IMG-LOGO
Home COMPUTER कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान in hindi

COMPUTER कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान in hindi

by BhartiyaExam - 24-Nov-2017 09:10 AM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

1. स्टोरेज की थोड़ी सी जगह में बहुत सी फाइलों को स्टोर करने के लिए किसका प्रयोग किया जा सकता है?
(A) फाइल एडजेस्टमेंट (B) फाइल कॉपिंग (C) फाइल रीडिंग (D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A)

 

2. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में बाँटने वाली प्रक्रिया क्या कहलाती है–
(A) ट्रैकिंग (B) फॉरमैटिंग (C) क्रैशिंग (D) एलॉटिंग
Ans : (B)

 

3. यदि एक्सेल वर्कशीट को पावर पांइट प्रेजेंटेशन में इस्तेमाल करने के लिए लिंक करना हो तो किसको किल्क करना चाहिए?
(A) एडिट, पेस्ट स्पैशल (B) एडिट, पेस्ट (C) एडिट, कॉपी (D) फाइल, कॉपी
Ans : (C)

 

4. कौन–सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर नहीं होता?
(A) एक्सेल (B) प्रिंटर ड्राइवर (C) ऑपरेटिंग सिस्टम (D) कंट्रोल यूनिट
Ans : (D)

 

5. सेलेक्टेड टेक्स्ट को सभी कैपिटल लेटर्स में बदलने के लिए, चेन्ज केस बटन किल्क करके फिर किसे किल्क करें–
(A) UPPERCASE (B) UPPER ALL (C) Caps Lock (D) लॉक अपर
Ans : (A)

 

6. माडयूलेटर–डी माडयुलेटर का नाम है–
(A) माडेम (B) जाइनर (C) नेटवर्कर (D) कनेक्टर
Ans : (A)

 

7. 1 किलोबाइट मे कितना मेगाबाइट बनता है?
(A) 128 (B) 1024 (C) 256 (D) 512
Ans : (B)

 

8. सूचना राजपथ हैं?
(A) इलेक्ट्रॉनिक मेल(B) सेल्युलर फोन (C) इन्टरनेट (D) बेवसाइट
Ans : (C)

 

9. एक्सेल में, एक्टिव सेल का कन्टेन्ट जिसमे डिस्प्ले होता है वह है।
(A) फुटर बार (B) टूल बार (C) टास्क बार (D) फार्मूला बार
Ans : (D)

 

10. विंडोज ME में, ME से जो शब्द बनता है वह है?
(A) Millennium (B) Micro-Expert (C) Macro-Expert (D) Multi-Expert
Ans : (A)

 


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.

Important General Knowledge