51 राजस्थान में मेवानगर क्यो प्रसिध्द है
पार्श्वनाथ जैन मंदिर के लिए
52 गंग नहर जो सबसे पुरानी नहरों में से है, का निर्माण किसने करवायागंगासिंह ने करवाया 1927 में (सतलज नदी से फिरोजपुर पंजाब के निकट हुसैनीवाला से निकाली गई)
53 निचे दिये गए वाक्यो मे से एक कौन सा सुमेलित नहीं है ?
इंदिरा गांधी नहर परियोजना – राजस्थान एवं पंजाब
54 निम्म में से कौन सा कथन सही नहीं है
सार्वजनिक निजी साझेदारी को प्रोत्साहन नहीं दिया जाएगा
55 राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम ने एक जापानी कम्पनी से नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र में जापानी इकाइयां बनाने के लिए एमओयू हस्ताक्षरीत किया वह जापानी कम्पनी कौन सी है
जेट्रो
56कौन सी कार कम्पनी को कारे बनाने के लिए खुशखेडा में छह सौ एकड भूमि आवंटित की गई। होण्डा सियाल
57 14 एनईएलपी ब्लॉक्स, 1 जेवी ब्लॉक्स, दो नोमिनेशन ब्लॉक्स और 4 सीबीएम ब्लॉक्स किससे सम्बन्धित है ?
पेट्रोलियम अन्वेषण से
58 कौन सा बैंक भारतीय मौद्रिक नीति के बारे में निर्णय लेता है
भारतीय रिजर्व बैंक
59 पर्यटको के लिए रेल मंत्रालय ने राजस्थान में दूसरी ट्रेन 11 जनवरी 2009 से शुरू की जो जानी जाती है
रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स
60 भयंकर अकाल जो राजस्थानी लोगों में छप्पनिया का काल से मशहुर है, कब घटित हुआ ?1899-1900 एडी
61 मोका कॉफी कहा उगाई जाती है,
यमन
62 दक्षिणी अमेरिका में खनिजों का भण्डार किस क्षेत्र मे है
ब्राजील का पठान
63 सेलिबिज सागर कहा स्थित है
दक्षिणी पूर्वी एशिया
64 कालीमंतन जिस द्वीप का अंग है, वह स्थान कौन सा है
होंशू
65 बाकू जिसके खनन के लिए प्रसिध्द है, वह स्थान कौन सा है
खनिज तेल
66 जिस खनिज के कारण चिली प्रसिध्द है, वह स्थान कौन सा है
नाइट्रेट
67 निम्न में से सही वाक्य कौन सा है
उत्तारी व दक्षिणी ध्रुव एक दूसरे के प्रति ध्रुवस्थ है
68 छोटा नागपुर पठान जिस संसाधन में समृध्द है, वह स्थान कौन सा है
खनिज
69 निम्न मे से खनिज संसाधनों की सर्वाधिक सम्पन्नता जहां है, वह स्थान कौन सा है
कर्नाटक
70 तमिलनाडू व आंध्रप्रदेश के तट का नाम क्या कहलाता है
कोरोमण्डल
71 तमिलनाडू में शरदकालीन वर्षा अधिकांशत: किन कारणों से होती है
उत्तारी पूर्वी मानसून
72 मणिपुर का अधिकांश धरातल क्या है
पर्वतीय
73 पश्चिमी हिमालय संसाधन प्रदेश के प्रमुख संसाधन क्या है
वन
74 कपिली जिसकी सहायक नदी है, वह नदी कौन सी है
ब्रह्मपुत्र
75 जिस जिले से 70 डिग्री पूर्वी देशान्तर रखा गुजरती है, वह स्थान कौन सा है
जैसलमेर
76 उत्तार दक्षिण का विस्तार जिस जिले का है वह स्थान कौन सा है
चित्ताौडगढ
77 पश्चिमी मरूस्थल राजस्थान के लगभग कितने क्षेत्र को घेरे है
60 प्रतिशत
78 छप्पन बेसिन जिस जिले में है, वह स्थान कौन सा है
बांसवाडा
79 राजस्थान में जून माह में न्यूनतम वायुदाब जिस जिले में सभावित है, वह स्थान कौन सा है
जैसलमेर
80 खारी नदी जिस अपवाह तंत्र का अंग है, वह स्थान कौन सा है
बंगाल की खाडी
81 प्लास्मोडियम परजीवी की वाहक कौन सा जीव है
मच्छर
82 प्रयोगशाला में पहला जीव रसायन की कृ.त्रिम रचना कौन सी है
यूरिया
83 निम्न में से कौन सा आर्गेनिक अम्ल है ?
सिट्रिक अम्ल
84 बर्फ का पानी पर तैरने का कारन है ?
बर्फ का घनत्व पानी से कम होता है।
85 पेट्रोल में कौन से तत्व होते है
हाइड्रोजन व कार्बन
86 पत्तियां का रग हरा क्यो दिखता है ?
केवल हरे वर्ण का अवशोषण
87 माइक्रोस्कोप के लेंस किस प्रकार के होते है
अवतल उन्नतोदर
88 ओजान परत पृथ्वी को किस विकिरण से बचाती है ?
अंतरिक्षीय एवं अन्य विकिरण
89 रामन इफेक्ट के प्रयोग से क्या विकसित किया गया है
गुप्तचर जांच यंत्र
90 जुलाई 2010 में इसरो ने वाहन द्वारा कौन सा पांच उपग्रह छोडा था
पी एस एल वी
91 प्राचीन काल मे दही जमाने का बायोटेक्नोलोजी की प्रक्रिया में कौन से जीव की आवश्यकता होती थी ?
जीवाणु
92 विश्वमारी एच 5 एन1 इनफ्लुएंजा को क्या कहते है
बर्ड फ्लू
93 पानी में निम्न में से एक की अधिक मात्रा से ब्लू बेबी सिंड्रोम होता है
नाइट्रेटस
94 किस राजा के काल में चौथा बौध्द संगीति का आयोजन कश्मीर में हुआ ?
कनिष्क
95 निम्न में से कौन सी जगह घग्गर और उसकी सहायक नदियों की घाटी में है
वनमाली
96 मोर्यकाल में से भूमिकर जो राज्य की आय का मुख्य स्त्रोत था किस अधिकारी द्वारा एकत्रित किया जाता था ?
सीताध्यक्ष
97 गुप्तकाल में गुजरात, बंगाल, दक्कन एवं तमिल देश में स्थित केन्द्र किससे सम्बन्ध रखते थे ?
वस्त्र उत्पादन
98 संगम कालीन साहित्य मे कोन, को एवं मन्नन किस के लिए प्रयोग होते थे ?
राजा ( संगम कालीन शासक को, मन्नम, वैंदन, इरेवन और कारेवन की उपाधियां धारण करते थे, जबकि युवराज को कोमहन तथा अन्य पुत्रों को इलेगो कहा जाता था।
99 भारत में सबसे पहले किस मानव प्रतिमाओं को पूजा गया?
शिव
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Get all latest content delivered to your email a few times a month.