राजस्थान में 1857 ई की क्रांति का पहले शहीद थे – अमरचंद्र
राजस्थान में किसको क्रांति का भामाशाह कहते है – अमरचंद्र
राजस्थान में कुंदन लाल व प्रेरणा श्रीमाली सम्बन्धित किससे है – कत्थक
राजस्थान के कौन से दो नृत्य जो केवल पुरुष करते है – कच्छी घोड़ी व गैर
राज्य में स्वतंत्रता से पूर्व कितनी छावनियाँ थी – नसीराबाद ,नीमच ,देवली ,ब्यावर ,एरिनपुरा एवं खेरवाड़ा
राजस्थान में मारवाड़ में जान आंदोलनों की शुरुवात किसने की थी – चान्दमल सुराणा
राजस्थान राज्य में किसकी अध्यक्षता में साल 1919 में अजमेर राजपूताना मध्य भारत सभा का अधिवेशन हुआ। – जमनालाल बजाज
राजस्थान में किस नदी के किनारे कालीबंगा हड्प्पा शहर की सभ्यता का मुख्य पुरास्थल है – घग्घर नदी
राजस्थान में किन जिलों से कर्क रेखा गुजरती है – बाँसवाड़ा औऱ डूँगरपुर
राजस्थान राज्य का सबसे पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है – रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान
राजस्थान राज्य की कुल जनसंख्या में राज्य की जनजातियों का अनुपात है – 12 %
राजस्थान राज्य के किन जिलो में नदी नहीं है – बीकानेर और चरू
राजस्थान राज्य के पहले मुख्यमंत्री कौन थे – हीरालाल शास्त्री
राजस्थान राज्य का वन आरक्षित क्षेत्र कितना है – 12475 वर्ग किमी
राजस्थान राज्य के कौन से जिले में केवलादेवी राष्ट्रीय उद्यान है – भरतपुर
कौन से वर्ष राजस्थान राज्य के केवलादेवी राष्ट्रीय उद्यान को रामसर साईट में सम्मिलत किया गया। – वर्ष 2004 में
राजस्थान राज्य का पहला हवाई अड्डा कौन सा है – सांगानोर हवाई अड्डा
राजस्थान राज्य में कौनसा कोयला सबसे ज्यादा मात्रा में पाया जाता है – Lignite लिंग्नाइट (भूरा कोयला )
जनसँख्या की दृष्टि से राजस्थान राज्य का देश में कौन सा स्थान है – 8 वां
राजस्थान राज्य में ग्रामीण जनसंख्या कितने प्रतिशत है – 75.3 %
राजस्थान राज्य में Bheel Tribe भील जनजाति की सर्वाधिक संख्या किस क्षेत्र में स्थित है – बाँसवाड़ा
राजस्थान राज्य की किस जनजाति में बाल विवाह की कुप्रथा पायी जाती है – मीणा जनजाति में
वर्ष 1835 ई किसके संरक्षण हेतु जयपुर स्थित Ram bag Palace रामबाग पैलेस का निर्माण करवाया गया था – सवाई जय सिंह तृतीय के पुत्र रामसिंह के सरक्षण हेतु
राजस्थान राज्य का पहले समाचार पत्र कौनसा था – सर्वहित (बूँदी 1890 )
राजस्थान राज्य में महाराणा प्रताप अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ स्थित है – उदयपुर
राजस्थान का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है – NH -15
राजस्थान राज्य का पहला एक्सप्रेस हाइवे कहा से कहा तक तक है – जयपुर से किशननगर
राजस्थान राज्य का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है – NH – 718 (5 km )
राजस्थान राज्य में आठवी एवं दसवी शताब्दी में बने आभानेवी के हर्ष माता मंदिर व मतस्य राज्य के मंदिरों का निर्माण किस शैली में हुआ। – महामारू शैली
राजस्थान राज्य के किस राजा के शासन काल को मेवाड़ चित्रकला शैली का स्वर्ण काल कहा गया है – महाराजा जगत सिंह
भारत में मुल्तानी मिट्टी का सबसे ज्यादा उत्पादन किस राज्य में होता है – राजस्थान
राजस्थान राज्य में लूनी नदी का उद्गमन कहा से है – अनासागर
वर्ष 1952 में राजस्थान राज्य में कालीबंगा की खोज किसने की थी – ए. घोष
किस गुप्त शासक ने चौथी शताब्दी में पूर्वी राजस्थान राज्य में रहने वाली जातियों से कर वसूला – राजा समुद्रगुप्त
पवन ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान राज्य का कौनसा स्थान है – 4 चौथा
राजस्थान राज्य का कौनसा जिला मध्य प्रदेश से मिलकर दो बार अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है – कोटा
राजस्थान राज्य का दूसरा सबसे ऊँचा पठार है – आबू पठार Abu Plateau
राजस्थान राज्य का आबू पठार कहा है – सिरोही
राजस्थान राज्य में स्थित भरतपुर जिले में लोहागढ़ दुर्ग किसने बनवाया था – महाराजा सूरजमल
राज्य में स्थित प्रसिद्ध कुम्भलगढ़ का दुर्ग किसने बनवाया था – महाराजा कुम्भा
राजस्थान राज्य की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष थी – Sumitra Singh सुमित्रा सिंह
राजस्थान राज्य की पहली महिला संसद कौन थी – गिरजा व्यास
राजस्थान में किस क्षेत्र में नहरो द्धारा सबसे ज्यादा सिंचाई की जाती है – उत्तर पश्चिमी राजस्थान
राजस्थान राज्य में सबसे ज्यादा क्षेत्र में बोई जाने वाली Rabi Crop रबी की फसल है – सरसों
राजस्थान राज्य की प्राचीनतम गंगनहर का निर्माण का श्रेय किसने करवाया है – बीकानेर के महाराजा सिंह
राजस्थान राज्य में किस साल हथकरघा विकास बोर्ड का गठन हुआ – वर्ष 1976
राजस्थान राज्य में पहले वित्त आयोग का गठन किसकी अध्यक्षता में हुआ – कृष्ण कुमार गोयल
राजस्थान राज्य में किस साल मे चित्तौड़गढ़ किले में राज्य के पहले पुलिस प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना की गयी – वर्ष 1949
साल 1241 में हाडौती में चौहान वंश की स्थापना किसने की थी – देवसिंह
राजस्थान राज्य में पहला शिल्पग्राम कहाँ बनाया गया – हवाला गाँव (उदयपुर )
राजस्थान में किस वर्ष सबसे पहला रेलमार्ग जयपुर रियासत के बाँदीकुई से आगरा फोर्ट के मध्य अप्रैल में आरम्भ किया गया था – वर्ष 1874
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Get all latest content delivered to your email a few times a month.