IMG-LOGO
Home नियंत्रक एवं महालेखा परिक्षक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

नियंत्रक एवं महालेखा परिक्षक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

by BhartiyaExam - 24-Nov-2017 02:55 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

  1. ● निर्वाचन आयोग का गठन करने वाला कौन है— राष्ट्रपति 
  2. ● प्रत्यक्ष निर्वाचन से आप क्या समझते है— जनता द्वारा मतदान 
  3. ● निर्वाचन आयोग का गठन किस अनुच्छेद मे किया गया है— अनुच्छेद-324 
  4. ● भारत की निर्वाचन पद्धति कौन से देश से ली है— ब्रिटेन से 
  5. ● मतदाताओं के पंजीकरन का उत्तरदायित्व किसके पास है— निर्वाचन आयोग का 
  6. ● निर्वाचन आयोग का चेयरमैन है— मुख्य निर्वाचन आयुक्त 
  7. ● परिसीमन आयोग का अध्यक्ष है— मुख्य निर्वाचन आयुक्त 
  8. ● मतदाता सूची को अद्यतन बनाकर रखने का काम किसका है— निर्वाचन आयोग 
  9. ● भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त थे— सुकुमार सेन 
  10. ● भारत में सार्वजनिक मताधिकार के आधार पर पहला चुनाव किस साल मे हुए— 1952 ई. 
  11. ● भारत में पहली बार महिलाओं को मताधिकार किस साल मे प्राप्त हुआ— 1989 ई. 
  12. ● भारत में मतदान की न्यूनतम आयु कितनी है— 18 वर्ष 
  13. ● चुनाव के समय चुनाव प्रचार कब बंद किया जाता है— चुनाव से 48 घंटे पहले 
  14. ● निर्वाचन आयुक्त को पदच्युत कौन करता है— राष्ट्रपति को 
  15. ● निर्वाचन आयुक्त को राष्ट्रपति जिसकी सलाह से पदच्युत करता है वह हैमुख्य निर्वाचन आयुक्त की 
  16. ● निर्वाचन आयुक्त की सेवाशर्त और कार्यकाल कौन तय करता हैसंविधान 
  17. ● लोकसभा/विधानसभा में चुनावी प्रत्याशी की जमानत राशि क्यो जब्त कर ली जाती है— मतदान का 1/6 भाग मतदान प्राप्त नहीं करने पर 
  18. ● निर्वाचन आयोग की नियुक्ति कितने साल के लिए की होती है— 5 वर्ष के लिए 
  19. ● मुख्य निर्वाचन आयुक्त को उसके पद से कैसे हटा सकते है— महाभियोग द्वारा 
  20. ● विधान परिषद् के चुनावों का संचालन करने वाला कौन है— निर्वाचन आयोग 
  21. ● दिनेश गोस्वामी समिति किस से संबंध रखती है— निर्वाचन आयोग से 
  22. ● चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के लिए आचार संहिता कौन बनाता है— निर्वाचन आयोग 
  23. ● इंद्रजीत समिति का मुख्य उद्देश्य— चुनाव खर्च हेतु सार्वजनिक कोष व्यवस्था 


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *