IMG-LOGO
Home Indian economy In Hindi GK For Gov Exam

Indian economy In Hindi GK For Gov Exam

by BhartiyaExam - 24-Nov-2017 02:36 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

● छठी पंचवर्षीय योजना कब समाप्त कर दी गई— 1980 

● जनता पार्टी सरकार द्वारा पेश छठी योजना को किस सरकार ने समय से पहले ही समाप्त कर दिया— कांग्रेस सरकार 

● कांग्रेस सरकार द्वारा लागू छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित की गई— 1980-85 

● छठी पंचवर्षीय योजना में किस पर विशेष बल दिया गया— गरीबी निवारण तथा रोगजार सृजन 

● किस पंचवर्षीय योजना के दौरान रोजगार मापने के लिए ‘मानक व्यक्ति वर्ष’ (Standard Person Year) को अपनाया गया— छठी 

● ग्रामीण बेरोजगारी उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम IRDP, NREP, TRYSEM, DWACRA, RLEGP किस योजना में लागू किए गए— छठी 

● किस योजना के दौरान ‘गरीबी रेखा’ को ग्रामीण क्षेत्र में प्रति व्यक्ति 2,400 कैलौरी तथा शहरी क्षेत्र में 2,100 कैलोरी के रूप में परिभाषित किया गया— छठी 

● कौन-सी योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी— छठी 

● किस योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी— छठी 

● किस योजना को Perspective Planning कहा जाता है— छठी 

● सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी— 1986-91 

● सातवीं योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या था— आधुनिकीकरण 

● कौन-सी योजना उदारीकृत अर्थव्यवस्था के रूप में वर्णित ‘जॉन डब्ल्यू. मुलर’ मॉडल पर आधारित थी— आठवीं 

● आठवीं पंचवर्षीय योजना का कला क्या था— 1992-97 

● आठवीं पंचवर्षीय योजना पहले कब से लागू होनी थी— 1990 
 


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Important General Knowledge