IMG-LOGO
Home History gk in Hindi,General Knowledge Question Answer

History gk in Hindi,General Knowledge Question Answer

by BhartiyaExam - 08-Nov-2017 07:17 AM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

‘इंडियन एसोसिएशन’ की स्थापना करने वाला — सुरेंद्र नाथ बनर्जी
किस कांग्रेसी नेता को ‘भारत का महान वृद्ध व्यक्ति’ कहते है — दादाभाई नारौजी
भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम कब व किसके समय में पारित हुआ — 1904 ई., लॉर्ड कर्जन
भारतीय सिविल सेवा में चुने जाने वाला पहला भारतीय कौन था — सत्येंद्र नाथ टैगोर
‘हरमिट ऑफ शिमला’  कहते है — ए.ओ. ह्यूम
पहली बार किस भारतीय को ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित हुआ — दादाभाई नौरोजी
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली बार बैठक कहाँ हुई — मुंबई
‘भारतीय संघ’ के संस्थापक थे — सुरेंद्र नाथ बनर्जी
किसकी गिरफ्तारी के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में नया मोड़ आया — बाल गंगाधर तिलक
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली बैठक में लोगों ने भाग लिया — 72
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1905 ई. के बनारस अधिवेशन के अध्यक्ष थे — गोपाल कृष्ण गोखले
 कौन से कांग्रेस नेता नरमदलीय नेता नही थे — बाल गंगाधर तिलक को
बंगाल का विभाजन कब व किसने किया — 1905 ई., लॉर्ड कर्जन ने
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला मुस्लिम प्रेसीडेंट कौन था — बदरुद्दीन तैय्यब जी
ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमंस का चुनाव सर्वप्रथम कौन से भारतीय ने लड़ा — दादा भाई नौरोजी
भारतीय कांग्रेस के साथ इंडियन एसोशिएशन का विलय — 1883 में
‘ए नेशन इन द मेकिंग’ नामक पुस्तक लिखी — सुरेंद्र नाथ टैगोर ने
लैंड होल्डर्स सोसाइटी की स्थापना की — द्वारका नाथ टैगोर ने
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के 1905-1917 की अवधि कहलाती है — उग्रवादी चरण
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष  थीं — डॉ. ऐनी बेसेंट
‘गदर पार्टी’ के संस्थापक नेता थे — लाला हरदयाल
‘स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, मैं उसे लेकर रहूंगा’ किसके दवारा कहा गया — बाल गंगाधर तिलक
मार्ले-मिंटो रिफॉर्म्स किस साल मे हुआ — 1909 ई.

