IMG-LOGO
Home SSC CHSL QUESTION ANSWER

SSC CHSL QUESTION ANSWER

by BhartiyaExam - 16-Jan-2020 05:56 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

  1. प्रश्‍न – वायु में ध्‍वनि का वेग किस अवस्‍था में बढ़ जाता है?
    उत्‍तर – आर्द्रता बढ़ जाने पर
  2. प्रश्‍न – आँसू में कौन सा एन्‍जाइम होता है जिससे जीवाणु मर जाते हैं?
    उत्‍तर – लाइसोजाइम
  3. प्रश्‍न – परमाणु रियेक्‍टर तथा परमाणु बम में मूल अन्‍तर क्‍या है?
    उत्‍तर – परमाणु रियेक्‍टर में श्रृंखला अभिक्रिया (Chain reaction) नियंत्रित होती है, जबकि परमाणु बम में अनियंत्रित
  4. प्रश्‍न – किसी वस्‍तु का वेग दोगुना करने से उसकी गतिज ऊर्जा कितनी हो जाती है?
    उत्‍तर – चार गुनी
  5. प्रश्‍न – किस की कमी के कारण बर्फ पर चलना कठिन होता है?
    उत्‍तर – घर्षणकी
  6. प्रश्‍न – झील में फेंके हुए पत्‍थर के डूबने पर उत्‍क्षेप (Upthrust) बल का क्‍या होता है?
    उत्‍तर –नियत रहता है।
  7. प्रश्‍न – बिजली के बल्‍ब में फिलामेंट से काँच तक ऊष्‍मा किस विधि से संचारित होती है?
    उत्‍तर – विकिरण से
  8. प्रश्‍न – अगर वायुमण्‍डल न होता, तो दिन की लम्‍बाई पर क्‍या प्रभाव पड़ता है?
    उत्‍तर – कम हो जाती।
  9. प्रश्‍न – किसके कारण खुले में रखा दूध कुछ देर बाद खट्टा हो जाता है?
    उत्‍तर – लेक्टिक अम्‍ल बन जाने के कारण
  10. प्रश्‍न – अभ्रक (Mica) ऊष्‍मा और विद्युत के लिए क्रमश: होता है?
    उत्‍तर – सुचालक, कुचालक (अचालक)
  11. प्रश्‍न – जब दो हल्‍के नाभिक मिलकर भारी नाभिक की रचना करते हैं, तो उनमें कौनसी प्रक्रिया होती है?
    उत्‍तर – नाभिकीय संलयन
  12. प्रश्‍न – पृथ्‍वी से पलायन वेग (escape velocity) का मान कितना है? उत्‍तर–11.2 किमी/सेकेण्‍ड
  13. प्रश्‍न – अत्‍यन्‍त निम्‍न ताप पर भौतिकी के अध्‍ययन को क्‍या कहते हैं?
    उत्‍तर – क्रोयोजेनिक्‍स(Cryogenics)
  14. प्रश्‍न – किसी तारे का रंग किससे निर्धारित होता है?
    उत्‍तर – तारे के ताप से
  15. प्रश्‍न – रासायनिक दृष्टि से ‘भारी जल’ (Heavy Water) क्‍या है?
    उत्‍तर – ड्यूटेरियम ऑक्‍साइड
  16. प्रश्‍न – हीलियम को छोड़कर सभी अक्रिय गैसों की बाह्य कक्षा में कितने इलेक्‍ट्रान होते हैं?
    उत्‍तर – 8
  17. प्रश्‍न – हीरा और ग्रेफाइट किसके अपररूप हैं?
    उत्‍तर – कार्बन के
  18. प्रश्‍न – किस गैस में सड़े अण्‍डों की गंध आती है?
    उत्‍तर – हाइड्रोजन सल्‍फाइड गैस में
  19. प्रश्‍न – ‘न्‍यूरान’ किसकी इकाई का नाम है?
    उत्‍तर – तंत्रिका तंत्र की इकाई का
  20. प्रश्‍न – लौंग के तेल का प्रमुख घटक, जो दाँत का दर्द दूर करने में प्रयुक्‍त होता है?
    उत्‍तर – यूरेनाल 


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.

Important General Knowledge