संविधान क्या है ?
ऐसा लिखित और मौलिक दस्तावेज जिसके आधार पर किसी देश की शासन व्यवस्था संचालित होती है ।
भारतीय संविधान का निर्माण करने वाली संविधान सभा का गठन कब हुआ ?
जुलाई 1946 ई.
संसार का सबसे बड़ा संविधान
भारत का
भारत के संविधान को बनने में लगा समय?
2 वर्ष, 11 महीने और 18 दिन
शुरूआत में संविधान में कितने अनुच्छेद, भाग और अनुसूचियां थीं ?
395 अनुच्छेद, 22 भाग और 8 अनुसूचियां ।
संविधान का निर्माण किसने किया?
संविधान सभा ( चुने हुए प्रतिनिधियों की सभा)
संविधान सभा के सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की गई ?
389
संविधान सभा का पहला अधिवेशन कब संपन्न हुआ ?
9 दिसंबर 1946 ई.
संविधान सभा के पहले अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष किसे बनाया गया ?
डॉ. राजेंद्र प्रसाद (11 दिसंबर 1946 को)
भारतीय संविधान की नींव किसे माना जाता है?
उद्देश्य प्रस्ताव को ।
संविधान सभा के समक्ष उद्देश्य प्रस्ताव को पेश करने वाला?
पंडित जवाहरलाल नेहरू (13 दिसंबर 1946 को)
संविधान की प्रारूप समिति का अध्यक्ष थे ?
डॉ. भीमराव अंबेडकर
प्रारूप समिति में सदस्यो की सँख्या थे ?
सात
संविधान को किस साल अंगीकृत किय गया ?
26 नवंबर 1949
संविधान के अंगीकृत करते समय सदस्यों ने हस्ताक्षर किए ?
284
भारतीय संविधान किस साल मे लागू हुआ ?
26 जनवरी 1950
भारतीय संविधान का जनक है ?
डॉ. भीमराव अंबेडकर
संविधान सभा की अंतिम बैठक
24 जनवरी 1950
‘पंथनिरपेक्ष’ तथा ‘समाजवादी’ शब्द संविधान में किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया ?
42वें संशोधन (1976)
संविधान की कुंजी कहा जाता है ?
संविधान की प्रस्तावना
प्रस्तावना- “हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी पंथ-निरपे
भाषा के आधार पर सबसे पहले किस राज्य का गठन हुआ ?
आंध्र प्रदेश
आंध्रप्रदेश का राज्य कब बना ?
1953 ई.
कौन से आयोग की सिफारिशों ने राज्य पुनर्गठन अधिनियम-1956 के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया ?
फजल अली आयोग
राज्य पुनर्गठन अधिनियम के आधार पर राज्यों का गठन हुआ ?
14 राज्यों और 6 केंद्र शासित राज्यों का ।
महाराष्ट्र और गुजरात का गठन किस साल हुआ ?
1 मई 1960 ई.
बंटवारे से पहले कौन-से राज्य बंबई राज्य में समाहित थे
महाराष्ट्र और गुजरात
बंबई राज्य का बंटवारा, महाराष्ट्र और गुजरात दो नए राज्य मे क्यों गठित हुआ ?
मराठी और गुजराती भाषियों के बीच संघर्ष के कारण ।
गोवा और दमन-दीव को पुर्तगालियों से कब आजाद मिली?
18 दिसंबर 1961
कौन से संविधान संशोधन के जरिए गोवा, दमन एवं दीव को भारत का अंग बना लिया गया ?
पहला संशोधन
नागालैंड राज्य कब और क्यों बना ?
1 दिसंबर 1963 को नागालैंड अलग राज्य बना । नागा आंदोलन के कारण असोम को विभाजित करके इसे बनाया गया ।
पंजाबी और हिंदी भाषा के कारण पंजाब किन दो राज्यों में बट गया ?
पंजाब और हरियाणा
हिमाचल प्रदेश कब बना?
25 जनवरी 1971
मणिपुर, त्रिपुरा और मेघायल राज्य के रुप में कब सामने आए ?
21 जनवरी 1972
सिक्किम को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिला
26 अप्रैल 1975
मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश का राज्य कब बने?
20 फरवरी 1987
गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिला ?
30 मई 1987 ई.
साल 2000 में कितने राज्य एक साथ बने?
तीन ( झारखंड, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़)
संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत किस राज्य को विशेष मिला है ?
जम्मू-कश्मीर
राज्य द्वारा निर्मित एक संविधान सभा द्वारा किस राज्य के लिए अलग संविधान का निर्माण किया गया ?
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के लिए बना संविधान कब अस्तित्व में आया ?
26 जनवरी 1957
वर्तमान
भारत के संविधान में किस तरह की नागरिकता है ?
एकल नागरिकता
किसी भी व्यक्ति की वंशानुगत या रक्त संबंध आधारित नागरिकता कैसे तय की होगी ?
कोई भी व्यक्ति का जन्म 26 जनवरी, 1950 के बाद भारत के बाहर हुआ हो । तभी भारत का नागरिक माना जाएगा यदि उसके जन्म के समय उसका पिता भारत का नागरिक हो ।
कोई भी विदेशी व्यक्ति किन शर्तों पर भारत की नागरिकता हासिल कर सकता है ?
