प्रश्न – ट्रैकोना रोग किस अंग से सम्बन्धित रोग है?
उत्तर – आँख से
प्रश्न – हेपेटाइटिस-बी वायरस किस प्रमुख रोग के लिए जिम्मेदार है?
उत्तर – पीलिया
प्रश्न – एपीलेप्सी रोग का सम्बन्ध है?
उत्तर – नाड़ी संस्थान से
प्रश्न – AB रक्त समूह वाला व्यक्ति किस रक्त समूह के व्यक्ति से रक्त ग्रहण कर सकता है?
उत्तर–A, B, ABतथा O रक्त समूह के व्यक्ति से
प्रश्न – चेचक के टीके की खोज किसने की?
उत्तर – एडवर्ड जेनर ने
प्रश्न – दूध एक आदर्श आहार है, लेकिन इसमें किन तत्वों की कमी होती है?
उत्तर – आयरन एवं कॉपर Important Science Questions in Hindi
प्रश्न – शैलिंग प्रतिशत (Shelling percentage) मूँगफली की गुणवत्ता ज्ञात करने का एक आधार (Parameter) है। शैलिंग प्रतिशत से क्या ज्ञात किया जाता है?
उत्तर – मूँगफली में दानों का प्रतिशत
प्रश्न – विश्व का सबसे पुराना खाद्यान्न कौनसा है?
उत्तर – (Hot Vulgare)
प्रश्न – किस बकरी को ‘विश्व की दूध की रानी'(Milk Queen of world) के नाम से भी जाना जाता है?
उत्तर – सानेन
प्रश्न – हस्त चालित चारा काटने की मशीन (Chaff cutter) में फ्लाई व्हील किस प्रकार के लोहे का बना होता है?
उत्तर – ढलवाँ लोहे का
प्रश्न – प्रति सौ ग्राम भैंस के दूध से कितनी ऊर्जा प्राप्त होती है?
उत्तर – लगभग 90 कैलोरी
प्रश्न – मनुष्य के रक्त में लाल रंग का कारण है?
उत्तर – हीमोग्लोबिन (Haemoglobin)
प्रश्न – मनुष्यमें गेस्ट्रिक रस (Gastric Juice) किस अंग से स्रावित होता है?
उत्तर– आमाशय से
प्रश्न – द ओरिजिन ऑफ स्पीशीज (The Origin of Species) पुस्तक किसने लिखी है?
उत्तर – डॉर्विन ने
प्रश्न – प्रोसेसर की गति किस मात्रक में मापी जाती है?
उत्तर – मेगाहर्ट्ज (Mega-Hertz) या गीगाहर्ट्ज (giga-Hertz) में
प्रश्न – डीटीपी का टीका बच्चों को किन रोगों से रक्षा के लिए लगाया जाता है?
उत्तर – टिटेनस,डिप्थीरिया तथा हूपिंग कफ (Whooping Cough)
प्रश्न – वयस्क मनुष्य में हृदय चक्र (Cardiac Cycle) का समय कितना होता है?
उत्तर–0.8सेकेण्डImportant Science Questions in Hindi