IMG-LOGO
Home भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी करेन्ट अफेयर 5

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी करेन्ट अफेयर 5

by BhartiyaExam - 24-Nov-2017 02:45 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

● भारत की कौन-सी पंचवर्षीय योजना समय से पहले समाप्त हो गई— तीसरी पंचवर्षीय योजना 


● ‘बैंकों का बैंक’ देश मे किस बैंक को कहा जाता हैभारतीय रिजर्व बैंक को 


● बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालय किस शहर मे हैहैदराबाद में 


● जो विदेशी मुद्रा शीघ्र देशांतरण की प्रवृत्ति की होती है उसे क्या कहते हैगरम मुद्रा 


● MCX-SX   है— एक स्टॉक एक्सचेंज 


● भारतीय रिजर्व बैंक ने नगद कोष अनुपात में कमी की तो इसका साख सृजन पर क्या प्रभाव होता है— वृद्धि होती है— 
● एक रुपए पर किसके हस्ताक्षर हैं— वित्त सचितव के 


● भूमिहीन कृषकों तथा श्रमिकों के रोजगार के लिए जो कार्यक्रम चलाया गया था वो कार्य था— R.L.E.G.P. 


● शून्य आधारित बजट जिस देश की देन हैं वो देश है— संयुक्त राज्य अमेरिका 


● भारत में सबसे पहले जिस राज्य में शून्य आधारित बजट तकनीक को अपनाया वह है— आंध्र प्रदेश में 


● देश में शून्य आधारित बजट प्रणाली जिस पंचवर्षीय योजना में लागू हुई वह है— सातवीं पंचवर्शीय योजना में 


● राजकोषीय घाटे और बजटीय घाटे का अंतर जिसके बराबर है वह है— सार्वजनिक ऋण के बराबर 


●पंचवर्षीय योजना का स्वरूप तैयार करने वाले थे— पी. सी. महालनोबिस ने 


●  कृषि उत्पादन की दृष्टि से सबसे अधिक कौन-सा योजनाकाल दशक सफल गया है— 1980 का दशक 

 


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Important General Knowledge