● वह भारतीय राज्य जिसका वित्तीय लेनदेन भारतीय रिजर्व बैंक से नहीं होता है— जम्मू-कश्मीर
● भारत में सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज किस शहर मे है— बांबे स्टॉक एक्सचेंज
● अर्थव्यवस्था में मुद्रा के तुल्य और कीमत स्तर के बीच का क्या संबंध है— प्रतिलोम
● स्टैगफ्लेशन की स्थिति कैसी होती है— गतिरोध और मुद्रास्फीति की
● आईएमएफ के अनुसार हर सदस्य को अपनी वैद्य मुद्रा का सममुल्य अमेरिकी डॉलर के रूप और अन्य किस मुद्रा में घोषित करना है— पाउंड स्टर्लिंग के रूप में
● योजना आयोग का गठन किस साल मे हुआ— 1950 ई.
● योजना आयोग का अध्यक्ष— प्रधानमंत्री होता है
● राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन किस साल मे हुआ— 1952 ई.
● भारत में पहली पंचवर्षीय योजना कब शुरु हुई— 1951 नई दिल्ली
● योजना अवकाश कितने समय तक रहा— 1966 से 1969 ई.
● भारत में वित्तीय वर्ष किस तारीख से प्रारंभ होता है— 1 अप्रैल
● भारत का केंद्रीय बैंक— रिजर्व बैंक
● एक रुपये का नोट जारी करने वाला कौन है— वित्त मंत्रालय
● पहला पूर्ण भारतीय बैंक— पंजाब नेशनल बैंक
● पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना किस साल मे हुई— 1894 ई.
● भारतीय इंपीरियल बैंक की स्थापना किस साल मे की गई— 1921 ई.
● सार्वजनिक बैंकों में सबसे बड़ा बैंक— भारतीय स्टेट बैंक
● भारत का पहला मोबाइल बैंक किस शहर मे है — खारगोन (मध्य प्रदेश)
● पहले ग्रामीण बैंक की स्थापना किस साल मे हुई— 2 अक्टूबर, 1975 ई.
● देश का पहला ग्रामीण बैंकै— प्रथम बैंक
● नाबार्ड बैंक का पूरा नाम— राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक
● कौन- बैंक दीर्घकालीन साख उपलब्ध कराता है— भूमि विकास बैंक
● भारतीय जीवन बीमा निगम का मुख्यालय किस शहर मे है— मुंबई
● सहकारी साख संगठन का शुभारंभ किस साल मे हुआ— 1904 ई.
● भारत का आयात- बैंक कौन-सा निर्यात है— ऐग्जिम बैंक
● भारत में रुपये का अवमूल्यन पहली बार किस साल मे हुआ— 1949 ई.
● वे कौन-से बैंक हैं जिन्होंने किसानों की अपने तक पहुंच आसान बनाने के लिए ‘किसान क्लब’ बनाए— क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
● भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना— 1956 में
● भारतीय मुद्रा को पूरा परिवर्तनीय कब बना— 1993-94 के केंद्रीय बजट में
● भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय किस शहर मे है— मुंबई
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Get all latest content delivered to your email a few times a month.