History gk in Hindi,General Knowledge Question Answer

भारतीय परिषद अधिनियम-1909 का सर्वग्राहय नाम है — मॉर्ले-मिंटो सुधार
भारत में गरमदलीय थे जो बाद में योगी व दार्शनिक बन गए — अरविंदो घोष
मैडम भीकाजी रुस्तम 1909 ई. में पेरिस में कौन-सा समाचार पत्र प्रकाशित किया — पैट्रियट
भारत में मुस्लिग लीग की स्थापना किस साल मे हुई — 1906 ई.
‘होमरूल आंदोलन’ का सूत्रपात किस साल मे हुआ — 1916 ई.
अखिल भारतीय होमरूल आंदोलन की प्रवर्तक कौन महिला थी — डॉ. ऐनी बेसेंट
बाल गंगाधर द्वारा आरंभ की गई पत्रिका थी — केसरी
भारत देश के इतिहास में 1911 का क्या महत्व है — राजधानी का कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरण
‘अनुशीलन समिति’ किससे संबंध रखती है — पी. के. मित्रा
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विभाजन हुआ — 1907 ई.
‘मुस्लिम लीग’ की स्थापना की — समीमुल्ला एवं आगा खाँ
‘स्वदेशी आंदोलन’ किस कारण शुरु हुआ — बंगाल विभाजन के विरोध में
बंगाल विभाजन के विरोध में विद्रोह का संचालन करने वाला कौन था — सुरेंद्र नाथ बनर्जी
‘लखनऊ समझौता’  हुआ — 1916 ई.
‘निष्क्रिय विरोध का सिद्धांत’  प्रतिपादित किया — अरविंद घोष
1906 ई. को कांग्रेस कलकत्ता अधिवेशन की अध्यक्षता की — दादा भाई नौरोजी
1908 ई. को बालगंगाधर तिलक को कितने वर्ष के लिए जेल जाना पडा — 6 वर्ष
बंगाल से बिहार कब अलग हुआ — 1912 ई.
‘राजनीति स्वतंत्रता की प्राण वायु है’ यह किसने कहा — अरविंद घोष
मुजफ्फरपुर में किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास किस साल हुआ — 1908 ई.
लॉर्ड हार्डिंग द्वारा बंगाल का विभाजन किस साल रद्द हुआ — 1911 ई.
1916 ई. में मुस्लिम लीग और कांग्रेस के मध्य समझौता कराने वाला कौन था — डॉ. ऐनी बेसेंट
अलीपुर बम कांड में अरविंद घोष का बचाव करने वाला वकील — सी. आर. दास
‘सूरत अधिवेशन’ किस साल हुआ — 1907 ई.
मोहम्मद अली जिन्ना को ‘हिंदू-मुस्लिम एकता का दूत’ कहने वाला कौन था— सरोजनी नायडू
‘गीता रहस्य’ नामक ग्रंथ किसने लिखा— बाल गंगाधर तिलक
‘कामागाटामारु’  था — कनाडा की यात्रा पर निकला जहाज
किस भारतीय आंदोलन का शीर्ष गीत ‘वंदे मातरम्’ था — स्वदेशी आंदोलन
‘अनुशीलन समिति’ थी — एक क्रांतिकारी संगठन
भारत में गरमदलीय आंदोलन का जनक कौन है — बाल गंगाधर तिलक
महाराष्ट्र में गणपति उत्सव का शुभारम्भ करने वाला — बाल गंगाधर तिलक
‘पंजाब केसरी’ किसे कहते है — लाला लाजपत राय
मुस्लिम लीग का पहला अध्यक्ष कौन था — आगा खाँ
गदर पार्टी की स्थापना कब की गई — 1913 में
महाराष्ट्र में होमरूल आंदोलन चलाने वाला कौन थे — बाल गंगाधर तिलक ने
महात्मा गाँधी ने सत्याग्रह क्रियाविधि सबसे पहले कहाँ प्रयुक्त की — चंपारण
सांडर्स की हत्या करने वाला कौन था — भगत सिंह
किस साल मे मुस्लिम लीग ने एक अलग राष्ट्र का संकल्प लिया — 1940 ई.
भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव कब पारित किया गया — 1942 ई.
1947 ई. के बाद किस राज्य को भारत संघ में सैनिक कार्रवाई के द्वारा बलपूर्वक मिला लिया — हैदराबाद
सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में ‘दिल्ली चलो’ का नारा किस साल मे दिया — 1945 ई.
‘असहयोग आंदोलन’  कब शुरु हुआ — 1920 ई.
असहयोग आंदोलन क्यों वापस ले लिया — चौरी-चौरा में हुई हिंसक घटना के कारण
जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ— 1919 ई., अमृतसर
‘रोलेट एक्ट’ पारित हुआ — 1919 ई.
गाँधी-इरविन समझौता किस साल हुआ — 1931 ई.
गाँधी-इरविन समझौता किससे संबंध रथता था — सविनय अवज्ञा आंदोलन
स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल थे — लॉर्ड माउंटबेटन
काकोरी ट्रेन डकैती के नायक थे — राम प्रसाद बिस्मिल
‘स्वराज दल’ की स्थापना करने वाला कौन था — मोतीलाल नेहरू और वी. आर. दास
साइमन कमीशन भारत कब आया — 1928 ई.
किस अधिनियम में भारत में पहली बार संघीय संरचना प्रस्तुित दी गई — 1935 का अधिनियम
23 फरवरी, 1942 ई. कोरॉयल इंडियन नेवी के विद्रोहियों को आत्मसमर्पण के लिए राजी करने वाला कौन था — सरदार पटेल एवं मोहम्मद अली जिन्ना
जलियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश देने वाला — जनरल ओ. डायर ने
महात्मा गाँधी को सबसे पहले ‘राष्ट्रपिता’ किसने कहा— सुभाष चंद्र बोस ने
15 अगस्त, 1947 ई. को भारत ने अपनी आजादी का पहला जश्न किस शहर मे मनाया था — कलकत्ता में
भारत व पाकिस्तान के बीच विभाजन किस योजना के तहत हुआ 
— माउंटबेटन योजना
महात्मा गाँधी की हत्या कब हुई और किसने की — 30 जनवरी, 1948 ई., नाथू रामगोडसे ने
स्वतंत्र भारत का पहला भारतीय गर्वनर जनरल था — सी. राजगोपालाचारी
गाँधी जी जिस गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने लंदन गए वह था — द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
असहयोग आंदोलन के शुरु होने के वक्त भारत का वासराय था — लॉर्ड चेम्सफोर्ड
