● भारत की पवित्र नदी है— गंगा
● बांग्लादेश में गंगा किस नाम से जानी जाती है— पद्मा
● गंगा व ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा का नाम है— मेघना
● भारत की जो नदी डेलटा बनाती है-- गंगा व ब्रह्मपुत्र
● सांगपो नदी कौन से राज्य से भारत में प्रवेश करती है— अरुणाचल प्रदेश
● तवा किस नदी की सहायक नदी है— नर्मदा
● कौन सी नदी को ‘बिहार का शोक’ कहते है— कोसी
● कौन सी नदी को ‘बगाल का शोक’ कहते है— दामोदर नदी
● केंद्र सरकार ने कौन सी नदी को राष्ट्रीय दर्जा देने की घोषणा की गई है— गंगा
● प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी है— गोदावरी
● भारत में बहने के अनुसार सबसे लंबी नदी है— गंगा
● कावेरी नदी गिरती है— बंगाल की खाड़ी में
● पंजाब के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण नदी— सिंधु
● कौन सी नदी पश्चिम मे बढकर अरब सागर मे गिरती है— नर्मदा
●कौन सी दो नदियो की लम्बाई एक समान है — सिंधु (2880 किमी) व ब्रह्मपुत्र (2900 किमी)
● कावेरी जल विवाद किन दो राज्यों के मध्य है— कर्नाटक और तमिलनाडु
● कौल सी नदी को वृहद् गंगा के नाम से जानी जाती है— गोदावरी
● अपना मार्ग बदलने के लिए कौन सी नदी विख्यात है--कोसी
● कपिल जलधारा प्रपात’ का निर्माण कौन सी नदी करती है— नर्मदा
● ओड़िशा का शोक’ किस नदी को कहा जाता है— ब्राह्मणी
● वैन व पैन गंगा किस नदी की सहायक नदी हैं— गोदावरी
● इंडोब्रह्मा क्या है….. —पौराणिक नदी
● किस नदी पर सबसे लंबा सड़क पुल है— गंगा
● जो नदी विश्व का सबसे बडा दवीप ‘मजुली’ बनाती है वह है— ब्रह्मपुत्र
● नर्मदा नदी का अधिकांश भाग किस राज्य में बहता है— मध्य प्रदेश
● नदिया जोड़ने की योजना किस शासन में प्रस्तातिव हुई— राजग सरकार
●रिफ्ट घाटी से होकर बरने वाली है — ताप्ती
●भारत व पाकिस्तान का समझोता किस नदी पर हुआ है — सिंधु
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Get all latest content delivered to your email a few times a month.