IMG-LOGO
Home Uttarakhand gk, General Knowledge Question Answer

Uttarakhand gk, General Knowledge Question Answer

by BhartiyaExam - 08-Nov-2017 07:42 AM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

राज्य के किस नगर में 24 से 26 अक्टूबर तक अन्तर्राष्ट्रीय मत्स्य क्रीड़ा का आयोजन हुआ – पंचेश्वर
देहरादून की कौन सी महिला पहलवान को हाल ही में “लेडी सुलतान “का नाम मिला – नेहा तोमर उर्फ़ फरजाना
हाल ही में नंधौर सेंचुरी को उत्तराखण्ड का तीसरा टाइगर रिज़र्व बनाने की गयी –10 अक्टूबर 2016      General Knowledge Question Answer
उत्तराखण्ड नोगाँव के देवलांग मेले को राजकीय मेले का दर्जा हाल ही में किस दिन मिला – 8 अक्टूबर 2016
उत्तराखण्ड राज्य के किस धाम से हाल ही में टेली फिल्म रिलीज हुई थी – केदारनाथ
उत्तराखण्ड राज्य में हाल ही में PAC सप्ताह मनाया गया – 5 -12 अक्टूबर 2016
उत्तराखण्ड राज्य में हाल ही में जीव सप्ताह मनाया गया – 1 -7 अक्टूबर 2016
उत्तराखण्ड राज्य के किस स्थान से भारत पेरिस समझौते का अनुमोदन किया गया है  – देहरादून
उत्तराखण्ड राज्य ने हाल ही में कोन से देश की निजी कम्पनी के साथ टिहरी झील को विश्व पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए करार किया –सऊदी अरब
उत्तराखण्ड राज्य के किन  जिलो को गांव गंगा योजना में मदर डिस्ट्रिक्ट के रूप में विकसित किया जायेगा – रुद्रप्रयाग और चम्पावत      Gk Question Answer
उत्तराखण्ड राज्य के किस शहर में 20 अक्टूबर 2016 को 117 वर्ष बाद पहली इलेक्ट्रॉनिक रेल चली – देहरादून
उत्तराखण्ड राज्य का कौन शहर हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के सेव किड्स अभियान से जुड़ गया– देहरादून
उत्तराखण्ड राज्य के किस इतिहासकार का निधन 11 अक्टूबर को हुआ – डॉ राम सिंह
12 अक्टूबर को उत्तराखण्ड राज्य के किस पूर्व मुख्यमंत्री को युगांडा की सरक़ार ने उनकी राजधानी काम्पाला में मानवीय शिखर सम्मान सम्मानित किया  गया – रमेश पोखरियाल
उत्तराखण्ड राज्य के किस खिलाडी का ‘हाल ही में रणजी ट्रॉफी के लिए चयन हुआ –सौरव रावत
उत्तराखण्ड राज्य के किस कथाकार का निधन 12 अक्टूबर 2016 को भवाली में हुआ –दयांनद अनंत
उत्तराखण्ड राज्य के किस शहर में यूनेस्को सेन्टरों सम्मलेन है –देहरादून W I I में
उत्तराखण्ड राज्य में बद्रीनाथ के कपाट बंद होने की तिथि तय होती हैं- विजयदश्मी के दिन
उत्तराखण्ड राज्य के तीन बच्चो का नाम वीरता पुरस्कार के लिए शामिल किया गया –सुमित मंमगाई(देहरादून),बबिताजलाल(अल्मोड़ा),कनिका गुप्ता (उधमसिंह नगर )
उत्तराखण्ड राज्य में अंतर्राष्ट्रीयपीस प्राइज के लिए किस छात्रा को नामित किया गया है – अधिकता रौतेला
उत्तराखण्ड राज्य से मानसून 2016 विदा होने आधिकारिक घोषणा  हुई – 8 अक्टूबर 2016
2 अक्टूबर को उत्तराखण्ड से किस आंदोलन की अगुवाई पद्मश्री डॉ अनिल जोशी ने की –गांव बचाओ आंदोलन
उत्तराखण्ड के किस ब्लाक में भारत के वर्तमान रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर ने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति का अनावरण किसने किया – थैलीसैण ब्लाक
