IMG-LOGO
Home भारतीय राज्य की समुद्रतटीय

भारतीय राज्य की समुद्रतटीय

by BhartiyaExam - 01-Dec-2017 12:22 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

1. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की समुद्रतटीय सीसा सबसे छोटी है? [MP Police]
(A) गोवा (B) केरल (C) ओडिसा (D) प. बंगाल (Ans : A)

 

2. उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को क्या कहा जाता है? [UPPCS]
(A) तराई (B) टून (C) खादर (D) भावर (Ans : D)

 

3. भारत के सुदूर पूर्व में कौन-सा देश भारत के साथ सर्वाधिक लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है? [B.Ed.]
(A) चीन (B) म्यांमार (C) थाईलैंड (D) वियतनाम (Ans : B)

 

4. कौन-सा जलाशय अण्डमान और निकोबार द्वीप समूहों को अलग करता है? [SSC]
(A) अण्डमान समुद्र (B) बंगाल की खाड़ी (C) टेन डिग्री चैनल (D) इलेवन डिग्री चैनल (Ans : C)

 

5. सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर मैदान का विस्तार पाया जाता है? [UPPCS]
(A) 10.7% (B) 18.6% (C) 27.7% (D) 43.0% (Ans : D)

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य पहले नेफा (NEFA) के नाम से जाना जाता था? [RRB]
(A) नागालैंड (B) मणिपुर (C) अरुणाचल प्रदेश (D) असम (Ans : C)

 

7. निम्नलिखित में से वह राज्य क्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा मिजोरम से नहीं लगी हुई है? [SSC]
(A) नागालैंड (B) म्यांमार (C) असम (D) त्रिपुरा (Ans : A)

 

8. भारत की प्रादेशिक जल सीमा (Territorial water) समुद्र तट से कितने समुद्री मील की दूरी तक है? [UPSC]
(A) 15 मील (B) 24 मील (C) 111 मील (D) 200 मील (Ans : A)

 

9. किस भारतीय राज्य की सीमा सर्वाधिक राज्यों की सीमा को स्पर्श करती है? [UPPCS]
(A) मध्य प्रदेश (B) असम (C) उत्तर प्रदेश (D) आन्ध्र प्रदेश (Ans : C)

 

10. भारत के किस प्रदेश की सीमाएँ तीन देशों क्रमशः नेपाल, भूटान एवं चीन से मिलती हैं? [MPPSC (Pre)]
(A) अरुणाचल प्रदेश (B) मेघालय (C) पश्चिम बंगाल (D) सिक्किम (Ans : D)

 

11. सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर पठार का विस्तार पाया जाता है? [UP Police]
(A) 10.7% (B) 18.6% (C) 27.7% (D) 29.3% (Ans : C)

 

12. निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा नहीं लगती है? [B.Ed.]
(A) पाकिस्तान (B) बांग्लादेश (C) भूटान (D) श्रीलंका (Ans : D)

 

13. निम्नलिखित प्रमुख भारतीय नगरों में से कौन-सा एक सबसे अधिक पूर्व की ओर अवस्थित है? [IAS (Pre)]
(A) हैदराबाद (B) भोपाल (C) लखनऊ (D) बंगलुरू (Ans : C)

 

14. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर अवस्थित है? [UPPCS (Pre)]
(A) अगरतला (B) गाँधीनगर (C) जबलपुर (D) उज्जैन (Ans : A)

 

15. निम्नलिखित में से कौन-सा देश भारतीय उपमहाद्वीप के अन्तर्गत शामिल नहीं किया जाता है? [ITI]
(A) पाकिस्तान (B) नेपाल (C) श्रीलंका (D) बांग्लादेश (Ans : C)

 

16. भारत के किनते राज्यों से समुद्र तटरेखा संलग्न है? [SSC]
(A) 7 (B) 8 (C) 9 (D) 10 (Ans : C)

 

17. वर्ष 1953 में जब आन्ध्र प्रदेश राज्य एक अलग राज्य बना, तब उसकी राजधानी कौन बनी? [IAS (Pre)]
(A) गुन्टूर (B) कुर्नूल (C) नेल्लॉर (D) वारंगल (Ans : B)

 

18. निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा अरुणाचल प्रदेश से नहीं लगती है? [SSC]
(A) असम (B) नागालैंड (C) भूटान (D) मणिपुर (Ans : D)

 

19. विश्व के 2.4 प्रतिशत क्षेत्रफल में भारत विश्व की कितनी प्रशित जनसंख्या का पोषण करता है? [UPSC]
(A) 11% (B) 14% (C) 17% (D) 21% (Ans : C)

 

20. भारत का संलग्न क्षेत्र (Contiguous zone) प्रादेशिक जल सीमा के आगे कितने समुद्री मील की दूरी तक है? [GIC]
(A) 12 मील (B) 24 मील (C) 100 मील (D) 200 मील (Ans : B)


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.

Important General Knowledge