IMG-LOGO
Home GK Questions

GK Questions

by BhartiyaExam - 08-Nov-2017 06:43 AM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

1. भारत का संवैधानिक प्रधान कौन होता है ?
►-राष्ट्रपति
2. भारत के प्रथम राष्ट्रपति ?
►-डॉ. राजेंद्र प्रसाद (लगातार दो बार राष्ट्रपति रहे)
3.दो बार उपराष्ट्रपति तथा एक बार राष्ट्रपति बनने वाले शख्स है ?
►-डॉ. एस राधाकृष्णन
4. जिस राष्ट्रपति के निर्वाचन के समय दूसरे चक्र की मतगणना करनी पड़ी वह है?
►-वी.वी. गिरी
5. उस राष्ट्रपति का नाम  जो एक चुनाव में हारने के बाद फिर बाद में निर्विरोध चुने गए ?
►-नीलम संजीव रेड्डी
6. भारत की पहली महिला राष्ट्रपति का नाम ?
►-प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
7. भारतीय संविधान के जिस अनुच्छेद में कहा गया है कि राष्ट्रपति भारत का राष्ट्राध्यक्ष है वह है?
►-अनुच्छेद 52
8. भारत का पहला नागिरक किसे कहते है ?
►-राष्ट्रपति
9. भारत की समस्त कार्यपालिका शक्तियां जिसमे निहित है वह है ?
►-राष्ट्रपति
10. भारत के राष्ट्रपति पद की योग्यता कीतनी होनी चाहिए ?
►-अनुच्छेद 58 के अनुसार कोई भी तभी राष्ट्रपति बन सकता है जब वह-
भारत का नागिरक हो ।
35 वर्ष की आयु पूरी ली हो ।
लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने योग्य हो ।
चुनाव के समय लाभ का पद धारण नहीं करे ।

11. नई व्यवस्था के तहत जिन केंद्रशासित राज्यों की विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को राष्ट्रपति के निर्वाचन मंडल में शामिल किया गया वह है ?
दिल्ली और पुडुचेरी
12. कोई व्यक्ति कितनी बार राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हो सकता है ?
►-जितनी बार निर्वाचित हो सके ।
13. भारत में राष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है ?
►-अप्रत्यक्ष रूप से एकल संक्रमणीय मत पद्धति द्वारा समानुपातिक प्रणाली । कि प्रत्येक राज्य के चुने हुए विधायक और लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसद की वोटिंग से राष्ट्रपति चुनाव होता है ।
►-भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए प्रत्येक राज्य की विधानसभा के प्रत्येक निर्वाचित सदस्य का मत मूल्य निर्धारित है । सांसदों का अलग मत मूल्य निर्धारित है ।
►- विधानसभा के निर्वाचित सदस्य का मत मूल्य =
राज्य की कुल जनसंख्या ÷ 1000/ विधायकों की कुल संख्या
►-सांसदों का मत मूल्य = विधानसभाओं के कुल निर्वाचित सदस्यों के कुल मतों का योग ÷1000/संसद के कुल निर्वाचित सदस्यों की संख्या
14. राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने साल है ?
►-पांच वर्ष
15. राष्ट्रपति का मासिक वेतन कितना है ?
►-दो लाख रुपए ( आयकर से मुक्त)
16. सेवानिवृत्ति के बाद राष्ट्रपति को कितना सालाना पेंशन मिलता है ?
►-नौ लाख रुपए
17. राष्ट्रपति के कार्यकाल में उनके वेतन और भत्ते घटाए जा सकते हैं ?
►-नहीं
18. राष्ट्रपति अपना त्याग-पत्र किसे देता  हैं ?
►-उपराष्ट्रपति
19. भारत के राष्ट्रपति के पास कौन-सी विधायी शक्ति होती है ?
►-राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बगैर कोई कानून नहीं बन सकता ।
20. लोकसभा को भंग करने का अधिकार है ?
►-राष्ट्रपति
21. संसद के सत्र आहूत करने और सत्रावसान करने की जिम्मेदारी है ?
►-राष्ट्रपति । वो लोकसभा का प्रथम सत्र संबोधित करता है । संयुक्त अधिवेशन बुलाकर अभिभाषण दे सकता है ।
22. किसी राज्य या पूरे देश में आपातकाल लागू करने का अधिकार है ?
►-राष्ट्रपति
23. संविधान के किस अनुच्छेद ने राष्ट्रपति को आपातकाल लागू करने की शक्तियां दी हैं ?
►-अनुच्छेद 352, अनुच्छेद 356 और अनुच्छेद 360 ।
25. मृत्युदंड की सजा को माफ करने की शक्ति राष्ट्रपति को संविधान के किस अनुच्छेद मे है ?
►-अनुच्छेद 72
26. किस विधेयक को पेश करने से पहले राष्ट्रपति की अनुमति चाहिए ?
►-धन विधेयक
27. संविधान के जिस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति किसी सार्वजनिक महत्व के प्रश्न पर उच्चतम न्यायालय से परामर्श ले सकता है, लेकिन वह परामर्श मानने के लिए बाध्य नहीं है वह है।
►-अनुच्छेद 143
 


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.