● मानव विकास सूचकांक की अवधारणा का प्रतिपादन भारत मे कब किया गया—1990
● आर्थिक संवृद्धि दर से आप क्या समझते है— सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में परिवर्तन की दर
● आर्थिक विकास दर से आप क्या समझते है— निबल राष्ट्रीय उत्पादन (NNP) में परिवर्तन की दर
● भारत देश के अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में क्या क्या शामिल किया गया है— कृषि तथा पशुपालन, वन उद्योग तथा लट्ठे बनाना, मछली पालन तथा खनन और उत्खनन
● भारत देश के अर्थव्यवस्था के तृतीयक क्षेत्र में क्या क्या शामिल किया गया है— परिवहन व संचार, व्यापार, होटल तथा जलपान गृह, बैंक तथ बीमा, स्थावर संपदा, आवास गृहों का स्वामित्व तथा व्यावसायिक सेवाएं, सार्वजनिक सेवाएं एवं अन्य सेवाएं
● 1950-51 और 1990-91 के बीच भारत देश अर्थव्यवस्था की वृद्धि की दर क्या रही— 4.1 प्रतिशत
● 1991-92 और 2011-12 मे भारत देश की अर्थव्यस्था की वृद्धि की दर क्या थी— 6.9 प्रतिशत
● भारत देश में आर्थिक नियोजन की अवधारणा कौन से देश के मॉडल पर आधारित है— सोवियत संघ
● आर्थिक नियोजन की अवधारणा के विकास मे श्रेय किस देश को जाता है— सोवियत संघ
● सोवियत संघ में पहली बार प्रथम पचंवर्षीय योजना की शुरुआत कब की गई—1928 में
● भारत देश में आर्थिक नियोजन प्रणाली की शुरुआत करने का श्रेय किसे जाता है— सर विश्वेश्वरैया
● ‘भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवस्था’ (Planned Economy For India) नामक पुस्तक के लेखक कौन है— सर विश्वेश्वरैया
● आर्थिक नियोजन से संबंध रखने वाली बंबई योजना कब सामने आई— जनवरी 1944
● बंबई योजना कितने साल की थी— 15
● मूलतः साम्यवादी सिद्धांतों पर आधारित जन योजना का सृजन करने वाले थे— एम. एन. राय
● 10 वर्षीय जन योजना को कौन से साल मे प्रस्तुत किया गया— 1944
● गांधीजी के आर्थिक दर्शन पर आधारित गांधीवादी योजना को कौन से साल मे प्रस्तुत की गई— अप्रैल 1944
● गांधीवादी योजना का सृजन करने वाले थे— मन्नारायण
● स्वतंत्र भारत देश की पहली औद्योगिक नीति कब घोषित हुई— 1948
● सर्वोदय योजना का विकास करने वाले— जय प्रकाश नारायण
● कोलंबों योजना की समय क्या था— 1951 से 1957
● योजना आयोग कैसी संस्था है— अर्द्ध संवैधानिक राजनीतिक संस्था
● प्रथम पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी— डोमर संवद्धि मॉडल
● पहली पंचवर्षीय योजना का समय क्या था— 1951-56
● दुसरी पंचवर्षीय योजना का समय क्या था— 1956-61
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Get all latest content delivered to your email a few times a month.