IMG-LOGO
Home बैंकिंग सामान्य ज्ञान बैंक क्लर्क, पीओ हेतु

बैंकिंग सामान्य ज्ञान बैंक क्लर्क, पीओ हेतु

by BhartiyaExam - 24-Nov-2017 05:34 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

1. अंतरराष्ट्रीय व्यापार का प्रहरी किसे कहते है – अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष 
2. विश्व व्यापार संगठन कौन से सन मे अस्तित्व में आया? – 1 जनवरी, 1955 को 
3. राष्ट्रीय आवास विकास बैंक कौन से बैंक की  सहयोगी संस्था है? – भारतीय रिजर्व बैंक की 
4. भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के जिस अनुच्छेद में हैं वह है? अनुच्छेद 280 
5. बैंकों दवारा अपने रोकड़, शेष तथा कुल परिसम्पति के मध्य एक निश्चित अनुपात रखना क्या कहलाता हैं सांविधिक तरलता अनुपात (SLR)  
6. किसी  की मृत्यु के बाद उसकी सम्पति के हस्तांतरण पर लगाए जाने वाले कर क्या कहलाता हैं? एस्टेट डयूटी 
7. स्टॉक एक्सचेंज में व्यक्ति शेयरों की कीमत बढ़ाने की चाहते रखने वाले  क्या कहलाते हैं? –  तेजड़िया 
8. अंतरराष्ट्रीय बाजार में किसी मुद्रा की आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम होने वाली मुद्रा क्या कहलाती है? हार्ड करेंसी 
9. मानव विकास सूचकांक प्रतिवर्ष कौन तैयार किया करता है? संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा 
10. भारत में ग्रामीण साख सुलभ करने वाले संस्थानों की सबसे उचा संस्थान है? – नाबार्ड 
11. पूंजी निर्माण के तीन चरण बचत का सृजन, बचतों का संघटन, वास्तविक निवेश 
12. कोंकण रेल परियोजना किस साल शुरु की गई थी? – 1990 में 
13. 1955 में इम्पीरियल बैंक का राष्ट्रीयकरण कर कौन सा बैंक बनाया गया ? – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 
14. अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक को और किस नाम से जाना जाता है? –  विश्व बैंक 
15. बैंक दर किससे संबंधित है? – मौद्रिक नीति से 
16. भारत सरकार की बाजार से ऋण लेने की क्षमता रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित जिस अनुपात पर निर्भर करती है वह है? वैधानिक तरलता अनुपात 
17. CRISIL  का संक्षिप्त रूप है? क्रेडिट रेटिंग इन्फॉरमेंशन सर्विसेज ऑफ इंडिया लिमिटेड 
18. सार्क संस्कृति मंत्रियों की तीसरी मीटिंग किस शहर मे आयोजित की गई? नई दिल्ली 
19. कौन से दिन को केंद्र सरकार द्वारा अंत्योदय दिवस के रूप में घोषित किया गया है? – 25 सितंबर 
20. मेक इन इंडिया अभियान भारत मे किस लिए शुरू किया गया है? – विनिर्माण हब बनाने के लिए 
21. जी-20 शिखर सम्मेलन 2014 कहां आयोजित किया जाएगा? – ब्रिस्बेन 
22. भारतीय रेलवे बोर्ड के पुनर्गठन के लिए नियुक्त किए गए पैनल का नाम– विवेक देबरॉय पैनल 
23. सरस्वती सम्मान 2013 किस व्यक्ति को दिया गया था? – गोविंद मिश्र 
24. संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन 2014 किस देश मे आयोजित किया गया? – न्यूयॉर्क 
25. मिदोरी पुरस्कार कौन से क्षेत्र में मिलता है? जैव विविधता 
26. 2014 के ऑस्कर के लिए भारत देश की आधिकारिक प्रविष्टि कौन थे? लायर्स डाइस 
27. भारतीय नौसेना द्वारा बंद की जाने वाली आईएनएस सिंधुरक्षक क्या है।– पनडुब्बी 
28. परिसंचरण के ऑडिट ब्यूरो के अध्यक्ष के रूप में कौन नियुक्त हुए है? – अमित मैथ्यू 
29. हाल में कौन से भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक ने श्रीलंका में 150 वर्ष पूरे कर लिए हैं? एसबीआई 
30. बहुपक्षवाद पर स्वतंत्र आयोग के महासचिव किसे बनाया गया है? हरदीप सिंह पुरी 


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *