● कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति की शुरुआत कब हुई— 1966-67 (योजनावकाश के दौरान(
● चौथी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या रही— 1969-74
● चौथी पंचवर्षीययोजना किस पर आधारित थी— ओपन कनसिसटेंसी मॉडल पर
● ओपन कनसिसटेंसी मॉडल तैयार करने वाले कौन थे— अशोक रुद्र तथा एलन एस. मात्रे
● चौथी पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य— स्थिरता के साथ आर्थिक विकास और आत्मनिर्भरता की प्राप्ति
● 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण, एमआरटीपी अधिनियम तथा बफर स्टॉक की धारणा जिस योजना मे लागू हुई वह है— चौथी
● 14 बैंकों को राष्ट्रीयकरण किस साल मे हुआ— 1969
● ‘गरीबी हटाओ’ का नारा सबसे पहले किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया था— पाँचवीं
● पाँचवीं पंचवर्षीय योजना का काल— 1974-79
● पाँचवीं पंचवर्षीय योजना कब समाप्त हुई— 1978
● किस सरकार ने पाँचवीं पंचवर्षीय योजना को समय से 1 साल पहले ही समाप्त कर दिया— जनता पार्टी सरकार
● जनता पार्टी सरकार ने छठी पंचवर्षीय योजना को क्या नाम दिया— अनवरत योजना (Rolling Plan)
● रोलिंग प्लान को देश मे लागू करवाने का श्रेय किसे जाता है— डी.टी. लकड़ावाला
● जिस सरकार ने विकेंद्रित नियोजन की धारणा को लागू किया वह है— जनता पार्टी सरकार
● छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी— 1978-83
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Get all latest content delivered to your email a few times a month.