IMG-LOGO
Home लाला लाजपत राय के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

लाला लाजपत राय के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

by BhartiyaExam - 05-Nov-2017 11:22 AM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

लाला लाजपत राय के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी -

लाला लाजपत राय (जन्म: 28 जनवरी 1865 - मृत्यु: 17 नवम्बर 1928)

 

लाला लाजपत राय (Lala Lajpat Rai) जिन्‍हें पंजाब केसरी (Punjab Kesari) के नाम भी जाना जाता था लालाजी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) के गरम दल के प्रमुख नेता थे उन्हें 'पंजाब के शेर' की उपाधि भी मिली थी आइये जानते हैं लाला लाजपत राय के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी -

 

● लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी, 1865 ई. को पंजाब में हुआ था


● इनके पिता का नाम लाला राधाकृष्ण और माता का नाम गुलाब देवी था


● इनके पिता एक अध्यापक थे


● लाला लाजपत राय जी ने 1880 में कलकत्ता तथा पंजाब (Punjab) विश्वविद्यालय से एंट्रेंस की परीक्षा एक वर्ष में उत्तीर्ण की और वर्ष 1889 में वकालत की पढाई के लिए लाहौर के सरकारी विद्यालय में दाखिला लिया


● लाला जी कॉलेज के दिनों में ही स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित आर्य समाज में शामिल हो गए


● वर्ष 1885 में उन्होंने सरकारी कॉलेज से द्वितीय श्रेणी में वकालत की परीक्षा उत्तीर्ण की और हिसार में अपनी वकालत शुरू कर दी


● लाला लाजपत राय का विवाह 13 वर्ष की छोटी सी आयु में ही हो गया था इनकी पत्नी का नाम राधा था


● लाला लाजपत राय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के तीन प्रमुख हिंदू राष्ट्रवादी नेताओं में से एक थे


● उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में नरम दल का विरोध करने के लिए गरम दल का गठन किया


● लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और विपिन चन्द्र पाल इन तीनों को लाल-बाल-पाल कहा जाता था 


● लाला लाजपत राय को 3 मई 1907 को रावलपिंडी में अशांति पैदा करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया और छ: माह तक जेल में रखा गया


● लाला लाजपत राय नेे “यंग इंडिया” नामक एक पुस्तक लिखी


● वर्ष 1929 में जब कमीशन भारत आया तो लालाजी ने इसका विरोध किया क्‍योकि कमीशन में कोई भी भारतीय सदस्य नहीं था


● साइमन कमीशन का विरोध करते वक्‍त अंग्रेजाें की लाठीयाें के प्रहार केे कारण 17 नवंबर 1928 में उनकी मृत्यु हो गई

 

1. लाला लाजपत राय कौन थे? 
- भारत के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी

 

2. लाला लाजपत राय को किस नाम से जाना जाता है?
- पंजाब केसरी

 

3. पंजाब नैशनल बैंक और लक्ष्मी बीमा कम्पनी की स्थापना किसने की थी? 
- लाला लाजपत राय

 

4. सन् 1928 में लाला लाजपत राय ने किसके के विरुद्ध एक प्रदर्शन में हिस्सा लिया, जिसके दौरान हुए लाठी-चार्ज में ये बुरी तरह से घायल हो गये और अन्तत: 17 नवम्बर सन् 1928 को इनकी महान आत्मा ने पार्थिव देह त्याग दी?
- साइमन कमीशन (साइमन आयोग सात ब्रिटिश सांसदो का समूह था, जिसका गठन 1927 मे भारत मे संविधान सुधारों के अध्ययन के लिये किया गया था। इसे साइमन आयोग (कमीशन) इसके अध्यक्ष सर जोन साइमन के नाम पर कहा जाता है।)

 

5. उस समय इन्होंने क्या कहा था? 
- "मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी।"

 

6. लाला लाजपत राय किस पार्टी के गरम दल के प्रमुख नेता थे?
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

 

7. किस त्रिमूर्ति को लाल-बाल-पाल के नाम से जाना जाता था?
- लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल

 

8. लाला लाजपत राय ने किस के साथ मिलकर आर्य समाज को पंजाब में लोकप्रिय बनाया?
- स्वामी दयानन्द सरस्वती

 

9. किन तिन नेताओं ने सबसे पहले भारत में पूर्ण स्वतन्त्रता की माँग की थी बाद में समूचा देश इनके साथ हो गया?
- लाल-बाल-पाल

 

10. लाला लाजपत राय ने कुछ समय किस शहरों में वकालत की थी?
- हरियाणा के रोहतक और हिसार में

 

11. देश में हिन्दी लागू करने के लिये लाला लाजपत राय ने कैसा अभियान चलाया था?
- हस्ताक्षर अभियान

 

12. लाला लाजपत राय ने लाला हंसराज के साथ मिलकर किस विद्यालयों का प्रसार किया?
- दयानन्द एंग्लो वैदिक विद्यालयों(जिन्हें आजकल डीएवी स्कूल्स व कालेज के नाम से जाना जाता है डीएवी की स्थापना लाला हंसराज ने सन 1886 में लाहौर में की थी।)


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.

Important General Knowledge