● रिजर्व बैंक नोट मुद्रण (प्रा.) लि. की स्थापना किस साल मे की गई— 3 फरवरी, 1995
● उस दर को जिस पर केंद्रीय बैंक प्रथम श्रेणी तथा अनुमोदित हुंडियों का जमानत के आधार पर देश में वाणिज्यिक बैंकों को ऋण देता है उसे कहते है— बैंक दर
● प्रत्येक बैंकों को अपनी जमा का एक निश्चित अंश भारतीय रिजर्व बैंक के पास नकद रूप में रखना जरुरी है, उसे कहते हैं— नकद आरक्षित अनुपात
● राष्ट्रीय साख परिषद की स्थापना कि साल मे की गई— 22 दिसबंबर, 1977
● भारतीय ऋण गारंटी निगम की स्थापना किस साल मे की गई— 1971
● भारतीय ऋण गांरटी निमग का नाम बदलकर जमाराशि बीमा एंव ऋंण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) किस साल मे किया गया— 1978
● भारतीय रिजर्व बैंक ने बचत बैंक खातों पर ब्याज दरों का विनियमन किस साल मे समाप्त किया— 25 अक्टूबर, 2011
● भारतीय स्टेट बैंक के कितने सहयोगी बैंक वर्तमान में हैं— पाँच
● भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंको के नाम हैं— स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ इंदौर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला व स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
● भारतीय स्टेट बैंक के कौन से सहयोगी बैंकों के उसमें मिला दिया गया है— स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र और स्टेट बैंक ऑफ इंदौर
● नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फड्स ट्रांसफर देश में किस साल मे शुरु की गई— अक्टूबर, 2005
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Get all latest content delivered to your email a few times a month.