IMG-LOGO
Home food organisation question answer

food organisation question answer

by BhartiyaExam - 10-Jan-2020 06:06 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

  1. प्रश्‍न – मछलियों में श्‍वसन हेतु अंग है?
    उत्‍तर – क्‍लोम (Gills)
  2. प्रश्‍न – वाटसन व क्रिक को जीवविज्ञान की किस खोज के लिए नोबेल पुरस्‍कार प्रदान यिका गया?
    उत्‍तर–DNA के डबल हैलीकल मॉडल की खोज के लिए
  3. प्रश्‍न – बैक्‍टीरिया की खोज किसने की थी?
    उत्‍तर – एन्‍टोनी-वॉन-लुइवेन हॉक
  4. प्रश्‍न – विज्ञान की शाखा एग्रोस्‍टोलॉजी (Agrostology) में किसका अध्‍ययन किया जाता है?
    उत्‍तर – घास (Grass) का
  5. प्रश्‍न – मानव शरीर में विटामिन K का निर्माण किस अंग में होता है?
    उत्‍तर – कोलन में बैक्‍टीरिया द्वारा
  6. प्रश्‍न – पीडियाट्रिक्‍स (Paediotries) का सम्‍बन्‍ध किससे है?
    उत्‍तर – बच्‍चों के रोगों से
  7. प्रश्‍न – हाइपोग्‍लाइसेमिया (Hypoglycemia) नामक रोग रक्‍त में किसकी कमी से होता है?
    उत्‍तर – ग्‍लूकोस की कमी से
  8. प्रश्‍न – हाइग्रोमीटर (Hygrometer) से क्‍या नापा जाता है?
    उत्‍तर – आपेक्षिक आर्द्रता (Relative Humidity)
  9. प्रश्‍न – हाइड्रोमीटर (Hydrometer) यंत्रसे क्‍या नापा जाता है?
    उत्‍तर – आपेक्षिक घनत्‍व (Relative Density)
  10. प्रश्‍न – रेड लैड का रासायनिक सूत्र है?
    उत्‍तर–Pb3O4
  11. प्रश्‍न – रासायनिक दृष्टि से चीनी क्‍या है?
    उत्‍तर – कार्बोहाइड्रेट (सुक्रोज)
  12. प्रश्‍न – किस खनिज को ‘बेवकूफों का सोना'(Food’s gold) कहते हैं?
    उत्‍तर – पायराइट को
  13. प्रश्‍न – एण्‍टीपायरेटिक दवा ली जाती है?
    उत्‍तर – बुखार कम करने के लिए
  14. प्रश्‍न – फोटोग्राफी में प्रयुक्‍त ‘हाइपो’ रासायनिक रूप से क्‍या है?
    उत्‍तर – सोडियम थायोसल्‍फेट
  15. प्रश्‍न – मूत्र का पीला रंग किसके कारण होता है?
    उत्‍तर – यूरोक्रोम (Urochrome) के कारण
  16. प्रश्‍न – हाइपोकोण्ड्रिया (Hypochondria) बीमारी क्‍या होती है?
    उत्‍तर – अपने स्‍वास्‍थ्‍य के विषय  में असामान्‍य मानसिक चिन्‍ता की बीमारी
  17. प्रश्‍न –’नेत्रदान’ में रोगी में आँख के किस भाग का प्रतिरोपण (Transplantation) किया जाता है?
    उत्‍तर – कॉर्निया का
  18. प्रश्‍न – पैलाग्रा (Pellagra) रोग किसकी कमी के कारण होता है?
    उत्‍तर – नियासिन की कमी के कारण
  19. प्रश्‍न – चन्‍द्रमा के तल से आकाश का काला दिखना किस कारण होता है?
    उत्‍तर – प्रकाश का प्रकीर्णन
  20. प्रश्‍न – खसरा (Measles) होने का कारक क्‍या है?
    उत्‍तर–वायरस (Virus)


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.

Important General Knowledge