● विशेष आर्थिक जोन अधिनियम संसद द्वारा कब पारित लागू हुआ— 2005 में
● आर्थिक समस्याओं जैसे-सारी अर्थव्यवस्था के कुल उपभोग, कुल रोजगार, राष्ट्रीय आय का अध्ययन जिसमे किया जाता है वह है— समष्टि-अर्थशास्त्र में
● ‘आय तथा रोजगार सिद्धांत’ किसे कहते है— समष्टि-अर्थशास्त्र को
● जीवन के भौकित गुणवत्ता सूचकांक का प्रतिपादन करने वाले कौन थे— जॉन टिनवर्जन (1976)
● जीवन के भौतिक गुणवत्ता सूचकांक को वैज्ञानिक रूप मे प्रस्तुत एवं विकसित करने का श्रेय किस व्यक्ति को जाता है— मॉरिस डी माटिस
● मानव विकास सूचकांक की अवधारण का प्रतिपादन करने वाले कौन थे— पाकिस्तान अर्थशास्त्री महबूब-उल हल ने
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Get all latest content delivered to your email a few times a month.