● रुपए का सबसे पहले अवमूल्यन कब हुआ— 20 सितंबर, 1949
● दूसरी बार रुपए का अवमूल्यन किस साल हुआ— 6 जून, 1966
● रुपए का तीसरी बार अवमूल्यन किस साल हुआ— 1 जुलाई, 1991
● विदेशों में विदेशी बैंकों के साथ विदेशी मुद्रा के रुप में भारतीय बैंक जो खाता रखता उसे क्या कहते हैं— नोस्ट्रो एकाउंट्स
● भारत में मुद्रास्फीति की गणना किस आधार की जाती है— थोक मूल्य सूचकांक
● जिस स्थिति में मुद्रा के मूल्य में वृद्धि होती है तथा वस्तुओं एवं सेवाओं की कीमतों में गिरावट होती है वह स्थिती है— मुद्रा संकुचन या अवस्फीति
● 1950-51 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान कितना प्रतिशत होता था— 52.2 प्रतिशत
● रबी की फसलों की बुआई किस समय की जाती है — अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर
● खरीफ की फसलों की बुआई किस समय की जाती है— जून-जुलाई
● खरीफ की फसलों में कौन कौन सी फसले आती है— ज्वार, बाजरा, मक्का, तिल, मूँगफली, अरहर आदि
● जायद की फसलों को किस समय पैदा किया जाता है— मार्च से जुलाई के मध्य
● जायद फसले कौन कौन सी होती है— तरबूज, खरबूज, ककड़ी तथा पशुचारा
● व्यापारिक या नकदी फसलें कौन-सी कौन-सी होती हैं— कपास, गन्ना, तिलहन, चाय, जूट तथा तंबाकू
● भारत में सबसे जायादा मात्रा में खाद्यान्न का उत्पादन किसका होता है— चावल
● देश में कृषि मे कैसे उर्वरकों का सर्वाधिक उपयोग होता है— नाइट्रोजनी
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Get all latest content delivered to your email a few times a month.