क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के बारे में रोचक तथ्य-
1. रोनाल्डो का नाम अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट रोनाल्ड रीगन के नाम पर रखा. रोनाल्डो का पुरा नाम क्रिस्टीयानो रोनाल्डो डोस सैन्टोस अवीरो है.
2. Cristiano के पिता जोस डिनिस एवियरो सरकारी माली थे। पार्क और मैदानों की देखभाल करते थे।
3. रोनाल्डो के पिताजी की मौत ज्यादा एल्कोहल लेने की वजह से हुई, इसलिए रोनाल्डो एल्कोहल नहीं लेते.
4. पति के गुजरने के बाद रोनाल्डो की मां ने घरों में कुक व क्लीनर का काम करके अपने परिवार का पेट पाला।
5. रोनाल्डो ने अपना पहला मैच पुर्तगाल के स्पोर्टिंग लिस्बन क्लब के लिए 17 साल की उम्र में खेला. ये मैच स्पोर्टिंग और युनाइटेड के बीच मे था, और इस मैच में एलेक्स फर्ग्यूसन ने रोनाल्डो को देखने के बाद 17 मिलियन डॉलर चुकाकर युनाइटेड क्लब के लिए खरीद लिया।
6. रोनाल्डो ने अपना वजन जिम करके बढाया क्योंकि कम वजन से वे तेज दौड़ते थे जो उनके खेल के लिए अच्छा नहीं होता था.
7. रोनाल्डो के लिए 7 नंबर की जर्सी हमेशा लकी रही है।यह नंबर उनकी पहली पसंद नहीं था। 2002-03 में मैनचेस्टर युनाइटेड ज्वाइन करने के बाद उन्होंने 28 नंबर की जर्सी मांगी लेकिन जब उन्हें 7 नंबर की जर्सी दी गई तो वे चिंता में पड़ गए, क्योंकि यह नंबर क्लब के चर्चित खिलाड़ियों जॉनी बेरी, जॉर्ज बेस्ट, स्टीव कूपेल, ब्रायन रॉब्सन, एरिक कैंटोना और डेविड बेकहम की पहचान था। फिर बाद में 7 नंबर ही रोनाल्डो की भी पहचान बना।
8. रोनाल्डो सबसे महंगे फुटबाल खिलाडी है, रोनाल्डो ने 9 साल के बच्चे के कैंसर का इलाज कराया और हमेशा रक्तदान करते रहते है.
9. रोनाल्डो को उनके साथी खिलाड़ी और प्रशंसक ‘क्राई बेबी’ बुलाते हैं, पर यह निकनेम उन्हें उनकी मां डोलोरेस ऐवियरो ने दिया क्योंकि बचपन में वे बहुत गुस्सैल थे और मैच के मे टीम के साथियों द्वारा पास न देने पर रो देते थे।
10. रोनाल्डो के फ्री कीक की तेजी 130 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो की एक अपोलो 11 के रोकेट से चार गुना है.
11. रोनाल्डो का शरीर देखने मे एक फ़िल्मी माडल से भी ज्यादा स्लिम है.
12. रोनाल्डो प्रैक्टिस करते वक्त 23 हजार किलो वजन उठाते है, जो की 16 टोयटो कार के समान है.
13. रोनाल्डो जंप लगाते वक्त चीते से पांच गुना ज्यादा शक्ति लगाते है.
14. 14 साल की उम्र में रोनाल्डो को स्कूल से निकाल दिया क्योकि उसने अपने टीचर पर कुर्सी फेंकी थी।
15. रोनाल्डो की 15 साल की आयु मे हार्ट सर्जरी हुई थी. और डॉक्टर ने कहा था की उनका फुटबॉल करियर खतरे में है. लेकिन वह उससे जीतकर वह एक महान फुटबालर बने।
16. लंदन के एक होटल में एक युवती से रेप करने के आरोप मे रोनाल्डो को एक बार गिरफ्तार भी किया जा चुका है।हालांकि सबूत न होने के कारन स्कॉटलैंड यार्ड ने उन्हें जल्द ही छोड़ दिया था। एक महीने बाद सारे आरोप वापस भी ले लिए गए।
17. सर बॉबी चार्लटन, जिडान, मेराडोना, पेले की तरह रोनाल्डो का भी सपना है कि वो अपने देश को वर्ल्ड कप जीत कर दे।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Get all latest content delivered to your email a few times a month.