‘इंडिया फॉर इंडियन’ नामक पुस्तक के लेखक — चितरंजन दास
जनरल डायर की हत्या करने वाले थे — ऊधम सिंह
‘भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी’ की शुरुआत कब हुई — 1921 ई.
 कितनी दूरी तय करके दांडी यात्रा में गाँधी जी ने  नमक कानून का विरोध किया— 385 किमी.
जलियांवाला कांड के वक्त भारत का वायसराय था — लॉर्ड चेम्सफोर्ड
‘लालकुर्ती’ के नाम से कौन जाना जाता है — खुदाई खिदमतगार
1919 ई. में पंजाब में हुए अत्याचारों के फलस्वरूप किसने ब्रिटिश सरकार से प्राप्त ‘सर’ की उपाधि वापस कर दी थी — रवींद्रनाथ टैगोर ने
‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन थे — जवाहर लाल नेहरू
स्वराज पार्टी की स्थापना किस शहर मे की गई — इलाहाबाद में
‘इंडियन लिबरल फेडरेशन’ की स्थापना करने वाला कौन था — 1932 ई., महात्मा गांधी
21 अक्टूबर, 1943 ई. को स्वतंत्र भारत की आजाद हिंद सरकार की घोषणा कहाँ हुई — सिंगापुर में
भारत छोड़ों आंदोलन के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री— चर्चिल
1947 ई. के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता करने वाले — डॉ. राजेंद्र प्रसाद
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1938 ई. का अधिवेशन किस स्थान पर हुआ — हरिपुरा
1927 ई. की बटलर कमेटी का उद्देश्य था — भारत सरकार व देशी राज्यों के बीच संबंध सुधारना
करो या मरो का नारा देने वाले कौन थे — महात्मा गाँधी
1931 ई. के कराची अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता करने वाले — सरदार वल्लभभाई पटेल
भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार का कारण — इसके सभी सदस्य अंग्रेज थे
कौन से आंदोलन में सरदार पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई — बादोली सत्याग्रह
भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव आलेख बनाने वाले कौन थे — महात्मा गाँधी
स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान साबरमती आश्रम किस शहर के समीप था — अहमदाबाद
किस सैनिक ने 1857 का विद्रोह शुरु किया — मंगल पांडे
1857 ई. का विद्रोह कहाँ से शुरु हुआ — बैरकपुर से
1857 ई. के विद्रोह में अपना बलिदान सबसे पहले देने वाले — मंगल पांडे
1857 के विद्रोह का कानुपर में नेतृत्व करने वाले कौन थे — नाना साहेब 
1857 ई. के विद्रोह की महत्वपूर्ण विशेषता थी — हिंदू-मुस्लिम एकता
1857 ई. के विद्रोह का मुख्य कारण था — चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग
बेगम हजरत महल ने किस जगह  पर 1857  विद्रोह का नेत्तृत्व किया — लखनऊ
1857 ई. के विद्रोह के वक्त भारत देश का गवर्नर जनरल कौन था — लॉर्ड कैनिंग
रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम— मणिकर्णिका
बिहार में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व करने वाले कौन थे — नेता कुँवर सिंह
नेता कुँवर सिंह की मृत्यु किस साल मे हुई — 9 मई, 1858 ई.
1857 ई. का विद्रोह देखने वाला उर्दू कवि था — मिर्जा गालिव
1857 ई. का आंदोलन किस कारण असफल हुआ — केंद्रीय संगठन की कमी तथा पूर्व योजना का ना होना
1857 ई. के विद्रोह को ‘षड़यंत्र’ की संज्ञा देने वाला कौन था — जेम्स आऊट्रम व डब्लू टेलर
इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाने वाला कौन था — लॉर्ड कैनिंग
‘गडकारी विद्रोह’ का केंद्र था — कोल्हापुर
 कौन से इतिहासकार ने 1857 ई. के विद्रोह को ‘स्वतंत्रता की पहली लड़ाई’ कहा— वी.डी. सावरकर
1857 ई. के विद्रोह की असफलता के पश्चात बहादुरशाह  को किस जगह पर निर्वासित किया गया — रंगून
किसकी वीरता से प्रभावित होकर अधिकारी ह्यूरोज ने कहा कि भारतीय क्रांतिकारियों में यह एक अकेली मर्द है — लक्ष्मीबाई
1857 ई. की क्रांति का चिन्ह क्या था — कमल व चपाती
‘1857 ई. का विद्रोह ब्रिटिश शासन को उखाड़ने के लिए भारतीय जनता की क्रांति है किसने कहा— कार्ल मार्क्स
इस विद्रोह के वक्त जगदीशपुर के राजा थे — कुँवर सिंह
मगंल पांडे को फाँसी कब हुई — 8 अप्रैल, 1857
संन्यासी विद्रोह का उल्लेख किस उपन्यास में है — ‘आनंद मठ’
किसने कहा  ‘कांग्रेस के लोग पदों के भूखे हैं’ — बांकिम चंद्र चटर्जी
1857 ई. के विद्रोह में दिल्ली में इसका नेतृत्व करने वाले — बहादुरशाह जफर ने
तात्यां टोपे का वास्तविक नाम — रामचंद्र पांडुरंग
दादाभाई नौरोजी किस समिति के स्थापक थे — भारतीय सुधार समिति
भारतीय सुधार समिति की स्थापना  हुई — 1857 में
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के 1885 से 1905 ई. की अवधि को कहा जाता है — उदारवादी चरण
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना — 1885 ई. मे हुई
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने की — डॉ. ए. ओ. ह्यूम द्वारा


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.

Important General Knowledge