IMG-LOGO
Home भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी करेन्ट अफेयर 2

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी करेन्ट अफेयर 2

by BhartiyaExam - 24-Nov-2017 02:43 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

● आर्थिक नियोजन से संबंधित बंबई योजना किस साल मे  सामने आई— जनवरी 1944 

● बंबई योजना कितने वर्षीय योजना थी— 15 

● मूलतः साम्यवादी सिद्धांतों पर आधारित जन योजना का सृजन करने वाले कौन थे थाएम. एन. राय 

● 10 वर्षीय जन योजना को किस साल मे  प्रस्तुत किया गया— 1944 

● गांधीजी के आर्थिक दर्शन पर आधारित गांधीवादी योजना को किस साल  प्रस्तुत किया गया— अप्रैल 1944

● गांधीवादी योजना का सृजन करने वाले थे— मन्नारायण 

● स्वतंत्र भारत की पहली औद्योगिक नीति किस साल घोषित की गई थी— 1948 

● अहिंसात्मक ढंग से शोषण विहीन समाज का स्थापन मुख्य उद्देश्य वाली सर्वोदय योजना का प्रकाशन किस साल किया गया— 30 जनवरी, 1950 

● सर्वोदय योजना का विकास करने वाले कौन थेजय प्रकाश नारायण 

● कोलंबों योजना की अवधि— 1951 से 1957 

● योजना आयोग कैसी की संस्था हैअर्द्ध संवैधानिक राजनीतिक संस्था 

● पहली पंचवर्षीय योजना कैसे मॉडल पर आधारित थीडोमर संवद्धि मॉडल 

● पहले पंचवर्षीय योजना की समयावधि बताईए— 1951-56

● दुसरी पंचवर्षीय योजना का समय क्या था— 1956-61 

● दुसरी पंचवर्षीय योजना जिस मॉडल पर आधारित थीं वह था— पी. सी. महालनोबिस मॉडल 

● दुसरी पंचवर्षीय योजना - इस्पात संयंत्रों की स्थापना हुई— राउरकेला (ओड़िशा), भिलाई (छत्तीसगढ़) व दुर्गापुर (. बंगाल) 

● इंटीग्रल कोच फैक्टरी तथा चितरंजन लोकोमोटिव्स की योजना के दौरान बनाई गई— द्वितीय पंचवर्षीय योजना 

● तीसरी पंचवर्षीय योजना की अवधि रही— 1961-66 

● तीसरी पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य— अर्थव्यवस्था को स्वावलंबी एवं स्व स्फूर्त बनाना 

●जिस पंचवर्षीय योजना की विफलता के कारण तीन वर्ष तक योजना अवकाश रहा वह थी— तीसरी पंचवर्षीय योजना 

● वार्षिक योजनाएं किस साल में लागू की गईं— 1966-69 

● जिस पंचवर्षीय योजना मे कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति की शुरुआत हुई वह थी— किसी भी योजना के दौरान नही 


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Important General Knowledge