IMG-LOGO
Home HISTORY OF INDIA (IN HINDI)

HISTORY OF INDIA (IN HINDI)

by BhartiyaExam - 08-Nov-2017 07:07 AM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

1. किस विद्रोह को पहला स्वतंत्रता संग्राम कहते हैं?
— 1857 के विद्रोह को
2. वर्ष 1857 का विद्रोह शुरू हुआ?
— मेरठ से
3. 1857 का विद्रोह किसके शासन में हुआ तथा किसके खिलाफ था?
— लार्ड कैनिंग, ब्रिट्रिश शासन के
4. 1857 के विद्रोह के प्रमुख केन्द्र कहाँ थे?
— दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, झाँसी, जगदीशपुर
5. 1857 की क्रांति का चिन्ह क्या क्या थे?
— कमल का फूल और रोटी
6. भारत देश की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली किस साल  में स्थानान्तरित हुई थी?
— 1911 में
7. किसने अपनी विजयों के उपलक्ष्य में विजय स्तम्भ बनवाया?
— राणा कुम्भा ने
8. मुहम्मद गोरी भारत के विजित प्रदेशों का शासन किसे सौंपकर गजनी लौट गया था?
— कुतुबुददीन ऐबक
9. लोगों में देश प्रेम की भावना जगाने के लिए शिवाजी तथा गणपति महोत्सव का आयोजन करने वाला?
— बाल गंगाधर तिलक
10. 1856 में विधवा पुर्नविवाह कानून किसके प्रयासों दवारा बनाया गया?
— ईश्वर चन्द्र विधासागर
11. भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस की स्थापना का श्रेय किसको दिया जाता हैं?
— ए.ओ. ह्यूम को
12. स्वतंत्र भारत का प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन था?
— सी. राजगोपालाचारी
13. खुदाई-खिदमतगार के नाम से कौन जाना जाता है?
— खान अब्दुल गफ्फॉर खां
14. चौरी-चौरा कांड कब और किस शहर मे हुआ था?
— 5 फरवरी, 1922 में, गोरखपुर ( यू.पी. ) जिले के चौरी-चौरा ग्राम में
15. ‘फ्रंटियर गांधी’ किसे कहते थे?
— अब्दुल गफ्फॉर खां


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.

Important General Knowledge