IMG-LOGO
Home forestry department in india quiz

forestry department in india quiz

by BhartiyaExam - 10-Jan-2020 09:01 AM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

  • प्रश्‍न – ‘पीलिया रोग'(Jaundice) के लिए उत्‍तरदायी जीवाणु कौनसा हैउत्‍तर – लेप्‍टोस्‍पाइरा इक्‍टेरोहमरेजी
  • प्रश्‍न – सोने की बीमारी (Sleeping sickness) नामक रोग के लिए उत्‍तरदायी सूक्ष्‍मजीव हैउत्‍तर – ट्रिपेनोसोमा नामक प्रोटोजोआ (यह Protozoa सी.सी. (Tse-Tse) नामक मक्‍खी के द्वारा फैलता है।)
  • प्रश्‍न – न्‍यूनतम ताप भौतिकी पर कार्य करते हुए डच रसायनशास्‍त्री और नोबेल पुरस्‍कार विजेता कैमरलिंग ओंस ने वर्ष 1913 में किसकी खोज की थीउत्‍तर – अतिचालकता (Superconductivity) की
  • प्रश्‍न – प्रकाश संश्‍लेषण (Photosynthesis) में पर्णहरित,(Chlorophyll) की क्‍या भूमिका है?उत्‍तर – प्रकाश का अवशोषण
  • प्रश्‍न – हाइग्रोमीटर (Hygrometer) से क्‍या नापते हैंउत्‍तर – आपेक्षित आर्द्रता (Relative Humidity) Samanya Vigyan Question in Hindi
  • प्रश्‍न – गुणसूत्र (Chromosomes) क्‍या हैउत्‍तर – न्‍यूक्‍लाइड में पाई जाने वाली छाये के समान रचना जो अनुवांशिक कूट को ले जाती है।
  • प्रश्‍न – टीबिया नाम की हड्डी किस अंग में पाई जाती हैउत्‍तर – टाँगों में
  • प्रश्‍न – एक बार कितने पास्‍केल के बराबर होता हैउत्‍तर – 105 पास्‍केल के
  • प्रश्‍न – दालचीनी पेड़ के किस भाग से प्राप्‍त की जाती हैउत्‍तर – छाल से
  • प्रश्‍न – सूर्य के प्रकाश में किस रंग का प्रकीर्णन (Scattering) सबसे अधिक होता हैउत्‍तर – बैंगनी(Violet) रंग का
  • प्रश्‍न – ध्‍वनि के पुनरूत्‍पादन हेतु किसी सीडी ऑडियो प्‍लेयर में क्‍या प्रयोग किया जाता हैउत्‍तर – क्‍वार्ट्ज क्रिस्‍टल
  • प्रश्‍न – ऑस्‍ट्रोजेन क्‍या हैउत्‍तर – हॉर्मोन (Hormone)
  • प्रश्‍न – मानव शरीर में औसतन ऑक्‍सीजन का तत्‍व कितने प्रतिशत होता हैउत्‍तर–65%
  • प्रश्‍न – एस्टिगमेटिज्‍म एक बीमारी हैउत्‍तर – आँखों की
  • प्रश्‍न – द्वितीय यौन लक्षणों (Sexual Characteristics) को प्रभावित करने वाला हॉर्मोन हैउत्‍तर – एस्‍ट्रोजन
  • प्रश्‍न – सूर्य के प्रकाश में नीला और लाल रंग में से किसका प्रकीर्णन अधिक होताहैउत्‍तर – नीला
  • प्रश्‍न – लाल और हरे रंग को मिलाने से किस रंग का आभास होता हैउत्‍तर – काला
  • प्रश्‍न – विद्युत मोटर की कुंडली पर लगने वाले बलयुग्‍म की दिशा निर्धारित की जाती हैउत्‍तर – फ्लेमिंग के बाएँ हाथ के नियम द्वारा
  • प्रश्‍न – जब कार्बन अपर्याप्‍त ऑक्‍सीजन की उपस्थिति में जलता है और उससे जो गैस बनती है उसको क्‍या कहा जाता हैउत्‍तर – कार्बन मोनोऑक्‍साइड
  • प्रश्‍न – पहाड़ी पर चढने वाला व्‍यक्ति आगे की ओर झुककर चलता हैउत्‍तर – स्‍थायित्‍व बढ़ाने के लिए
  • प्रश्‍न – एच.आई.वी. पॉजिटिव (HIV Positive) क्‍या हैउत्‍तर – एड्स उत्‍पन्‍न करने वाला संक्रमण
  • प्रश्‍न – हाइड्रोलिक ब्रेक किस नियम पर आधारित हैउत्‍तर – पास्‍केल का नियम
  • प्रश्‍न – मानव शरीर का कौनसा अवयव, सबसे पहले नाभिकीय (परमाणु) विकिरण से प्रभावित होता है?उत्‍तर – अस्थि मज्‍जा (बोन-मैरो) Samanya Vigyan Question in Hindi


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.

Important General Knowledge