?
    उत्‍तर – अनन्‍त (Infinite)
  8. प्रश्‍न – दो समान्‍तर दर्पणों के बीच रखी वस्‍तु का सबसे अधिक चमकीला प्रतिबिम्‍ब कौन सा होता है?
    उत्‍तर – दूसरा प्रतिबिम्‍ब
  9. प्रश्‍न – तेल का जल के तल पर फैल जाने का क्‍या कारण है?
    उत्‍तर – तेल का पृष्‍ठ तनाव जल की अपेक्षा कम होने के कारण
  10. प्रश्‍न – पेन्सिल का लैड होता है? उत्‍तर – ग्रेफाइट
  11. प्रश्‍न – सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन क्‍यों होता है?
    उत्‍तर – बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है।
  12. प्रश्‍न – लोलक घडि़याँ गर्मियों में सुस्‍त क्‍यों हो जाती है?
    उत्‍तर – लोलक की लम्‍बाई बढ़ जाने से उनका आवर्तकाल बढ़ जाता है जिससे घड़ी सुस्‍त हो जाती है।
  13. प्रश्‍न – ऊँचे स्‍थानों पर पानी 1000C से कम ताप पर क्‍यों उबलता है?
    उत्‍तर – क्‍योंकि वहाँ वायुमण्‍डलीय दाब कम होता है।
  14. प्रश्‍न – पीतल मिश्र धातु हैं? उत्‍तर – जस्‍ता और तांबा की
  15. प्रश्‍न – ‘गैसों के दाब’ ज्ञात करने वाला यंत्र क्‍या कहलाता है?
    उत्‍तर – मैनोमीटर
  16. प्रश्‍न – भाभा एटॉमिक रिसर्च सेन्‍टर ट्रॉम्‍बे में स्थित पाँचवे न्‍यूक्लियर रिएक्‍टर का क्‍या नाम है?
    उत्‍तर – ध्रुव
  17. प्रश्‍न – अग्‍नाशयी रस में पाया जाने वाला एन्‍जाइम ‘ट्रिप्सिन’, प्रोटीन या पेप्‍टोन को किसमें बदलता है?
    उत्‍तर – छोटे पेप्‍टाइड्स में
  18. प्रश्‍न – मनुष्‍य में ‘दाद'(Ring worm) रोग के रोगकारक कवक का नाम क्‍या है?
    उत्‍तर – माइक्रोस्‍पोरम(Microsporum)
  19. प्रश्‍न – ‘स्‍कर्वी’ नामक रोग किस विटामिन के अभाव में होता है?
    उत्‍तर – विटामिन सी
  20. प्रश्‍न – सबसे भारी धातु कौनसीहै?
    उत्‍तर – ओसमियम


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.

Important General Knowledge