द्रव्य क्या है? – द्रव्य वह है जो स्थान घेरता है तथा इसमे भार होता है
ठोस (Solids)
– ठोस वह पदार्थ है जिसका आकार तथा आयतन निश्चित होता है
– द्रव्य वह अवस्था है जिसमें उसका आयतन निश्चित होता है परन्तु आकार निश्चित नही होता है
गैस (Gas)
– द्रव्य की वह अवस्था जिसमें उसका आयतन तथा आकार दोनों निश्चित नही होते
तत्व (Elements)
– समान तरह के परमाणुओ से बने हुए शुद्ध पदार्थ
– 115 तत्वों का
तत्व की एक साधारण व्याख्या है?
– वह पदार्थ जो न तोड़ा जा सकता है और ना ही दो या दो से अधिक पदार्थो से भौतिक या रासायनिक क्रियाओ कराकर नही बनाया जा सकता है
– तांबा, चांदी, हाइड्रोजन, कार्बन, नाइट्रोजन, सोना, लोहा, आदि
यौगिक (Compound)
– यौगिक दो या दो से अधिक तत्वों में रासायनिक संयोग से बने पदार्थ होते हैं
– नही
– भिन्न होते हैं
– निश्चित होता है
– जल
– शर्करा, लवण, एस्पिरीन, क्लोरोफॉर्म, एल्कोहॉल, ईथर, आदि
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Get all latest content delivered to your email a few times a month.