IMG-LOGO
Home हिन्दी में General Knowledge के 50 प्रश्न एवं उत्तर

हिन्दी में General Knowledge के 50 प्रश्न एवं उत्तर

by BhartiyaExam - 19-Nov-2017 02:01 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

प्रश्न (1)  भूदान आंदोलन के प्रवर्तक का नाम था ?
उत्तर :- बिनोवा भावे ।

प्रश्न (2)  आनंद वन की स्थापना करने वाले का नाम था ?
उत्तर :- बाबा आम्टे ।

प्रश्न (3)  लोकसभा का प्रथम आम चुनाव किस साल हुआ था ?
उत्तर :- 1952 ।

प्रश्न (4)  अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस कब होता है ?
उत्तर :- 10 दिसंबर ।

प्रश्न (5)  किस शासक ने सबसे पहले लोक निर्माण विभाग की स्थापना की थी?
उत्तर :- फिरोजशाह तुगलक ।

प्रश्न (6)  सरस्वती सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
उत्तर :- साहित्य के क्षेत्र में ।

प्रश्न (7)  किसी परमाणु का रासायनिक व्यवहार किस पर निर्भर करता है ?
उत्तर :- न्यूक्लियस के गिर्द घूम रहे इलेक्ट्रानों की संख्या ।

प्रश्न (8)  उपराष्ट्रपति अपने मत का प्रयोग करता है ?
उत्तर :- मतों के बराबर रहने की स्थिति में ।

प्रश्न (9)  मैन ऑफ डेस्टिनी किसे कहते है ?
उत्तर :- नेपोलियन बोनापार्ट ।

प्रश्न (10)  संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा है ?
उत्तर :- अनुच्छेद-110

प्रश्न (11)  गुजरात का जनक किसके कहा जाता है ?
उत्तर :- रविशंकर महाराज ।

प्रश्न (12)  गुप्तकालीन स्वर्ण और रजत सिक्के किन सिक्कों पर आधारित थे ?
उत्तर :- कुषाण और शकों के ।

प्रश्न (13)  जीण माता मंदिर कहां है ?
उत्तर :- सीकर (राजस्थान) ।

प्रश्न (14)  भरतपुर का संबंध कौन से राजघराने से है ?
उत्तर :- जाट ।

प्रश्न (15)  बिष्नोई समाज के संस्थापक ?
उत्तर :- जम्भोजी ।

प्रश्न (16)  भारत में श्‍वेतपत्र का प्रकाशन किस संस्‍था दवारा किया जाता है ?
उत्तर :- केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन ।

प्रश्न (17)  भारत में ‘गरीबी हटाओ’ का नारा कौन सी पंचवर्षीय योजना के दौरान दिया गया था ?
उत्तर :- पांचवीं पंचवर्षीय योजना में ।

प्रश्न (18)  भारतीय रिजर्व बैंक की स्‍थापना कब की गई थी ?
उत्तर :- सन् 1935 में ।

प्रश्न (19)  शरीर का कौन सा अंग रक्त बैंक कहलाता हैं ?
उत्तर :- प्लीहा ।

प्रश्न (20)  बाल विवाह की प्रथा कब आरंभ हुई ?
उत्तर :- गुप्त काल में ।

प्रश्न (21)  भारत में पंचायती राज से संबंधित 73वां संशोधन अधिनियम किस साल लागू हुआ ?
उत्तर :- 24 अप्रैल, 1994

प्रश्न (22) सबसे बड़ा जनजातीय समुदाय है ?
उत्तर :- भील ।

प्रश्न (23)  संसद की जिस वित्तीय समिति में राज्य सभा का कोई भी प्रतिनिधित्व नहीं होता वह है ?
उत्तर :- प्राक्कलन समिति ।

प्रश्न (24)  राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितने समय के लिए होता है ?
उत्तर :- छह वर्ष ।

प्रश्न (25)  जम्‍मू कश्‍मीर का संविधान किस साल मे लागू हुआ ?
उत्तर :- 26 जनवरी, 1957

प्रश्न (26)  जिस शासक ने भू-माप के लिए सिकंदरीगज शुरू किया वह है ?
उत्तर :- सिकंदर लौदी ।

प्रश्न (27)  भारत सरकार का वो पदाधिकारी जो संसद के किसी भी सदन की कार्यवाही में हिस्सा ले सकता है ?
उत्तर :- महान्‍यायवादी (एटार्नी जनरल) ।

प्रश्न (28)  नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स किस शहर मे स्थित है ?
उत्तर :- पटियाला ।

प्रश्न (29)  ‘विल्स ट्राफी’ किस खेल से जुडी है ?
उत्तर :- क्रिकेट ।

प्रश्न (30)  रामानुज के अनुयायियों को क्या कहा जाता है ?
उत्तर :- वैष्णव ।

प्रश्न (31)  दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार ने किस साल शुरू किया ?
उत्तर :- 1969

प्रश्न (32)  इंडियन सिक्योरिटी प्रेस किस शहर मे है ?
उत्तर :- नासिक रोड, पुणे ।

प्रश्न (33)  शतरंज विश्व कप किस समय अंतराल से आयोजित होता है ?
उत्तर :- दो साल बाद ।

प्रश्न (34)  राष्‍ट्रीय आवास बैंक किस बैंक का नियन्त्रित उपक्रम है ?
उत्तर :- भारतीय रिजर्व बैंक का ।

प्रश्न (35)  संयुक्त राष्ट्र संघ का महासचिव बनने वाला पहला अफ्रीकी का नाम था?
उत्तर :- कोफी अन्नान ।

प्रश्न (36)  बनी – ठनी पेन्टिंग शैली भारत के किस शहर से है ?
उत्तर :- किशनगढ़ ।

प्रश्न (37)  न्याय दर्शन के संस्थापक?
उत्तर :- महर्षि गौतम ।

प्रश्न (38)  संविधान का ‘हृदय और आत्मा’ डॉ. बी.आर.अम्बेडकर ने किसको बताया था ?
उत्तर :- सांविधानिक उपचारों का अधिकार ।

प्रश्न (39)  किस वायु प्रदुषण के कारण “अम्ल वर्षा” होती है ?
उत्तर :- नाइट्रस आक्साइड एवं सल्फर डाई-आक्साइड ।

प्रश्न (40)  हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने में कौन सी गैस का प्रयोग होता है ?
उत्तर :- एसिटिलीन ।

प्रश्न (41)  भारत में “गोल्डन हेंड-शेक योजना” किससे जुडी है ?
उत्तर :- स्वेच्छिक सेवा निवृति से ।

प्रश्न (42)  लोकसभा में “शून्यकाल” की अवधि अधिकतम कितनी है ?
उत्तर :- एक घंटा ।

प्रश्न (43)  कांग्रेस के किस अधिवेशन में “सविनय अवज्ञा आन्दोलन” के शुरूआत करने का निर्णय लिया?
उत्तर :- लाहौर अधिवेशन ।

प्रश्न (44)  राजस्थान का राज्य पशु है ?
उत्तर :- ऊंट ।

प्रश्न (45)  कविगुरु के नाम से किस व्यक्ति को जाना जाता है ?
उत्तर :- रवींद्र नाथ ठाकुर ।

प्रश्न (46)  भारत का शेक्सपियर किस व्यक्ति को कहा जाता है ?
उत्तर :- महाकवी कालिदास ।

प्रश्न (47)  भारत में गाँधी जी के “दांडी मार्च” की तुलना नेपोलियन की पेरिस यात्रा से करने वाला कौन था?
उत्तर :- सुभाष चन्द्र बोस ।

प्रश्न (48) गाँधी जी ने एकमात्र कांग्रेस के कौन से अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?
उत्तर :- बेलगांव 1924

प्रश्न (49)  भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची का संबंध किस से है ?
उत्तर :- भाषाओं के साथ ।

प्रश्न (50)  1857 के विद्रोह में वह कौन सा नेता था जिसने स्वयं को बहादुर शाह का गवर्नर घोषित किया था ?
उत्तर :- नाना साहिब ।

 


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.