1. 26 अप्रैल 2016 को आईपीएल के मैच में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली द्वारा रन बनाने पर निम्न में से किस क्रिकेटर का रिकॉर्ड टूट गया ?
a.क्रिस गेल
b.गौतम गंभीर
c.महेंद्र सिंह धोनी
d.इनमे से कोई नहीं
उत्तर: a. क्रिस गेल
2. जनवरी 2016 के दौरान हुए आतंकी हमले के कारण चर्चा में रहने वाला भारतीय वायुसेना (IAF) का एयरबेस कौन सा है ?
a) हलवारा
b) पठानकोट
c) ऊधमपुर
d) आदमपुर
ans b. पठानकोट
3.15-दिन के प्रायोगिक तौर पर किस तारीख से दिल्ली में वाहन-जनित प्रदूषण को घटाने के उद्देश्य से कारों के प्रयोग का ऑड-ईवेन फार्मूला (Odd-Even Formula) अपनाया गया था?
a) 31 दिसम्बर 2015
b) 25 दिसम्बर 2015
c) 1 जनवरी 2016
d) 12 जनवरी 2016
ans c. 1 जनवरी 2016
4. भारत के किस शहर में जनवरी 2016 के दौरान सम्पन्न हुए वर्ष 2015 के दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन कप (SAFF Cup 2015) का आयोजन किया गया था ?
a) तिरुवनंतपुरम
b) हैदराबाद
c) शिलांग
d) गोवा
ans a. तिरुवनंतपुरम
5.वह कौन सा राज्य है जहाँ जनवरी 2016 से मंदिरों में प्रवेश हेतू एक ड्रैस-कोड (Dress-Code) लागू किया गया ?
a) तमिलनाडु
b) आन्ध्र प्रदेश
c) केरल
d) सिक्किम
ans a. तमिलनाडु
6.जनवरी 2016 के दौरान केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के ढांचे में आमूलचूल परिवर्तन के लिए सुझाव प्रदान करने हेतू केन्द्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया?
a) राकेश ओमप्रकाश मेहरा
b) श्याम बेनेगल
c) विक्रम गोखले
d) सुभाष घई
ans b. श्याम बेनेगल
7. किस स्थान पर जनवरी 2016 के दौरान भारतीय विज्ञान कांग्रेस (Indian Science Congress) के 103वें संस्करण का आयोजन आयोजित किया गया?
a) मैसूर
b) कोलकाता
c) गांधीनगर
d) तिरुवनंतपुरम
ans a. मैसूर
8. जनवरी 2016 के दौरान दिवंगत होने वाले ए.बी. बर्द्धन (A.B. Bardhan) किस राजनीतिक दल संबंध रखते थे?
a) आरएसपी (RSP)
b) सीपीएम (CPM)
c) फॉर्वर्ड ब्लॉक (Forward Bloc)
d) सीपीआई (CPI)
ans d. सीपीआई
9. जनवरी 2016 में भारत ने दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन कप 2015 (SAFF Cup) के फाइनल में किस देश को पराजित कर यह खिताब सफलता से सातवीं बार जीत हासिल की ?
a) नेपाल
b) मालदीव
c) अफगानिस्तान
d) श्रीलंका
ans c. अफगानिस्तान
10. युवा खिलाड़ी प्रणव धनावडे (Pranav Dhanawade) कासम्बन्ध किस खेल से है? जो की जनवरी 2016 के दौरान प्रकाश में आये थे ?
a) टेनिस
b) फुटबॉल
c) स्क्वैश
d) क्रिकेट
ans d. क्रिकेट
11. इन में से कौन सा लेखक पुस्तक ‘द अनसीन इंदिरा गांधी’ से संबन्धित हैं?
A. डॉ के पी माथुर
B. डॉ आनंद मुखर्जी
C. आर के रंजन
D. प्रमोद वासुदेव
Answer: A. डॉ के पी माथुर
12. जून 2016 में कुल कितने लोगों को स्पेशल एसआइटी कोर्ट ने 14 वर्षों के बाद गुलबर्ग सोसाइटी हत्याकांड केस में दोषी करार दिया?
A. 12
B. 13
C. 24
D. 1
Answer: C. 24
13. जून 2016 के प्रथम सप्ताह में चर्चा में रहने वाले महाराष्ट्र के मंत्री जिनका नाम जमीन घोटाले में आया ?
A. राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे
B. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीश
C. उपरोक्त दोनों
D. दोनों में से कोई नहीं
Answer: A. राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे
14. भारत ने निम्न में से किस देश के साथ 2 जून 2016 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जिसका उद्देशय ऊर्जा सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना था ?
A. यूएई
B. कनाडा
C. इटली
D. अमेरिका
Answer: D. अमेरिका
15.भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा हड़प्पा संस्कृति को कितने वर्ष पुराना बताया गया है जिसके कारण पिछली अवधारणा समाप्त होती है?
A. 6000
B. 7000
C. 8000
D. 9000
Answer: C. 8000
16. 2 जून 2016 को पुलिस तथा दंगाइयों के साथ हुई झड़प में एक एसपी समेत लगभग 25 लोगों की मृत्यु हो गई? निम्नलिखित में से उत्तर- प्रदेश का कौन सा शहर है ?
A. गोरखपुर
B. वाराणसी
C. बरेली
D. मथुरा
Answer: D. मथुरा
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Get all latest content delivered to your email a few times a month.