** वायुमंडल **
-------------------
1.वायुमंडल क्या हैं ?
►-धरती के चारों तरफ मौजूद गैसीय आवरण वायुमंडल हैं । वायुमंडल कई गैसों का मिश्रण है । उसके अलावा वायुमंडल में जलवाष्प तथा धूल-कण भी मौजूद हैं ।
3. वायुमंडल में कितना नाइट्रोजन है ?
►-78.07 प्रतिशत
4.वायुमंडल में ऑर्गन कितना है ?
►-0.93 प्रतिशत
5. वायुमंडल में कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा है ?
►-0.03 प्रतिशत
6. वायुमंडल की सबसे महत्वपूर्ण गैस
►-कार्बन डाई ऑक्साइड
7. ऑक्सीजन गैस वायु में कितने किलोमीटर फैली है ?
►-64 किलोमीटर
8. जीवनदायिनी किस गैस को मानते हैं ?
►-ऑक्सीजन
9. वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा है ?
►-20.99 प्रतिशत
11. वायुमंडल में नियॉन गैस की मात्रा है ?
►-0.0018 प्रतिशत
12. हीलियम गैस की मात्रा है ?
►-0.0005 प्रतिशत
13. ओजोन गैस की मात्रा है ?
►-0.000001 प्रतिशत
14. वायुमंडल में सबसे कम गैस कौन सी है ?
►-ओजोन
15. सूर्य के पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करने वाली गैस है ?
►-ओजोन
16. पृथ्वी के सतह से 20-50 किलोमीटर की ऊंचाई के मध्य कौन-सी गैस पाई जाती है ?
►-ओजोन
17. किन गैसों की वजह से ओजन की परत को नुकसान पहुंच रहा है ?
►-नाइट्रोजन ऑक्साइड और क्लोरोफ्लोरो कार्बन
18. वायुमंडल की सबसे नीचली परत है ?
►-क्षोभमंडल
19. विषुवत रेखा पर क्षोभमंडल की ऊंचाई है ?
►-16 किमी
20. ध्रुवों पर क्षोभमंडल ऊंचाई की उचाई है ?
►-8 किमी
21. क्षोभमंडल में कितनी ऊंचाई के बाद 10C तापमान की कमी हो जाती है ?
►-प्रत्येक 165 मीटर
22. ऋतु तथा मौसम संबधी घटनाएं जिस मंडल में होती हैं वो है ?
►-क्षोभमंडल
23. क्षोभमंडल को और क्या नाम है ?
►-संवहनमंडल
24. वायुमंडल की किस परत में हवाएं चलाती हैं ?
►-क्षोभमंडल
25. वायुमंडल का 97 प्रतिशत हिस्सा कितने किलोमीटर की ऊंचाई तक होता है ?
►-29 किलोमीटर
26. वायुमंडल में क्षोभमंडल की सीमा के बाद किस परत की सीमा शुरू होती है ?
►-समतापमंडल
27. समतापमंडल की परत फैली है ?
►-18-32 किलोमीटर
28. समताप मंडल के कितने किलोमीटर भाग में तापमान में कोई बदलाव नहीं होता ?
►-20 किलोमीटर
29. वायुयान उड़ाने की दशा वायुमंडल के किस परत में होती है ?
►-समतापमंडल
30. ध्रुवों पर वायुमंडल के कौन सी परत की मोटाई सबसे ज्यादा होती है ?
►-समतापमंडल
31. मर्दर ऑफ पर्ल क्लाउड (मूलाभ मेघ) किसे क?
►-समतापमंडल में कभी-कभी विशेष तरह के मेघ बनते है जिन्हें
मूलाभ मेघ (मर्दर ऑफ पर्ल क्लाउड) कहते हैं ।
32. धरातल से 32 से 60 किलोमीटर के बीच कौन-सी परत है ?
►-ओजोनमंडल
33. पृथ्वी का सुरक्षा कवच हैं ?
►-ओजोनमंडल
34. ओजोन परत की मोटाई मापने में ईकाई प्रयोग लाई जाती है ?
►-डाबसन ईकाई
35. वायुमंडल में जिसकी ऊंचाई 60 किलोमीटर से 640 किलोमीटर तक है वह हा
►-आयन मंडल
36. रेडियो तरंगे कौन सी परत में पाई जाती हैं ?
►-आयन मंडल
37. टेलीफोन, रेडियो, टेलीविजन और रडार के लिए कौन-सी परत जिम्मेदार है ?
►-आयन मंडल
38. वायुमंडल में 640 किलोमीटर से ऊपर का भाग क्या कहलाता है ?
►-बाह्या मंडल
39. बाह्यमंडल में किस गैस की प्रधानता है ?
►-हाइड्रोजन एवं हीलियम गैस
40. सूर्यातप क्या है ?
►-सूर्य से पृथ्वी पर पहुंचने वाली सौर विकिरण ऊर्जा सूर्यातप कहलाती हैं । यह ऊर्जा लघु तरंगदैर्ध के रुप में सूर्य से पृथ्वी पहुंचती है ।
41. वायुमंडल की बाहरी सीमा को सूर्य से प्रति मिनट प्रति वर्ग सेमी मिलने वाली उष्मा
►-प्रतिमिनट प्रति वर्गसेमी 1.94 कैलोरी उष्मा ।
42. एल्बिडो किसे कहते हैं ?
►-किसी भी सतह को प्राप्त सूर्यातप की मात्रा और उसीकी सतह से परावर्तित की जाने वाली सूर्यातप की मात्रा के बीच का अनुपात एल्बिडो कहलाता हैं ।
43. तापमान किसे कहते हैं ?
►-भूतल से एक मीटर ऊपर वायु की गर्मी को उस जगह का तापमान कहते हैं ।
44. दैनिक तापान्तर क्या है ?
►-किसी स्थान के किसी 1 दिन के अधिकतम या न्यूनतम तापमान के अंतर को दैनिक तापान्तर कहते हैं । ताप में आया यह अंतर ताप परिसर कहलाता हैं ।
45. वार्षिक तापान्तर क्या है ?
►-जैसे दिन और रात के तापमान में अंतर होता है, उसी प्रकार ग्रीष्म तथा शीत के मौसम के तापमान में अंतर होता है । किसी स्थान के सबसे ठंडे और सबसे गर्म महीने के मध्यमान तापमान वार्षिक तापान्तर कहलाता हैं ।
46. विश्व में सबसे अधिक वार्षिक तापान्तर 65.50C किस जगह का ह
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Get all latest content delivered to your email a few times a month.