IMG-LOGO
Home General Knowledge Hindi Questions Answers

General Knowledge Hindi Questions Answers

by BhartiyaExam - 08-Nov-2017 07:09 AM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

1 अष्ट दिग्गज किस राजा से सम्बन्ध रखते थे ?
कृष्णदेव राय

2 किताब उल हिन्द रचना के प्रसिध्द लेखक कौन थे?
अल बरूनी

3 अकबर काल में भू राजस्व व्यवस्था की एक प्रसिध्द नीति आईन
ए दहशाला पध्दति किसने निर्मित की ?
टोडरमल

4 19 वी शताब्दी का पहला इतिहासकार जिसने राजस्थान की सामंतवादी व्यवस्था के बारे में लिखा, वह व्यक्ति कौन था ?
कर्नल जैम्स टोड

5 किस मेवाड के मशहूर शासक ने अचलगढ के किले की मरम्मत करवाई थी ?
महाराणा कुम्भा

6 राजस्थान के विख्यात इतिहासकार और समाज सुधारक भी थे कौन थे?
हरबिलास शारदा

7 राजस्थान लोक साहित्य में कौन से देवी-देवता का गीत सबसे ज्यादा लम्बा है ?
मल्लीनाथ जी

8 राजस्थान के राज्य के किस शासक ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
महाराणा फतहसिंह उदयपुर (आर्थिक सहयोग दिया)

9 राजस्थान संघ निर्माण 25 मार्च 1948 को राजप्रमुख किसको बनया गया
म्हाराव कोटा

10 भारत में पहले तीन विश्वविद्यालय कलकता, मद्रास, बम्बई की स्थापना कब हुई
1857 में (चार्ल्स वुडस डिस्पेच के प्रावधान के अनुसार )

11 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1924 के अधिवेशन में महात्मा गांधी द्वारा मात्र एक बार अध्यक्षता की कहा की गई?
ब्ेलगांव में (स्वराजवादी और परिवर्तन विरोधी के बीच हुए समझौते का अनुमोदन भी इसमें हुआ था)

12 14 जुलाई 1942 को कांग्रेस कार्य समिति द्वारा भारत छोडो आंदोलन का प्रस्ताव पारित किया गया ?
वर्धा में

13 19 वीं सदी के महानतम पारसी समाज सुधारक कौन थे ?
ब्हरामजी एम मल्लबारी

14 सरिस्का एवं रणथम्भौर किन जानवरों के लिए संरक्षित है ?
बाघ

15 भारत में मुख्य कृषि पदार्थ आयात मद है ?
खाने योग्य तेल

16 निम्न में से असम्बध्द उत्पाद को बाहर निकालिए।
अरण्डी

17 हाल ही में बैंक ऑफ राजस्थान का विलय किस एक बैंक के साथ हुआ
आईसीआईसीआई (18 मई 2010 को राजस्थान बैंक द्वारा जारी घोषणा के अनुसार )

18 राजस्थान में पहली सहकारी समिति 1905 में कहा स्थापित की गई ?
अजमेर जिले के भिनाय में

19 पशु गणना 2003 के अनुसार राजस्थान में पशु घनत्व एवं सबसे ज्यादा पशु घनत्व वाला जिला कौन सा है
150 एवं बाडमेर

20 धामण, करड एवं अंजन क्या है ?
राजस्थान में घास की किस्में

21 भिवाडी का कहरानी अभी हाल ही मे खबरों में क्यू रहा
सेंट गोबेन ग्लास फैक्ट्री के कारण


22 राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान कहा है जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार का स्वायत निकाय है
जयपुर में

23 भारत विश्व बैंक से वित्तीय समाप्ति जून 2010 तक सबसे अधिक ऋण प्राप्तकर्ता देश कौन  है
मेक्सिको

24 भारत के जीव मण्डल रिजर्व में हाल ही में एक और जुडा नवीनतम कौन सा है।
कोल्ड डेजर्ट

25 निम्न में से एक वाक्य सही नहीं है (नई निवेश नीति के सम्बन्ध मे।)
ठससे पूर्व नीति 2008 में लागू की गई थी।

26 जी 8 मस्कोका पहल किससे सम्बन्धित है ?
मातृक एवं बच्चों के स्वास्थ्य प्रोत्साहन से

27 निम्न में से कौन सा केन्द्र एक केन्द्र शासित क्षेत्र नहीं है
त्रिपुरा

28 अनुसूचित जनजाति का दर्जा क्या है।
धर्मनिष्ठा से तटस्थ

29 पुस्तक वन नाईट एट कॉल सेंटर किसने लिखी है
चेतन भगत

30 प्रसिध्द फुटबॉल खिलाडी माराडोना किस देश से खेलते है
अर्जेंटिना


31 ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का नाम क्या है

डेविड केमरून

32 कर्नाटक के मुख्यमंत्री का नाम क्या है

बीएस येदीरप्पा

33 ईरान के राष्ट्रपति है
एम अहमदीनेजाद

34 2010 में नागा छात्रों की केन्द्रीय राजमार्ग नाकाबंदी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य कौन सा था ?
मणिपुर

35 भारत के मंत्री मण्डलीय सचिव का नाम क्या है ?
चंद्रशेखर

36 झारखण्ड के मुख्यमंत्री जिन्होंने 11 सितम्बर 2010 के दिन शपथ ली वह है
अर्जुन मुण्डा

37 कौन सा देश सार्क का सदस्य नहीं है
म्यांमार

38 सीआईआई (भारत उद्योग परिसंघ) के नए अध्यक्ष कौन है।
हरि भरतिया

39 पास्को एक कोरियाई बहुराष्ट्रीय कम्पनी को 52 हजार करोड रुपए निवेश करने का इरादा किस राज्य मे है।
उडीसा


40 केयर्न एनर्जी का मुख्यालय कहा स्थित है
स्काटलेण्ड में

41 केरल राज्य विश्व भर में किसके संवर्ध्दन के लिए जाना जाता है ?

गरम मसाले

42 चट्टान पर उगने वाले पादप क्या कहलाते है ?
शैलोद्भिद

43 स्थानीय वनस्पति का संग्रह कहलाता है

हर्बेरियम

44 जंगल की आग किसे कहा जाता है ?
ब्यूटिया मोनोस्पर्मा

45 किसे डाइनोसार का कब्रिस्तान कहते है ?
मोन्टाना

46 निम्न में से कौन सा जीव स्तनपाई है ?
व्हेल

47   कौन सा अभ्यारण्य राइनो के लिए जाना जाता है ?
कांजीरंगा

48 राजस्थान में राज्य स्तरीय पशु मेल सबसे से ज्यादा किस जिले में भरता है
नागौर


49 निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है
राजसमंद झील उदयपुर से 64 किलोमीटर दूर है और यह उदयपुर जिले में है

50 मिश्रित कृषि में क्या क्या सम्मलित है

कई तरह की फसले उगाना तथा पशुपालन भी करना


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.