IMG-LOGO
Home सामान्य ज्ञान के 90 प्रश्न हिन्दी में

सामान्य ज्ञान के 90 प्रश्न हिन्दी में

by BhartiyaExam - 24-Nov-2017 07:18 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

1. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार किस साल मे शुरू किया गया था । Dada Saheb Phalke puraskar kab shuru kiya gaya tha
1969 में । 1969 me
2. दुनिया की सबसे छोटी महिला| Duniya ki sabse chhoti mahila kon hai
ज्योति आम्गे । Jyoti Amge (20 Inch)
3. WHO  का मुख्यालय कहा है
जेनेवा (स्वीज़रलैंड) Jenewa (Switzerland)
4. आइने अकबरी के लेखक कौन हैं । Aine Akbari ke lekhak kon hai
अबुल फज़ल । Abul Fazal
5. होपमेन कप किस खेल से जुडे है ।
टेनिस । Tennis
6. देशबंधु के नाम से कौन विख्यात हैं ।
चितरंजन दास । Chitranjan Das
7. कीटों पर स्ट्डी को क्या कहलाती है ।
एट्मोलोज़ी ।
8. कुतुब मिनार का  निर्माण करने वाला कौन था।
कुतुबद्दीन ऐबक ने ।
9. बंगाल के विभाजन के वक्त कोंग्रेस के अध्यक्ष थे ।
गोपाल कृष्ण गोखले ।
10. साल का सबसे छोटा दिन होता है ।
22 दिसम्बर ।
11. अमृतसर शहर की नींव  रखने वाले कौन थे
गुरू राम दास ।
12. भारत में सबसे पहला समाचार पत्र कौन सा प्रकाशित हुआ था ।
बंगाल गज़ट ।
13. भारत में रेडियो प्रासारण की शुरूआत कब हुई ।
1936
14. भारत के चार महानगरों में इंटरनेट की शुरूआत किस साल मे हुई ।
1997
15. अमेरिका में दास प्रथा को कब अवैध घोषित कर दी गयी ।
1865
16. आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह।
झाडू ।
17. टाइप राइटर का अविष्कार किसने किया था ।
पेलग्रिनो ने 1808 में ।
18. सचिन तेंदुलकर ने आखिरी मैच किस शहर मे खेला ।
मुम्बई में ।
19. सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी मैच कौन सी टीम के खिलाफ खेला ।
वेस्ट इंडिज़ ।
20. भारत मे कौन सा 29 वां राज्य बना।
तेलंगाना ।
21. UNO  का पुरा नाम।
यूनाइटिड नेशन ओर्गेनाइज़ेशन ।
22. भूकम्प की तीव्रता मापने के लिए कौन से पैमाने का प्रायोग होता है ।
रैक्टर ।
23. कौन से राज्य की तट रेखा सबसे लम्बी है ।
आंध्रा प्रदेश ।
24. तेहरी बांध कौन सी नदी पर है ।
भागीरथी । Bhagirathi
25. भारतीय सविंधान में राज्य नीति के निर्देशक सिधांत किस राष्ट्र से लिए गए है ।
आयरलैंड ।
26. भारत का फ्लाइंग सिख कौन है ।
मिल्खा सिंह ।
27. वायुमंडल की सबसे निचली परत है ।
शोभ मंडल ।
28. बंगाल का सबसे पहला गोवर्नर जनरल।
वारेन हॉस्टींग्स ।
29. नलंदा विश्वविधालय कहा स्थित है ।
बिहार । Bihar
30. भारत का पहला नगर निगम कहां बना था ।
मद्रास ।
31. नाखूनों में उपस्थित प्रोटीन कौन सा है ।
कैरोटीन ।
32. गैस की लिकेज़ का पता लगाने के लिए कौन सा गंध वाला पदार्थ मिलाया जाता है ।
इथेलिन मार्केप्टन ।
33. शरीर का कौन सा हिस्सा यूरिया बनाता है ।
लिवर ।
34. काम करने के बाद पेशियों में थकावट किस कारण से होती है। ।
पेशियों में लेक्टिक अम्ल किस कारण से इक्क्ठा होता है।
35. मरू महोत्सव किस शहर मे मनाया जाता है ।
जैसलमेर ।
36. पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल है ।
हॉकी ।
37. पुस्तक “वन नाइट एट कॉल सेंटर” के किसने लिखी हैं ।
चेतन भगत ।
38 पीटी ऊषा का पुरा नाम।
Pilavullakandi Thekkeparambil Usha
39. बेहरी मे कौन सी मुद्रा चलती है
दिनार ।
40. अन्ना हज़ारे का पैतृक गांव किस राज्य में है ।
रालेगन सिधी महाराष्ट्र ।
41. कम्प्यूटर को कंट्रोल कौन सा प्रोग्राम करता है ।
ऑपरेटिन्ग सिस्टम ।
42. “सत्यमेव जयते” शब्द कहाँ से लिया गया है ।
मुंदक उपनिष्द ।
43. हरीत क्रंति की शुरूआत कब हुई थी ।
1960
44. सबसे कठोर पदार्थ है ।
हीरा ।
45. सवेज नहर कौस से दो सागरों को जोडती है ।
लाल सागर और भूमध्य सागर ।
46.एशिया को यूरोप से जो पर्वत अलग करता है वह है।
Kakeshash
47. एशिया शब्द की उत्पति कैसे  हुई है ।
हिबरू भाषा के असु शब्द से ।
48. भारतीय सुधार समिति की स्थापना करन वाले कौन थे ।
दादा भाई नारोजी ।
49.भारत मे  कौन से राज्य की विधान सभा का कार्यकाल छ: वर्ष का है ।
जम्मू कश्मीर ।
50. भारत में वर्तमान मे कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं ।
29 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेश ।
51. अब्दुल कलाम आज़ाद को किस साल भारत रत्न अवार्ड से दिया गया था ।
1992
52. ऑस्कर पुरसकार किस क्षेत्र से जुडा है ।
फिल्म ।
53. दुनिया का सबसे पुराना शहर कौन सा है ।
डैम्सक्स ।
54. शहद में पाया जाने वाला मीठा पदार्थ क्या है ।
फ्रुक्टोस ।
55. तस्लीमा नसरीन किस देश से है ।
बंगलादेश ।
56. मनुष्य की आंख की क्षमता कितने मेगा पिक्सल होती है ।
576 मेगा पिक्सल ।
57. महिलाओंको पहले वोट करने का अधिकार किस देश ने दिया है ।
न्यूजीलेंड ।
58. ऑलम्पिक में प्रयोग होने वाले पांच गोले किस रंग के होते है
काला, नीला, लाल, हरा और पीला ।
59. मॉडम की फुल फोर्म है ।
मॉड्यूलेटर और डिमॉड्यूलेटर ।
60. कौन सा एशियन देश “लेंड ऑफ गोलडन पग़ौडा”  कहा  जाता है ।
म्यंमार ।
61. अवरण कमल पुष्कर किस क्षेत्र से जुडा है ।
सिनेमा।
62. ऑज़ोन परत किस गैस की होती है ।
ओक्सीज़न । Oxygen
63. भारत का स्पाइस स्टेट किसे कहा जाता है ।
केरला ।
64. भारत का 80% कोयला किस स्थान से आता है ।
झरिया और रानीगंज ।
65. किस देश में एक भी सिनेमा हाल नही है ।
भूटान ।
66. रावण के पिता कौन थे ।
वीश्र्वा ।
67. विश्व में भाषा बोली जाती हैं ।
2,792
68. यूनेस्को का मुख्याल्यकहाँ कहा है ।
पेरिस (फ्रांस)
69. भारत में सबसे पहली फिल्म थी ।
राजा हरीश्चंद्र ।
70. रविंद्रनाथ टैगोर को नॉबल पुरसकार किस सन मे दिया गया था ।
1913 में ।
71.फिल्म में कृत्रिम आंसू के लिए क्या उप्योग किया जाता है ।
ग्लीसरीन ।
72. सोने की खुदाई से चर्चा में आए गांव कौन सा है ।
डौंडिया खेडा ।
73. नरेंद्र मोदी कौन से राज्य के लगातार मुख्य मंत्री रहे ।
गुजरात ।
74. फेसबुक ने कौन सी पहली भारतीय कम्पनी को खरीदा ।
लिटल आई लैब ।
75. मनमोहन सिंह कितने साल तक प्रधानमंत्री रहे ।
10 वर्ष तक ।
76. प्रसिद्ध किताब “द थ्री मिस्टेक्स ओफ माई लाईफ” पर कौन सी फिल्म बनी है।
काई पो छे ।
77. किस भारतीय कम्पनी के एम डी ने छत से कूद कर आत्महत्य की।
टाटा मोटर्स ।
78. एस फोर्म क्या है ।i
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ।

