प्रश्न (1) किसके कारण बर्फ पर चलना कठिन होता है?
उत्तर: घर्षण के ।
प्रश्न (2) ‘साइलेंट वैली’ कहा है?
उत्तर: केरल में ।
प्रश्न (3) प्रेस की स्वतंत्रता कौन से अनुच्छेद में वर्णित है?
उत्तर: अनुच्छेद 19 (1)
प्रश्न (4) बौहें का ‘तांबो मठ’ किन से राज्य में हैं?
उत्तर: हिमाचल प्रदेश में ।
प्रश्न (5) बायो गैस मे कितने प्रतिशत मिथेन होती है?
उत्तर: 65%.
प्रश्न (6) सौरमंडल की खोज किस व्यक्ति ने की?
उत्तर: कॉपरनिकस ने ।
प्रश्न (7) भारत में बना पहला उपग्रह प्रक्षेपण वाहन था?
उत्तर: एस.एल.वी.- 3
प्रश्न (8) प्रतिहार वंश का सबसे ज्यादा प्रतापी एवं महान शासक था?
उत्तर: मिहिर भोज ।
प्रश्न (9) सांची का स्तूप किसने बनवाया?
उत्तर: अशोक ने ।
प्रश्न (10) ‘विदेशी राज चाहे कितना अच्छा क्यों न हो, स्वदेशी राज की तुलना में कभी अच्छा नहीं हो सकता’’ कहने वाला कौन था?
उत्तर: दयानंद सरस्वती ने ।
प्रश्न (11) ‘उगादी उत्सव’ कहा मनाया जाता है?
उत्तर: कर्नाटक में ।
प्रश्न (12) ‘मेडोना’ किसकी चित्रवमति है?
उत्तर: राफेल (इटली) की ।
प्रश्न (13) कौन-सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था, जिसका उलेमाओं दवारा विरोध किया गया?
उत्तर: अलाउद्दीन खिलजी ।
प्रश्न (14) ‘पुरंदर की संधि’1665 ई. में किस किस के मध्य हुई?
उत्तर: जयसिंह और शिवाजी के मध्य ।
प्रश्न (15) ‘‘वंदना के इन स्वरों में एक स्वर मेरा मिला लो’ काव्य पंक्ति किस कवि ने रची है?
उत्तर: सोहनलाल द्विवेदी द्वारा ।
प्रश्न (16) नासा टेलिस्कोप ‘केप्लर मिशन’ का प्रक्षेपण किस सन मे किया गया?
उत्तर: 7 मार्च, 2009 को ।
प्रश्न (17) भारत का अंतिम वायसराय था?
उत्तर: लॉर्ड माउंटबेटन ।
प्रश्न (18) संविधान सभा ने संविधान को कब पारित किया?
उत्तर: 26 नवम्बर, 1949 को ।
प्रश्न (19) विधि के समक्ष समानता कौन से अनुच्छेद के तहत वर्णित है?
उत्तर: अनु. 14
प्रश्न (20) शिवाजी ने कौन सी भाषा को राजभाषा बनाया था?
उत्तर: मराठी को ।
प्रश्न (21) महाद्वीपीय जल विभाजक के रूप में कौन-सा पर्वत जाना जाता है?
उत्तर: रॉकी ।
प्रश्न (22) ‘दीनबन्धु सार्वजनिक सभा’ की स्थापना 1884 ई. में किसके दवारा की गई?
उत्तर: ज्योतिबा फुले ।
प्रश्न (23) ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ कब होता है?
उत्तर: 9 जनवरी को ।
प्रश्न (24) आधुनिक राजनीतिक दर्शन के जनक कौन है?
उत्तर: मैक्यावेली को ।
प्रश्न (25) रसायनों की मांग आपूर्ति के लिए कौन-सा बंदरगाह बनाया गया है?
उत्तर: दाहेज ।
प्रश्न (26) भारत की जिस पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गयी थी वह है?
उत्तर: द्वितीय पंचवर्षीय योजना में ।
प्रश्न (27) ‘आर्य समाज’ की स्थापना कब की गई?
उत्तर: 1875 ई. में ।
प्रश्न (28) लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता कौन से अनुच्छेद में प्रदान की गई है?
उत्तर: अनु. 16
प्रश्न (29) सौरमंडल का सबसे छोटा उपग्रह है?
उत्तर: डीमोस ।
प्रश्न (30) तृतीय पंचवर्षीय योजना का समय था?
उत्तर: 1961-1966 ई. को ।
प्रश्न (31) किस वायसराय के समय में भारत में संविधान सभा का गठित हुई?
उत्तर: लॉर्ड वेवेल के ।
प्रश्न (32) चिड़िया का आकाश में उड़ना न्यूटन के किस नियम से सम्बंध रखता है?
उत्तर: गति के तृतीय नियम से ।
प्रश्न (33) संविधान सभा के झंडा समिति के अध्यक्ष थे?
उत्तर: जे. बी. कृपलानी ।
प्रश्न (34) लोहा एवं गंधक का मिश्रण कैसा मिश्रण है?
उत्तर: असमांग मिश्रण ।
प्रश्न (35) जनगणना की तर्ज पर मृत्यु की गणना वाला पहला राज्य है?
उत्तर: कर्नाटक ।
प्रश्न (36) भारत के पहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री कौन व्यक्ति थे?
उत्तर: गुलजारी लाल नंदा ।
प्रश्न (37) किसानों का पूर्ण समर्थन करने वाले ‘हिंदू पेट्रिएट‘ के संपादक?
उत्तर: हरीशचंद्र मुखर्जी ।
प्रश्न (38) बेरिंग जलडमरुमध्य किन दो देशों के बीच मे है?
उत्तर: अमेरिका एवं रूस ।
प्रश्न (39) ‘कारगिल विजय दिवस’ किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर: 26 जुलाई को ।
प्रश्न (40) लोहे पर जंग लगना किसका एक उदाहरण है?
उत्तर: ऑक्सीकरण का ।
प्रश्न (41) मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता किसके दवारा की करता है?
उत्तर: प्रधानमंत्री ।
प्रश्न (42) कोटोपैक्सी पर्वत किस देश में है?
उत्तर: इक्वेडोर में ।
प्रश्न (43) एक कोशिकीय जीवों का अध्ययन सबसे पहले कौन से वैज्ञानिक ने किया?
उत्तर: ल्यूवेनहॉक ने ।
प्रश्न (44) सेब का खाने योग्य भाग को क्या कहते है?
उत्तर: गुद्देदार पुष्पासन ।
प्रश्न (45) न्यूनट की गति का पहला नियम है?
उत्तर: जड़त्व का नियम ।
प्रश्न (46) ‘मोनालिसा’ नामक चित्र की रचना करने वाला?
उत्तर: लियोनार्दो द विंसी ने ।
प्रश्न (47) ‘मिथिला पेंटिंग’ जिस राज्य की प्रसिह् चित्रकला शैली है वह है?
उत्तर: बिहार की ।
प्रश्न (48) संविधान सभा के प्रारूप समिति में सदस्य थे?
उत्तर: सात ।
प्रश्न (49) सबसे छोटा कोशिकीय अंग है?
उत्तर: राइबोसोम ।
प्रश्न (50) रेबीज का टीका बनाया?
उत्तर: लुई पाश्चर ने ।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Get all latest content delivered to your email a few times a month.