IMG-LOGO
Home भारत का भूगोल,भारत के खनिज संसाधन

भारत का भूगोल,भारत के खनिज संसाधन

by BhartiyaExam - 19-Nov-2017 01:03 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

1. भारत में सबसे पहले 1774 ई. में कोयला उत्खनन कौन से स्थान पर किया गया? [PPSC]
(A) झरिया (B) रानीगंज (C) गिरिडीह (D) कर्णपुरा (Ans : B)

2. सिंहभूम (झारखण्ड) कौन सी धातु के लिए प्रसिद्ध है? [SSC Grad.]
(A) कोयला (B) लोहा (C) ताँबा (D) ऐलुमिनियम (Ans : C)

3. भारत मे गंधक (सल्फर) के उत्पादन में कौन-सा राज्य आगे हैं? [UPSC]
(A) असम (B) महाराष्ट्र (C) पंजाब (D) तमिलनाडु (Ans : B)

4. बड़ौदरा क्षेत्र की मोतीपुरा खान से कौन-सा पत्थर निकाला जाता है? [MP Police]
(A) लाल संगमरमर (B) काला संगमरमर (C) सफेद संगमरमर (D) इनमें से सभी (Ans : C)

5. कौन-सा राज्य मुख्य कोयला उत्पादक नहीं है? [RRB]
(A) छत्तीसगढ़ (B) प. बंगाल (C) महाराष्ट्र (D) राजस्थान (Ans : D)

6. निम्न मे से भारत में बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है? [SSC]
(A) केरल (B) ओडिसा (C) मध्य प्रदेश (D) झारखण्ड (Ans : B)

7. कौन से जिलों में से किसी एक में हाल मे हीरायुक्त किम्बरलाइट के वृहत भण्डार पाए गए हैं? [SSC Grad.]
(A) होशंगाबाद (B) रायपुर (C) सम्बलपुर (D) वारंगल (Ans : B)

8. उत्तम किस्म के लौह-अयस्क की प्राप्ति कहाँ से होती है? [LIC (ADO)]
(A) जादूगोड़ा से (B) बैलाडीला से (C) लोहरदगा से (D) अभ्रकी पहाड़ी से (Ans : B)

9. झरिया कौन से खनिज उत्पादन के लिए भारत में विख्यात है? [Force]
(A) लोहा (B) कोयला (C) अभ्रक (D) ताँबा (Ans : B)

10. कर्नाटक में स्थित बाबा बूदन की पहाड़ियाँ किस खनिज के उत्खनन के लिए विख्यात है? [B.Ed.]
(A) यूरेनियम (B) लौह-अयस्क (C) बॉक्साइट (D) मैंगनीज (Ans : B)

11. सोने की सबसे ज्यादा मात्रा उत्पादित करने वाला राज्य है? [SSC]
(A) कर्नाटक (B) आन्ध्र प्रदेश (C) झारखण्ड (D) छत्तीसगढ़ (Ans : A)

12. भारत डाननामाइट लिमिटेड केन्द्र किस शहर मे है? [BPSC (Pre)]
(A) कोलकाता (B) हैदराबाद (C) चेन्नई (D) दिल्ली (Ans : B)

13. किसकी खोज के लिए आन्ध्र प्रदेश का तुमलापल्ली संसार के मानचित्र पर आ गया है? [SSC CPO (SI)]
(A) सबसे बड़ी कोयला खानें (B) सबसे बड़ी अभ्रक (माइका) खानें 
(C) सबसे बड़ी टंग्स्टन खानें (D) सबसे बड़ी यूरेनियम खानें (Ans : D)

14. खेतड़ी क्यो प्रसिद्ध है? [RRB]
(A) सोना (B) ताँबा (C) एल्युमिनियम (D) उर्वरक (Ans : B)

15. बैलाडिला क्यो प्रसिद्ध है? [RRB]
(A) बॉक्साइट (B) लौह-अयस्क (C) ताँबा (D) कोयला (Ans : B)

16. निम्न मे से झरिया कोयला की खानें किस राज्य में है? [RRB]
(A) आन्ध्र प्रदेश (B) पश्चिम बंगाल (C) झारखण्ड (D) ओडिसा (Ans : C)

17. निम्न मे से भारत में यूरेनियम की खदान कहाँ है? [RRB]
(A) अल्वाय (B) जादूगोड़ा (C) खेतड़ी (D) सिंहभूम (Ans : B)

18. कौन-सा एक राज्य भारत में अभ्रक का प्रमुख उत्पादक माना जाता है? [UPPSC (Pre)]
(A) झारखण्ड (B) कर्नाटक (C) राजस्थान (D) मध्य प्रदेश (Ans : A)

19. निम्न मे से  जिप्सम प्रचुर मात्रा में कहाँ पाया जाता है? [SSC]
(A) बिहार (B) गुजरात (C) मध्य प्रदेश (D) राजस्थान (Ans : D)

20. किस आण्विक खनिज के संचित भण्डार की दृष्टि से भारत विश्व में प्रथम स्थान रखता है? [JPSC]
(A) यूरेनियम (B) थोरियम (C) ग्रेफाइट (D) एण्टीमनी (Ans : B)

 


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.

Tags

Important General Knowledge