नौसेना में सहायक प्रमुख (संचार नेटवर्क ऑपरेशन) का पद किसने संभाला- रीयर एडमिरल जसजीत सिंह
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 18 नवम्बर 2015 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में कौन से विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी- स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग
कोल इंडिया लिमिटेड में कितने प्रतिशत प्रदत्तक इक्विटी पूंजी के विनिवेश को मंजूरी दी गई है- 10 प्रतिशत
रूस ने ईकेएस (टुंड्रा) प्रणाली के कौन से उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया था- कॉसमॉस 2510
भारत और कौन से देश के बीच पशु स्वा आयुष के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता हुआ है- वियतनाम
न्यूज़ीलैंड के किस प्रसिद्ध रग्बी खिलाड़ी का 40 वर्ष की आयु में निधन हो गया- जोना लोमू
कौन सा वह देश है जिसने नवम्बर 2015 को फेसबुक, वाट्सएप्प एवं वाइबर पर सुरक्षा कारणों से रोक लगाने की घोषणा की थी – बांग्लादेश
चीन का कौन से सुपर कंप्यूटर जिसको टॉप-500 सुपर कंप्यूटरों की सूची में पहला स्थान मिला है- तियान्हे-2
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मंत्रिमंडल ने नवम्बर 2015 को किस विधेयक को मंजूरी दी - दिल्ली जन लोकपाल विधेयक-2015
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर द्वारा शुरु किया गया राष्ट्रीय पैनल का नाम क्या था - भारतीय संसाधन पैनल
कौन से राज्य मे इंटेल इंडिया ने ‘एक कदम उन्नति की ओर’ की शुरुआत की थी – तेलंगाना
कौन से राज्य ने नवम्बर 2015 को 75 में से 50 जिलों को सूखा ग्रस्त घोषित कर दिया था – उत्तर प्रदेश
कौन सी संस्था ने इंटरनेट इन इंडिया 2015 की रिपोर्ट जारी की थी- आईएएमएआई
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 18 नवंबर 2015 को जिस न्यायमूर्ति को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया- टीएस ठाकुर
“प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ्रीडम 2015” कौन से देश में वितरित किए गए थे - संयुक्त राज्य अमेरिका
विमानन क्षेत्र की तीन कंपनियों को फ्यूल सरचार्ज फिक्सिंग मामले में किसने अर्थदंड दिया- सीसीआई
4 रेल लाइन परियोजनाओं मे 8351 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी किसने दी- मंत्रिमंडल
कैबिनेट केन्द्रीय विद्यालयों में अतिरिक्त भाषा पढ़ने के लिए के लिए किस भाषा को मंजूरी मिली- जर्मन
राष्ट्रपति ने सार्क देशों को क्या सलाह दी -अतीत के विभाजनों को पीछे छोड़ साझा भविष्ये की ओर निहारें
भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कौन कौन से पुरस्कार प्रदान किए- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Get all latest content delivered to your email a few times a month.