79. अरविंद केजरीवाल की सरकार कुल पहसी बार कितने दिन चली ।
49 दिन ।
80. ममता बैनेर्जी  किस राजनीतिक दल से है ।
त्रिण मूल कोंग्रेस ।
81. गदर पार्टी की स्थापना किसने की गई थी ।
लाला हरदयाल ।
82. घर में प्रयोग होने वाले दिए और बत्ती में तेल कैसे चढता है ।
किशिका क्रिया द्वारा ।
83. कौन सी नदी के पानी का पर्वाह दुनिया की सभी नदियों से ज्यादा है ।
अमेज़न नदी । Amazon Nadi
84. बायोगैस मिश्रण है ।
मीथेन हाईड्रोज़न, सी..2, हाईड्रोज़न सल्फाईड ।
85. चाइना का सबसे पुराना राजवंश कौन सा है।
शोंग । Shong
86. हिंदू स्वराज किसने लिखी।
महात्मा गांधी । Mahatma Gandhi
87. अशोक चक्र में  तीलियों की संख्या हैं ।
चौबिस । 24
88. यूरेनियम का मुख्य उत्पाद देश  है ।
कैनेडा । Canada
89. राज़ीव गांधी के पिता।
फिरोज़ गांधी । Firoz Gandhi
90. साल का सबसे बडा दिन  है । 21 June


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.