IMG-LOGO
Home उद्योग (Udyog)

उद्योग (Udyog)

by BhartiyaExam - 24-Nov-2017 03:00 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

 1. भारत देश में उद्योग समूहवार गैर लघु उद्योग क्षेत्र में बकाया ऋण के रूप में रूग्णता किस उद्योग में सबसे ज्यादा है? [B.Ed.]
(A) वस्त्र उद्योग (B) इंजीनियरिंग उद्योग (C) चीनी उद्योग (D) इस्पात उद्योग (Ans : A)

 

2. किसी उद्यमी का सबसे मुख्य काम होता है? [SSC]
(A) पर्यवेक्षण (B) प्रबन्ध (C) विपणन (D) जोखिम उठाना (Ans : D)

 

3. कौन-सा एक अन्य जैसा नहीं है? [ITI]
(A) SAIL (B) BHEL (C) ONGC (D) ESSAR OIL (Ans : D)

 

4. इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन निम्न में से किस जिले में एक रिफायनरी की स्थापना कर रही है? [B.Ed.]
(A) करनाल (B) पानीपत (C) इटावा (D) नागीपट्टनम (Ans : B)

 

5. वह पदार्थ  जिस के आयात पर भारत सर्वाधिक राशि खर्चता है? [SSC]

(A) खाद्यान्न (B) कच्चा पेट्रोलियम (C) उर्वरक (D) लोहा तथा इस्पात (Ans : D)

 

6. भारत में निम्न में से कौन से उद्योग में सबसे ज्यादा श्रम शक्ति कार्यरत है? [SSC]
(A) सीमेन्ट उद्योग (B) लौह-इस्पात उद्योग (C) जूट उद्योग (D) कपड़ा उद्योग (Ans : D)

 

7. भारत देश में गन्ने की पिराई से कुल गन्ने के वजन की लगभग कितनी चीनी प्राप्त की जाती है? [JPSC]
(A) 5% (B) 10% (C) 20% (D) 30% (Ans : B)

 

8. औद्योगिक क्रांति सबसे पहले  जिस देश में हुई वो देश है? [MP Police]
(A) फ्रांस (B) जर्मनी (C) इंग्लैण्ड (D) सं. रा. अ. (Ans : C)

 

9. भारत का सबसे ज्यादा उद्योग किसका है? [LIC (ADO)]
(A) खनन उद्योग (B) विद्युत उद्योग (C) बैंकिंग उद्योग (D) कपड़ा उद्योग (Ans : D)

 

10. अशोक लीलेण्ड  ट्रकों का उत्पादन कौन सा औद्योगिक घराना द्वारा कर रहा है? [UP Police]
(A) टाटा (B) बिड़ला (C) गोदरेज (D) हिन्दुजा (Ans : D)

 

11. भारत में विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) किस लिए स्थापित किए गए थे? [SSC]
(A) विदेशी निवेश (B) रोजगार (C) प्रौद्योगिकी विकास (D) मुक्त व्यापार (Ans : D)

 

12. निवेश की दृष्टि से भारतीय अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा उद्योग है? [RRB]
(A) चाय (B) सीमेन्ट (C) लौह-इस्पात (D) पटसन (Ans : C)

 

13. कौन से वित्तीय वर्ष मे सार्वजनिक उद्यमों में विनिवेश आरंभ हुआ? [Force]
(A) 1990-91 (B) 1991-92 (C) 1992-93 (D) 1993-94 (Ans : B)

 

14. लघु उद्योगों की क्या समस्याएँ हैं? [RPSC]
(A) पूँजी का अभाव (B) विपणन जानकारी का अभाव (C) कच्चे माल का अभाव (D) ये सभी (Ans : D)

 

15. औद्योगिक वित्त उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं में सबसे पहले किसकी स्थापना हुई? [Force]
(A) I.D.B.I. (B) I.F.C.I. (C) S.I.D.B.I.. (D) I.C.I.C.I. (Ans : B)

 

16. भारत में कागज उद्योग का पहला फसल कारखाना सन् 1870 में किस स्थान पर लगाया गया? [GIC]
(A) ट्रंकुवार (B) बालीगंज (C) लखनऊ (D) सीरामपुर (Ans : B)

 

17. किसकी दृष्टि से भारत देश की अर्थव्यवस्था में कुटीर तथा लघु उद्योग आवश्यक है? [ITI]
(A) आय सृजन (B) बड़े पैमाने पर उत्पादन (C) अल्प लागत प्र्रौद्योगिकी (D) रोजगार सृजन (Ans : D)

 

18. कौन-सी संस्था का काम अद्योगों को दीर्घकालीन वित्त उपलब्ध कराना है? [Constable]
(A) U.T.I. (B) L.I.C. (C) G.I.C. (D) ये सभी (Ans : D)

 

19. कौन सी तेलशोधनशाला खनिज तेल क्षेत्र के पास ही स्थापित की गई है? [ITI]
(A) विशाखपत्तनम (B) बरौनी (C) नूनमाटी (D) मथुरा (Ans : C)

 


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *