सभी परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी का अध्ययन करें। यह सभी करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर आगामी सरकारी परीक्षाओें जैसे आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए व अन्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
1. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के पश्चात् कौन तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनाया गया? – ओ पन्नीरसेव्लन
2. ई-वाणिज्य, खुदरा, यात्रा और वित्तीय सेवा खंडों हेतु फेसबुक द्वारा किसे उद्योग निदेशक नियुक्त किया है? – पुलकित तिवारी
3. कैंसर के इलाज हेतू लाईफ लाएन एक्स्प्रेस में कितने कोचों को जोड़ा गया हैं? – दो
4. द्विपक्षीय समुद्री युद्ध अभ्यास 'कोंकण 16' भारत तथा किस देश के बीच शुरू हुआ? – ब्रिटेन
5. किस सीमावर्ती क्षेत्र में चीन की सेना द्वारा सैन्य अभ्यास आरंभ किया गया? – अक्साई चिन
6.राज्य के उच्च न्यायालय द्वारा गुर्जरों समेत पांच जातियों को दिया गया विशेष पिछड़ा वर्ग में आरक्षण रद्द किया? – राजस्थान उच्च न्यायालय
7. हाल ही में चर्चा में रहने वाला पद्मनाभस्वामी मंदिर किस राज्य में स्थित हैं? – केरल
8. केंद्र द्वारा कितने दिव्यांगों को वर्ष 2018 तक कौशल विकास प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है? – पांच लाख दिव्यांगों
9. ‘माइग्रेंट, रिफ्यूजी एंड स्टेटलेस इन साउथ एशिया’ पुस्तक के लेखक का क्या नाम हैं? – पार्था घोष
10. भारतीय संविधान के जनक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का 61वां महापरिनिर्वाण दिवस है। बाबा साहब की अस्थियां किस स्थान पर रखी गई थीं? – चैत्य भूमि
11. 7 दिसम्बर 2016 को चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में निधन होने वाले वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सांसद कौन थे? – चो रामास्वामी
12. 14 से 21 दिसंबर 2016 तक आयोजित होने वाले संयुक्त नौसैनिक अभ्यास भारत तथा किस देश के बीच किया गया ? – रूस
13. नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट का निदेशक किसे चयनित किया है? – अद्वैत गड्नायक
14. 12 दिसम्बर 2016 को न्यूज़ीलैण्ड के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाला व्यक्ति? – बिल इंग्लिश
15. हाल ही में किस भारत के राज्य में एशिया का पहला साइकिल हाईवे खुला है? – उत्तर प्रदेश
16. प्रसिद्ध हाजी अली दरगाह के अंदरूनी भाग में महिलाओं के प्र्वेश हेतु किस महिला संगठन ने अभियान चलाया? – भूमाता ब्रिगेड
17. ट्रम्प सरकार ने हाल ही में अमेरिका में किसे अपना रक्षा मंत्री नियुक्त किया है? – जेम्स मैटिस
18. 3 दिसम्बर 2016 को कांग्रेस पार्टी के किस पूर्व सांसद और मशहूर शायर का निधन हो गया? – बेकल उत्साही
19. यूके से भारत तक कार चलाकर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का संदेश देने वाली एनआरआई महिला का क्या नाम है? – भारुलता
20. वह भारतीय उपग्रह का जिसे तीन स्तरीय इमेजिंग डेटा उपलब्ध कराने हेतु सोलर पैनल पर तैनात कर दिया गया है ? – रिसोर्ससैट-2ए
21. भारत-अरब पार्टनरशिप कांफ्रेस-2016 किस देश में आयोजित की जाएगी? – ओमान
22. पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले पहले अमेरिकी और विश्व के सबसे वृद्ध अंतरिक्ष यात्री जिनका 95 वर्ष की अवस्था में निधन हुआ? – जॉन ग्लेन
23. पाकिस्तान के नये सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने खुफिया एजेंसी आईएसआई प्रमुख को उसके पद से हटा दिया तथा , उसके स्थान पर नियुक्त किया गया? – नवीद मुख्तार
24. ऑस्ट्रेलिया की प्रथम मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होने वाली महिला ? – सुसेन किफेल
25. किसने सीबीआई निदेशक का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया? – राकेश अस्थाना
26. कौन अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सचिव नियुक्त किये गये ? – एमेसिंग लुईखाम
27. न्यूज़ीलैण्ड के वे प्रधानमंत्री जिन्होंने हाल ही में पद से त्यागपत्र दे दिया? – जॉन की
28. किसे भारत की सर्वोच्च न्यायालय का 44 वां प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया जाएगा, प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर के बाद ? – जस्टिस जगदीश सिंह खेहर
29. किस अमेरिकी व्यक्ति को टाइम पर्सन ऑफ़ द इयर-2016 चुना गया ? – डोनाल्ड ट्रम्प
30. नव निर्वाचित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा किस व्यक्ति को आंतरिक सुरक्षा मंत्री के पद हेतु चयन किया? – मरीन जनरल जॉन केली
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Get all latest content delivered to your email a few times a month.