समसामयिकी खेल
लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए अगस्त महीने से जनवरी महीने तक का खेल से सम्बंधित महत्वपूर्ण घटनाक्रम यहाँ दिए जा रहे है .उम्मीद करता हूँ की परीक्षा में आप इससे लाभान्वित होंगे .
रियो ओलंपिक 2016
- 5 से 21 अगस्त 2016 तक ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में आयोजित किया गया .
- उद्घाटन समारोह में भारत के 123 खिलाड़ियों के दल का नेतृत्व निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने किया.
- भारत ने कुल 15 खेलों में 70 स्पर्धाओं में भाग लिया.
- इस ओलम्पिक में कोसोवो व दक्षिण सूडान ने पहली बार भाग लिया .कुल 206 देशों ने भाग लिया .
- इस ओलम्पिक का शुभंकर ‘विनिसियस’ था व इन खेलों का सूत्र वाक़्य (मोटो) ‘ए न्यू वर्ल्ड’था
- रियो ओलम्पिक में अमेरिका (567 खिलाड़ी) सबसे बड़ी टीम एवं तुवालु 1 खिलाड़ी सबसे छोटी टीम थी .
- नेपाल की 13 वर्षीय तैराक गौरिका सिंह रियो ओलम्पिक में भाग लेने वाले सबसे काम उम्र के खिलाड़ी थे .जबकि न्यूज़ीलैंड के 62 वर्षीय हॉर्स राइडिंग खिलाड़ी जुली ब्रागाम सर्वाधिक उम्र के खिलाड़ी थे .
- अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स 5 स्वर्ण व 1 रजत पदक के साथ पदक जितने में शीर्ष पर रहे .
- रियो ओलम्पिक में 46 स्वर्ण के साथ अमेरिका प्रथम ,27 स्वर्ण के साथ ब्रिटेन द्वितीय व 26 स्वर्ण के साथ चीन तृतीय स्थान पर रहा .
- रियो ओलम्पिक में भारत का स्थान 67 वां था .
- भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी ने महिला एकल के फाइनल में रजत पदक जीता.
- कुस्ती में महिला पहलवान साक्षी मालिक ने 58 की ग्रा के फ्री स्टाइल मुकाबले में किर्गिस्तान के एसुलु तिनिवेकोबा को हराकर कांस्य पदक जीता . मालिक हरियाणा के रोहतक की है .
- त्रिपुरा की दीपा करमाकर, 52 वर्षों के बाद ओलम्पिक की जिम्नास्टिक स्पर्धा में में फाइनल में पहुचने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट बनी.
रियो पैराओलंपिक 2016
- 7 से 18 सितम्बर 2016 के मध्य ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में 15 वे पैराओलंपिक खेलों का आयोजन संपन्न हुआ .
- 159 देशों के खिलाड़ियों ने कुल 22 खेलों में भाग लिया .
- चीन 107 स्वर्ण के साथ प्रथम , ब्रिटेन 64 स्वर्ण के साथ द्वितीय तथा यूक्रेन 41 स्वर्ण के साथ तृतीय स्थान पर रहा .
- भारत के 19 खिलाड़ियों के दल ने 5 खेल स्पर्धाओं में भाग लेते हुए 2 स्वर्ण , 1 रजत ,1 कांस्य के साथ पदक तालिका में 43 वे स्थान पर रहा .
टेनिस
ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट
संघई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट
- पुरुष एकल विजेता – एंडी मरे
- विएतनाम ओपन
- पुरुष एकल विजेता – जॉर्डन थॉमसन
- हांगकांग ओपन
- महिला एकल विजेता – कैरोलिन वोज्नियाकी
- चाइना ओपन
- पुरुष एकल विजेता – एंडी मरे
एथलेटिक्स
- राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप – 25 से 28 सितम्बर 2016 को लखनऊ में .मेरठ की अनु रानी ने जैवलिन थ्रो में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड 60 .01 मीटर बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता.
- पूर्वांचल हाफ मैराथन गोरखपुर में आयोजित किया गया था .
12 वें दक्षिण एशियाई खेल (सैग)- 2016
- इसका आयोजन असम की राजधानी गुवाहाटी व मेघालय की राजधानी शिलांग में किया गया .
- भारत 188 स्वर्ण के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रहा .
- इसमें सार्क के 8 देशों ने भाग लिया.
क्रिकेट
टी – 20 विश्व कप
- भारत में आयोजित पुरुष टी 20 विश्व कप में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर जीत लिया .
- महिला टी 20 विश्व कप भी वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत लिया .
भारत न्यूज़ीलैण्ड सीरीज
- भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए 5 एकदिवसीय मैचों के श्रृंखला में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 3 – 2 से हरा दिया . अमित मिश्र को मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया .
- भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 3 – 0 से हरा दिया . रविचंद्र आश्विन को मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब दिया गया .
भारत इंग्लैंड सीरीज
- भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत ने इंग्लैंड को 4 – 0 से हरा दिया .
- भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 3 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में भारत ने इंग्लैंड को 2 – 1 से हरा दिया .
दलीप ट्रॉफी
- इंडिया ब्लू ने इंडिया रेड को 355 रनों से हराकर दलीप ट्रॉफी जीत लिया . फाइनल में चेतेस्वर पुजारा को मैन ऑफ़ थे मैच घोषित किया गया .
हॉकी
चौथी एशियाई पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी , 2016 —
- कुआंतान (मलेशिया ) में आयोजित फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 3 – 2 से हराकर इस प्रतियोगिता का ख़िताब जीता.
36 वीं अखिल भारतीय के . डी. सिंह बाबु स्मारक प्रतियोगिता —
- ongc ने इंडियन आयल को हराकर 36 वीं अखिल भारतीय के . डी. सिंह बाबु स्मारक प्रतियोगिता जीत लिया .
अंडर 18 एशिया कप
- भारतीय हॉकी टीम ने बांग्लादेश को 5 -4 से हराकर अंडर 18 एशिया कप जीत लिया .
फुटबॉल
फीफा अंडर – 17 महिला विश्व कप
- 21 अक्टूबर 2016 को जॉर्डन में आयोजित फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप का ख़िताब उत्तरी कोरिया ने जापान को हराकर जीत लिया .
ब्रिक्स अंडर 17 फुटबॉल
- 15 अक्टूबर 2016 को गोवा में खेले गए ब्रिक्स अंडर 17 फुटबॉल कप के फाइनल में ब्राजील ने दक्षिण अफ्रीका को 5 – 1 से हराकर टूर्नामेंट का ख़िताब जीता . भारत इस प्रतियोगिता में 5 वें स्थान पर रहा .
सुब्रतो कप –
- 57 वें सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में लड़कियों का जूनियर अंडर 17 वर्ग का ख़िताब हरियाणा ने नागालैंड को हराकर जीत लिया .
- 128 वां डुरंड कप आर्मी ग्रीन ने जीत लिया .
- यूरो कप पुर्तगाल ने फ्रांस को हराकर जीत लिया .
कबड्डी
कबड्डी विश्व कप –
- 22 अक्टूबर 2016 को अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने ईरान को 38 -29 से हराकर कबड्डी विश्व कप जीत लिया.
- भारतीय टीम के कप्तान अनूप कुमार थे .
- इस विश्व कप में 12 देशों की टीम ने भाग लिया .
- इसका प्रतिक चिन्ह शेर की कलाकृति थी .
प्रो कबड्डी
- 31 जुलाई 2016 को पटना पायरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर प्रो कबड्डी चैंपियनशिप का ख़िताब जीत लिया .
दक्षिण एशियाई तैराकी चैंपियनशिप
- गुरुग्राम में खेली गई दक्षिण एशियाई तैराकी चैंपियनशिप में भारत 121 स्वर्ण पदक के साथ पदक तालिका में पहले स्थाल पर रहा .
गोल्फ
चेन्नई ओपन
- चेन्नई ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2016 का ख़िताब मुकेश कुमार ने जीता.
- कोरिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट – भारतीय गोल्फर गगनजीत ने कोरिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता.
फार्मूला वन
- यू एस ग्रा. प्री – विजेता लुइस हेमिल्टन
- जापान ग्रा. प्री.- विजेता मार्क मार्कुएज
- मलेशिया ग्रा. प्री. – विजेता डेनियन रिकियार्डो
- सिंगापुर ग्रा. प्री. – विजेता निको रोसबर्ग
- एशिया कार्टिंग चैंपियनशिप – विजेता शाहान अली मोहसिन
Previous
Next