1. भारतीय रेलवे ने जिस फंड के तहत 900 से अधिक स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा की वह है? – निर्भया फंड
2. जिस कार कम्पनी ने भारत में अपने वाहनों की बिक्री बंद करने की घोषणा 18 मई 2017 को की वह है? – जनरल मोटर्स
3. जापान को पीछे छोड़ कर कौन सा देश विश्व में दुसरा सबसे बड़ा स्टेनलेस स्टील उत्पादन करने वाला देश बना है? – भारत
4. दूरसंचार के क्षेत्र में नवाचार करने वाली जिन कम्पनियों को सरकार ने 'पंडित दीनदयाल कौशल उत्कृष्टता पुरस्कार' प्रदान किये जाने की घोषणा की वे कौन सी है? – स्टार्टअप कंपनियां
5. विश्व बैंक के अध्ययन के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितने रहने की अनुमान है? – 7.2 %
6. कौन से राज्य की कैबिनेट ने सातवें वेतनमान को मंजूरी देने पर 18,000 रुपये न्यूतनम वेतन किया? – बिहार
7. केंद्रीय कैबिनेट बैठक में परमाणु ऊर्जा उत्पादन की बढोत्तरी के लिए देश में कितने परमाणु रिएक्टरों के निर्माण के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई – 10
8. अमेरिका और जिस देश ने 110 अरब डॉलर के रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर किये वह कौन सा देश हैं? – सऊदी अरब
19. खादी उत्पादों की बिक्री हेतु खाड़ी ग्रामोद्योग ने जिस कम्पनी के साथ समझौता किया वह है? – आदित्य बिड़ला फैशन
10. भारत ने मॉरिशस के साथ किये समझौतों में कितनी राशि ऋण के रूप में देने का समझौता किया? – 500 मिलियन डॉलर
11. केंद्र सरकार ने कौन से राज्य में 8 राष्ट्रीय राजमार्गों गेतू 1,793 करोड़ रूपये की मंजूरी दी है? – आंध्र प्रदेश
12. टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के मुताबिक जारी नए दिशानिर्देश के अनुसार कौन से प्रपत्र बिना सिम कार्ड देने पर रोक लगा दी? – आधार कार्ड
13. प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के कौन से पोर्ट ट्रस्ट पर 996 करोड़ की योजनाओं का शुभारम्भ किया? – कांडला
14. राष्ट्रीय जल मार्ग के लिए केंद्रीय सड़क निधि से कितने फंड आवंटित कीया गया है? – 2.5%
15. नई दिल्ली में ऑपरेशन क्लीन मनी पोर्टल आधिकारिक रूप से किस मंत्री ने लांच किया? – अरुण जेटली
16. केंद्र सरकार रसोई गैस सबसिडी को सीधे लाभार्थी के खातें में जमा करने की योजना 'प्रत्यक्ष अंतरण लाभ योजना' का पूरे देश में शुभारम्भ कब किया गया? – जून 2013
17. भारत ने मिसाइल और डिफेंस सिस्टम्स की खरीद के लिए जिस देश की एयरोस्पेस इंडस्ट्री के साथ 630 मिलियन डॉलर का रक्षा समझौता किया वह है? – इजरायल
18. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार भारत देश में साल 2016 में आपदाओं और पहचान एवं जातीयता से संबद्ध संघर्षों मे करीब कितने लोग आंतरिक तौर पर विस्थापित हुए? – 28 लाख
19. संचार कौशल विकास प्रतिष्ठान योजना किसने शुरू की? – मनोज सिन्हा
20. कौन सी राज्य की सरकार दवारा मीडियाकर्मियों के लिए पेंशन योजना की घोषणा की गई है? – हरियाणा
21. एनएचएआई ने कौन से राज्य में मल्टीवमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के विकास के लिए टिडको के साथ एमओयू पर हस्ताकक्षर किये? – तमिलनाडु
22. केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने दिल्ली में स्वच्छ भारत एप कहा लॉन्च किया? – राष्ट्रीय संग्रहालय
23. किस मंत्रालय को निजी क्षेत्र के रक्षा निर्माताओं को लाइसेंस देने का अधिकार दे दिया गया है? – वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
24. हेपेटाइटिस जागरूकता कार्यक्रम के लिए डब्ल्यूएचओ का सद्भावना दूत किसे बनाया गया? – अमिताभ बच्चन
25. किस राज्य सरकार ने फुटबॉल क्लब बनाने हेतु 50 लाख रु देने की घोषणा की? – जम्मू कश्मीर
26. श्रीनगर में आयोजित बैठक में जीएसटी परिषद ने वस्तु एवं सेवाकर के लिए कितने स्तरीय टैक्स स्लैब बनाए है? – 4
27. स्टार्टअप की परिभाषा को बदलते हुए सरकार ने कितने साल पुरानी कम्पनी को स्टार्टअप श्रेणी में रखने का निर्णय लिया? – सात
28. किस राज्य में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना दो चरणों में लागू की जा रही है? – हिमाचल प्रदेश
29. डिजिटल इंडिया अभियान के तहत कोंकण रेलवे ने कितने स्टेशनों को वाईफाई सुविधा दी – 28
30. भारत का वह पडोसी देश ने जिसने रक्षा बजट में करीब सात फीसद बढाते हुए इसको 920 बिलियन डॉलर कर दिया? – पाकिस्तान
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Get all latest content delivered to your email a few times a month.