(i) वह ऐसे देश का नागरिक न हो, जहां भारत ने देशीयकरण प्रतिबंध किया है ।
उसने आपने देश की नागरिकता से त्यागपत्र दे दिया हो।
(iii) आवेदन करने के पहले वह भारत में एक वर्ष तक रहा हो या भारत सरकार की सेवा में रहा हो ।
(iv) वह उपरोक्त एक वर्ष के ठीक पूर्व 7 वर्ष के समय में कम-से-कम कुल 4 वर्ष तक भारत की नौकरी में रहा हो।
भारतीय नागरिकता अधिनियम-1955 में कब संशोधन हुआ ?
1986 ई.
भारतीय नागरिकता अधिनियम में संशोधन के बाद प्रावधान जोड़े गए ?
(i) जन्म के आधार पर नागरिकता केवल उसी व्यक्ति को मिल सकती है जिसके माता-पिता में से कए जन्म के समय भारत का नागरिक था
(Ii) पंजीकरण के दवारा जो व्यक्ति भारत का नागरिक बनना चाहता हो, उन्हें अब भारत में कम से कम 5 साल (पूर्व में यह छह माह थी) निवास करना होगा ।
(iii) भारतीय पुरुष के साथ विवाह करने वाली विदेशी महिला को नागरिकता प्राप्त करने का अधिकार दिया गया।
(iv) देशीयकरण मे नागरिकता तभी प्रदान की जाएगी, जब व्यक्ति कम से कम 10 सालों तक भारत में रह चुका हो । पहले यह समय 5 साल था ।
(v) नागरिकता संशोधन अधिनियम-1996 जम्मू-कश्मीर और असम सहित भारत क
संविधान का ‘मैग्नाकार्टा’ किसे कहते है ?
मौलिक अधिकार
जनता के लिए विधायिका और कार्यपालिका की शक्तियों को मर्यादित करता है ?
मौलिक अधिकार
मूल अधिकारों का प्रारूप बनाने वाला था ?
पंडित जवाहरलाल नेहरू
मूल अधिकारों की मांग सबसे पहले करने वाला कौन था ?
सन् 1931 में कांग्रेस के कराची अधिवेशन में अध्यक्ष सरदार वल्लभभाई पटेल ने घोषणा-पत्र में मूल अधिकारों की मांग की थी ।
जब संविधान बनने के बाद भारत के नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार मिले हुए थे ?
सात
वर्तमान में संविधान दवारा भारत के नागरिकों को दिए गए मौलिक अधिकार?
छह
संपत्ति के अधिकार को जिस संविधान संशोधन से निरस्त किया गया वह है ?
44 वें संविधान संशोधन
संविधान में नागरिकों को जो मौलिक अधिकार दिए गए हैं ?
समता का अधिकार
स्वतंत्रता का अधिकार
शोषण के विरुद्ध अधिकार
धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
संस्कृति एवं शिक्षा संबंधी अधिकार
संवैधानिक उपचारों का अधिकार
भारतीय नागरिकों को संविधान का जो अनुच्छेद समता का अधिकार प्रदान करता है वह है
अनुच्छेद 14 से 18
अनुच्छेद 14 के तहत भारत के नागरिकों को विधि के समक्ष समान अधिकार मिले हैं यानी राज्य मे सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून का प्रावधान है और उसी तरह उसे लागू करेगा ।
अनुच्छेद 15 के अनुरुप किसी नागरिक के साथ राज्य धर्म, जाति, लिंग, नस्ल के -स्थान आधार पर भेदभाव नहीं करेगा ।
अनुच्छेद 16 के अनुरुप भारत के सभी नागरिकों को राज्य मे किसी भी पद पर नियुक्ति के लिए समान अवसर की प्राप्ति का अधिकार होगा ।
अनुच्छेद 17 के तहत अस्पृश्यता का अंत हो गया।
अनुच्छेद 18 के तहत
भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य को जिस देश के संविधान से लिया गया है वह है
रूस
कौन सी समिति की अनुशंसा पर संविधान में मौलिक कर्तव्य को जोड़ा गया ?
सरदार स्वर्ण सिंह समिति
कौन से संशोधन के बाद भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य जोड़ा गया ?
42वें संशोधन (सन् 1976)
संविधान के जिस भाग और अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्य की व्याख्या मिलती है वह है
भाग (क), अनुच्छेद 51 (क)
मौलिक कर्तव्यों की संख्या कितनी है ?
ग्यारह
संविधान में दिए गए मौलिक कर्तव्य।
प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह संविधान का पालन करे और उसके आदर्शों,संस्थाओं, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र गान का आदर करे ।
स्वतंत्रता के लिए हमारे देश की राष्ट्रीय स्वाधीनता आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों का सम्मान।
भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्ण बनाए रखे ।
देश की रक्षा करे ।
भारत के लोगों में समरसता और समान बंधुत्व की भावना का निर्माण करे ।
हमारी संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझे।
प्राकृतिक पर्यावरण की सुरक्षा और उसका संवर्धण करे ।
वैज्ञानिक और ज्ञान अर्जित करने की भावना का विकास करे ।
सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखे ।
व्यक्तिगत एवं सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने का सतत प्रयास करे।
माता पिता या संरक्षक द्वारा 6 से 14 वर्ष के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना ।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Get all latest content delivered to your email a few times a month.