कालका-शिमला पर्वतीय रेलवे का गेज?
नैरो गेज
कालका-शिमला पर्वतीय रेलवे की लंबाई?
96 कि.मी.
कालका-शिमला पर्वतीय रेलवे की शुरुवात किस सम मे हुई?
1903 में
ब्रिटिश राज के समय कालका-शिमला पर्वतीय रेलवे को क्या कहते थे?
क्राउन ज्वेल
कालका-शिमला पर्वतीय रेलवे हिमालय की जिन पहाड़ियों से होकर जाती है वह है?
शिवालिक पहाड़ियों से
कांगड़ा घाटी पर्वतीय रेलवे किस सन मे शुरू हुई थी?
1926 में
कांगड़ा घाटी पर्वतीय रेलवे कहाँ से कहाँ चलती है?
पठानकोट से जोगिन्दर नगर तक
कांगड़ा घाटी पर्वतीय रेलवे यूनेस्को के विश्व विरासत सूची में किसस साल मे शामिल हुई?
2009 में
नेराल-माथेरन पर्वतीय रेलवे किस सन से चल रही है?
1904 से
नेराल-माथेरन पर्वतीय रेलवे का गेज ?
नैरो गेज
नेराल-माथेरन दवारा पर्वतीय रेलवे तय दूरी है?
21 कि.मी.
नेराल-माथेरन पर्वतीय रेलवे यूनेस्को के विश्व सूची में कौस सन मे शामिल हुई?
2005 में
संसार की पहली मेट्रो ट्रेन चली थी?
लंदन में 10 मई 1863 को
संसार की पहली मेट्रो ट्रेन कहाँ से कहाँ चली थी?
पेडिंगटन से फेरिंगडन स्ट्रीट तक
लंदन में मेट्रो ट्रेन को कहते हैं?
अंडरग्राउण्ड ट्रेन
संसार के कितने शहरो में मेट्रो ट्रेन चलती हैं?
150 से भी अधिक नगरों में
भारत के किन शहरो में मेट्रो ट्रेन हैं?
दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और मुम्बई में
भारत में सबसे पहले मेट्रो ट्रेन का आरम्भ किस शहर से हुआ?
कोलकाता में
कोलकाता में पहली मेट्रो ट्रेन किन दो स्थानों के बीच चलाई गई थी?
एस्प्लोनेड और भवानीपुर के बीच
लंदन मेट्रो परियोजना के बाद संसार की दूसरी सबसे बड़ी तथा एशिया कीसबसे पहली मेट्रो परियोजना कौन से स्थान पर है?
दिल्ली मेट्रो परियोजना
दिल्ली में मेट्रो रेल परिवहन व्यवस्था का संचालन करने वाला है?
दिल्ली मेट्रो रेल निगम
दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन की स्थापना किस सन मे हुई थी?
1995 में
दिल्ली मेट्रो ट्रेनों को किन किन कम्पनियों ने बनाया है?
जापान के मित्सुविशी और दक्षिण कोरिया के रोटेम कम्पनियों द्वारा
दिल्ली मेट्रो ट्रेन की पहली परीक्षण गाड़ी को हरी झंडी दिखाने वाले कौन थे?
श्री लालकृष्ण आडवानी ने
दिल्ली मेट्रो का शुभारम्भ किस व्यक्ति के हाथों हुआ?
श्री अटल बिहारी वाजपेयी के हाथों
दिल्ली में पहली मेट्रो ट्रेन किन दो स्थानों के बीच चलाई गई थी?
शाहदरा से तीस हजारी तक
शाहदरा से तीस हजारी तक चली दिल्ली की पहली मेट्रो ट्रेन का निर्माण किस जगह पर किया गया?
दक्षिण कोरिया के चांगवान फैक्ट्री में
‘मैट्रो मैन’ के नाम से कौन जाना जाता है?
श्री श्रीधरन को
दिल्ली मेट्रो परियोजना में कौन से देश का सबसे ज्यादा योगदान है?
जापान का
मेट्रो स्टेशन में लगी घड़ियों को क्या कहते है?
सिंक्रोनाइज्ड क्लाक्स
भारत का पहला रेलवे स्टेशन ?
बोरीबन्दर रेलवे स्टेशन जो बाद में विक्टोरिया टर्मिनल कहलाया और उसका नाम छत्रपति शिवाजी टर्मिनस है
भारतीय रेलवे का संग्रहालय कहाँ है?
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में
भारत का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन है?
घूम
भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना किस सन मे हुई?
1905 में
भारतीय रेल का प्रतीक वाक्य?
राष्ट्र की जीवन रेखा (Lifeline of the Nation)
भारत मे रेलवे स्टेशनो की संख्या हैं?
7000 से भी अधिक
स्वतन्त्रता से पहले भारत देश में कितनी रेलवे कम्पनियाँ थीं?
42
भारतीय रेलवे मे कितने अधिकारी/कर्मचारी कार्यरत हैं?
14 लाख से भी अधिक
भारत का सबसे अधिक लम्बाई वाला रेलवे जोन है?
उत्तर रेलवे
भारत का सबसे पहला रेलवे पुल है?
डैपूरी वायाडक्ट (मुंबई-ठाणे मार्ग पर)
भारत में पहली शताब्दी एक्सप्रेस कहाँ से कहाँ चल थी?
नई दिल्ली से झाँसी के बीच, बाद में इसे नई दिल्ली से भोपाल तक कर दिया गया
भारत की सबसे अधिक प्रतिष्ठित रेलगाड़ी का नाम है?
राजधानी एक्सप्रेस
राजधानी एक्प्रेस की चलने की गति से क्या है?
120 से 130 कि.मी. प्रति घण्टा
दुर्घटना होने पर चिकित्सा सेवा हेतु परिचालित होने वाली रेलगाड़ी है?
मेडिकल रिलीफ ट्रेन
हिमसागर एक्सप्रेस कितने राज्यों से गुजरती है?
11 राज्यों से
भारतीय रेलवे मे कितने प्रकार के गेज का प्रयोग मे लाए जाते है?
चार प्रकार के – ब्रॉड गेज, मीटर गेज, नैरो गेज और स्टैण्डर्ड गेज (दिल्ली मेट्रो के लिए)
ब्रॉड गेज की चौड़ाई है?
1676 मि.मी. (5 फुट 6 इंच)
मीटर गेज की चौड़ाई है?
1000 मि.मी. (3 फुट 3 3⁄8 इंच)
नैरो गेज की चौड़ाई है?
762 मि.मी. (2 फुट 6 इंच), 610 मि.मी. (2 फुट)
स्टैण्डर्ड गेज की चौड़ाई है?
1435 मि.मी. (4 फुट 8 1⁄2 इंच)
लाइफलाइन एक्सप्रेस है?
संसार की पहली हॉस्पिटल ट्रेन
लाइफलाइन एक्सप्रेस कि शुरुआत किस वर्ष में की गई?
1991 में
भारत की सबसे पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन है?
डेक्कन क्वीन
डेक्कन क्वीन कहाँ से कहाँ के लिए चलती है?
कल्याण से पुणे तक
विश्व का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है?
गोरखपुर स्टेशन प्लेटफार्म
भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली रेल है?
मैत्री एक्सप्रेस
विश्व का सबसे पुराना भाप लोकोमोटिव इंजन, जो काम कर रहा है, कौन सा है?
फेयरी क्वीन
भारत की सबसे तेज चलने वाली रेल का क्या नाम है?
शताब्दी एक्सप्रेस
भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना किस सन मे हुई?
1905 में
भारत के किन राज्यों में रेल सुविधा नहीं है?
सिक्किम और मेघालय
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Get all latest content delivered to your email a few times a month.