51. RBI का राष्ट्रीयकरण कौस सन मे हुआ? – 1949 में
52. साख नियन्त्रण के परिमाणात्मक उपायों में जो शामिल नहीं है वह है? – ऋणों के लिए मार्जिन आवश्यकताएं
53. 'वर्ल्ड इकोनॉमिक सिचुएशन एण्ड प्रॉस्पेक्टस्' नाम से वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन कौन करता है? – संयुक्त राष्ट्र संघ
54. 'वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक' का प्रकाशन कौन करता है? – अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
55. भारत में ऐसा पहला रेलवे स्टेशन कौनस जहाँ वाईफई की सुविधा दी गई है? – बेंगलूरू सिटी
56. केन्द्र सरकार को भारतीय रिजर्व बैंक की शुद्ध साख में वृद्धि किस प्रकार के बजट घोटे को प्रदर्शित करती है? – मौद्रिकृत घाटा
57. माइक्रो फाइनेंस हेतू पुनर्वित उपलब्ध कराने वाली संस्था 'मुद्रा' (MUDRA) की स्थापना कौन से सन में हुई थी? – 2015
59. केन्द्र सरकार की स्वर्ण मौद्रीकरण योजना मे न्यूनतम कितना सोना कोई व्यक्ति एक वर्ष में जमा कर सकता है? – 30 ग्राम
60. व्यापार संघ का 164वाँ सदस्य कौन सा देश बना? – अफगानिस्तान
61. राजस्व अर्जन की दृष्टि से विश्व की सबसे बड़ी 500 कम्पनियों की पत्रिका फॉर्च्यून मे वर्ष 2016 की सूची में शीर्ष स्थान कौन सी कम्पनी है? – वॉलमार्ट
62. बैंक दवारा रिजर्व बैंक से अल्पकालिक ऋण प्राप्त करने पर जो ब्याज उसके लिए चुकानी होती है, कहलाती है? – रेपो दर
64. भुगतान सन्तुलन के विपरीत होने पर दशा में कौन सा कदम सुधारने मे सहायक होता है? – अवमूल्यन
65. एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहा है? – मनीला
66. चौहदवें वित्त आयोग के अध्यक्ष? – डॉ. वाई.वी. रेड्डी
67. वित्त आयोग के गठन के प्रावधान संविधान के जिस भाग में हैवह है? – अनुच्छेद 280
68. विभेदीकृत ब्याज की योजना का उद्देश्य किस वर्ग को रियायती दरों पर बैंक ऋण उपलब्ध कराना है? – समाज के कमजोर वर्ग
69. आर्थिक संवृद्धि की दर किस पंचवर्षीय योजना में अपने लक्ष्य से ज्यादा रही? – आठवीं
70. कर संरचना सम्बन्धी सुधारों के लिए गठित समिति थी? – चेलैया समिति
71. किस सम्बन्ध में अपने सुझाव नरसिंहम समिति ने केन्द्र सरकार को दिए थे? – बैंकिंग संरचना सुधार सम्बन्धी
72. भारत में 'गरीबी हटाओ' का नारा कौन सी पंचवर्षीय योजना मे दिया गया था? – पाँचवीं
73. 'खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग' की स्थापना कौन सी पंचवर्षीय योजना मे की गई थी? – दूसरी
75. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है? – 15 मार्च
76. 'नए रेशम मार्ग नाम से प्रसिद्ध विशाल रेलमार्ग चीन को यूरोप के कौन से देश से जोड़ता है? – जर्मनी
77. भारत में सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र कहा है? – मध्य प्रदेश
78. नाइजीरिया, ईरान, इराक और मिस्त्र में से कौन-सा देश 'ओपेक' का सदस्य नहीं है? – मिस्त्र
79. 'विश्व बैंक' का मुख्यालय कहा स्थित है? – वाशिंगटन डी.सी. में
80. भारत के विदेशी मुद्रा कोषों में सबसे ज्यादा अंश होता है? – विदेशी मुद्रा परिसम्पत्तियाँ
81. 'ब्रिक्स देशों द्वारा बनाए गए न्यू डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष हैं? – एम.बी. कामत
82. शेयर बाजार पर प्रभावपूर्ण नियंत्रण कौन कर रहा है? – SEBI
83. भारत में योजना आयोग किस साल मे स्थापित किया गया था? – 1950 में
84. किस देश के पर्यटकों को भारत मे 'आगमन पर ही वीजा' नहीं देना होता है? – मलेशिया
85. जिसे नवसृजित 'सीपीएसईईटीएफ' के एसेट प्रबन्धन का दायित्व सौंपा गया वह है? – गोल्डन साश
86. भारत में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आँकड़े हर माह कौन जारी करता हैं? – सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
87. भारत में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आँकड़े प्रतिमाह कौन जारी करता हैं? – वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
88. भारत में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन होता है? – उत्तर प्रदेश
89. नए उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई स्टार्ट अप योजना के मे कितने साल का करावकाश उद्यमियों को दिया गया है? – 3
90. 'स्टार्ट अप्स' के लिए ही कौन से बैंक ने समर्पित बैंक शाखा बेंगलूरू में बनाई है? – भारतीय स्टेट बैंक
91. कौन सा राज्य पूणर्तया जैविक खेती वाला घोषित हुआ है? – सिक्किम
92. कौन से देश से दुग्ध व दुग्ध उत्पादों के आयात पर भारत सरकार ने रोक लगा दी है जिसे जून 2017 तक के लिए बढ़ा दिया गया है? – चीन
93. कौनसा कर पंचायत संग्रहित करती है? – मेलों पर कर
94. न्यू इंडिया एश्योरेंस कम्पनी साधारण बीमा क्षेत्र मे किसकी सहायक इकाई है? – जीआईसी
95. सहकारी इकाइयों ने किस क्षेत्र में तीव्रगति से विकास किया है? – चीनी
96. IMF का मुख्यालय किस देश मे है? – वाशिंगटन (डी.सी.) में
97. इन्द्रावती जलविद्युत परियोजना किसकी बहुउद्देशीय परियोजना है? – ओडिशा
98. भारत का जो औद्योगिक घराना एयर एशिया इंडिया के प्रवर्तकों में शामिल है वह है? – टाटा
99. छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए शिशु, तरुण व किशोर ऋण योजनाएं हैं? – मुद्रा की
100. स्वर्ण बॉण्ड योजना के तहत् जारी किए जाने वाले बॉण्डस् की परिपक्वता अवधि? – 8 वर्ष
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Get all latest content delivered to your email a few times a month.