IMG-LOGO
Home ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 2 अप्रैल का दिन​

ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 2 अप्रैल का दिन​

by BhartiyaExam - 19-Nov-2017 02:33 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

2 अप्रॅल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1984 - स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा, मिशन सोयूज़ टी-11 के तहत अंतरिक्ष जाने वाले पहले भारतीय।
1989 - फिलिस्तीन मुक्ति संगठन के नेता यासर अराफात फिलिस्तीन के राष्ट्रपति बने।
1999 - मास्को में स्वतंत्र राष्ट्रों के राष्ट्रकुल (सीआईएस) की शिखर बैठक सम्पन्न।
2001 - नेपाल में माओवादी विद्रोहियों ने 35 पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी।
2007 - सोलोमन द्वीप में शक्तिशाली सुनामी।
2008 -
कर्नाटक में तीन चरणों में विधान सभा चुनाव कराने की घोषणा की गई। रामराव समिति ने रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में रक्षा तकनीकी आयोग गठित करने की सिफारिश की।
नेपाल में सत्तारूढ़ पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने चुनाव से पहले हुई हिंसा की जांच हेतू 10 सूत्री समझौते पर हस्ताक्षर किए। अमेरिका में हावर्ड विश्वविद्यालय से  हावर्ड बिजनेस स्कूल ने अंजली रैना को मुंबई स्थित अपने भारत अनुसंधान केन्द्र का कार्यकारी निदेशक बनाया।
2011- भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर आईसीसी विश्व कप, 2011 की ट्रॉफी अपने नाम की।
2 अप्रॅल को जन्मे व्यक्ति
1891 - टी. बी. कुन्हा, गोवा के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी
1902 - बड़े ग़ुलाम अली ख़ाँ शास्त्रीय गायक
1942 - रोशन सेठ- अभिनेता
1969 - अजय देवगन - भारतीय बॉलीवुड फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं।
2 अप्रॅल को हुए निधन
1720 - बालाजी विश्वनाथ, शाहू के सेनापति धनाजी जादव ने 1708 ई. में उसेराजस्व का क्लर नियुक्त किया था।
1825 - बन्धुल, बर्मा का एक प्रसिद्ध सेनापति था।
2 अप्रॅल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.

Important General Knowledge