उत्तराखण्ड के  कौन से शहर से कृषक महोत्सव 2016 रवाना हुआ – हल्द्वानी
उत्तराखण्ड के  कौन सेस्थान से 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक खादी पर्यटन औध्योगिक किसान विकास मेले का आयोजन हुआ – नागनाथ पोखरी
उत्तराखण्ड राज्य में 11 अक्टूबर को किसकी अध्यक्षता में राज्य आयोग तथा नियोजन विभाग का अस्तित्व जारी रहेगा – मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह
कुमांऊँ विश्विद्यालय का नया कुलपति कौन है – प्रोफेसर नागेश्वर
उत्तराखण्ड राज्य का सर्वश्रेष्ठ न्युरोलोजिस्ट का अवार्ड दिया गया है – डॉ.सहोता (हल्द्वानी )
उत्तराखण्ड के कौन से खिलाड़ियों के नाम पर कोर्ट बनाने का फैसला किया गया है – महेन्द्र सिंह धोनी व वंदना कटारिया
उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने 25 अक्टूबर को कौन से पदार्थ की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाने का आदेश दिया–वाइटनर ,आयोडिक्स व फेवीक्विक
ऋषिकेश के किस पहलवान ने हरिद्वार में आयोजित नेशनल युथ गेम्स में सोने का पदक जीता –लाभांशु शर्मा
उत्तराखण्ड राज्य में किस नगर में 7 से 9 अक्टूबर 2016 को दुसरा आल इंडिया नेशनल यूथ गेम्स का आयोजन हुआ – हरिद्वार
उत्तराखण्ड राज्य में सरदार पटेल का जन्म दिवस किस रूप में मनाया गया – एकता दिवस
हाल ही में पंतनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिको ने किन किन फसलो से फीम वन और नेनो इमल्सन प्रोटीन तैयार की – रागी और मंडवा
उत्तराखण्ड के कौन से विश्व विश्वविद्यालय का 13 वा दीक्षांत समारोह 21 अक्टूबर को मनाया गया – कुमाऊँ विश्वविद्यालय
2017 को उत्तराखण्ड राज्य में किस ईयर के रूप में मनाया जायेगा – उत्तराखण्ड ट्रेक ऑफ़ द ईयर
हाल ही जारी हुए आंकड़ो में उत्तराखण्ड राज्य की प्रति व्यक्ति आय है – 1.73 लाख रूपये
उत्तराखण्ड राज्य में किस पर्व को हाल ही में महिला सम्मान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा का गई – कर्वाचौथ
उत्तराखण्ड में 18 अक्टूबर से 28 अकटूबर तक हिमान्य सरस मेला 2016  में हुआ – देहरादून
उत्तराखण्ड राज्य की कौन सी महिला हॉकी टीम की कप्तान है – वंदना कटारिया
ASSOCHAM के अनुसार 2016 में उत्तराखण्ड राज्य की विकास दर है – 16 .5 %
उत्तराखण्ड का EASE OF DOING BUISNESS में स्थान है – प्रथम स्थान
उत्तराखण्ड राज्य में हाल ही में प्रकाशित “एसिड लड़की पुस्तक” की लेखिका ” है – प्रतिभा ज्योति
रूपकुंड का रहस्य उजागर बताने वाले किस महान एथोपोलॉजिकल  का निधन अकटूबर 2016 में हुआ –डॉ आर एस नेगी
उत्तराखण्ड राज्य मे हाल ही में किस विश्वविद्यालय को अक्टूबर २०१६ में 100 वे अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन हुआ – पंतनगर विश्वविद्यालय
उत्तराखण्ड में किन स्थानों को वित्त मंत्रालय ने हाल मे बीज हब बनाने की योजना बनाई – पंतनगर व अल्मोड़ा


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.

Important General Knowledge