IMG-LOGO
Home खेल जगत सामान्य ज्ञान (Sports GK Questions)

खेल जगत सामान्य ज्ञान (Sports GK Questions)

by BhartiyaExam - 24-Nov-2017 02:07 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

 


 

1. कनाडा का राष्ट्रीय खेल

(A) आइस हॉकी (B) रग्बी फुटबॉल (C) बेसबॉल (D) वालीबॉल (Ans : A)

 

2. संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल

(A) वालीबॉल (B) बेसबॉल (C) हैण्डबॉल (D) बर्फबाल (Ans : B)

 

3. निम्न में से किस खिलाड़ी को हॉकी का जादूगरकहते है

(A) असलम शेर खां को (B) मेजर ध्यानचंद को (C) बलवीर सिंह को (D) रूप सिंह को (Ans : B)

 

4. ‘ददाके नाम से कौन विख्यात है

(A) मेजर ध्यानचंद (B) रूप सिंह (C) के. डी. सिंह (D) उधम सिंह (Ans : A)

 

5. स्केटिंग खेले जाने वाले परिसर को कहते है– 

(A) रिंग (B) रिंक (C) मैट (D) ग्रीन्स (Ans : A)

 

6. आइस हॉकी का खेल परिसर को क्या कहते है– 

(A) एरीना (B) रिंक (C) मैट (D) ग्रीन्स (Ans : B)

 

7. बाराबती स्टेडियम किस शहर मे है

(A) कटक (B) पुणे (C) चेन्नई (D) भुवनेश्वर (Ans : A)

 

8. वानखेड़े स्टेडियम किस शहर मे है

(A) चेन्नई (B) मुम्बई (C) कोलकाता (D) पुणे (Ans : B)

 

9. ‘लिटिल स्लैमतथा ग्रैंड स्लैमशब्द किस खेल से संबंधित है

(A) ब्रिज (B) पोलो (C) गोल्फ (D) टेनिस (Ans : A)

 

10. ‘गैम्बिटशब्द किस खेल मे इस्तेमाल किया जाता है

(A) गोल्फ (B) पोलो (C) ब्रिज (D) शतरंज (Ans : D)

 

11. ‘सिली प्वाइण्ट’ (Silly point) शब्द किस खेल से सम्बन्धित है

(A) क्रिकेट (B) हॉकी (C) फुटबॉल (D) बॉलीबॉल (Ans : A)

 

12. ‘एस’ (Ace) शब्द किस खेल से सम्बन्धित है

(A) लॉन टेनिस (B) टेबिल टेनिस (C) बैडमिन्टन (D) गोल्फ (Ans : A)

 

13. वालीबॉल  मे एक टीम मे खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है

(A) 6 (B) 7 (C) 8 (D) 9 (Ans : A)

 

14. बास्केटबॉल में एक टीम मे खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है

(A) 5 (B) 6 (C) 7 (D) 9 (Ans : A)

 

15. शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्पारोव का किस देश से सम्बन्धित हैं

(A) रूस (B) बेलारूस (C) युक्रेन (D) हंगरी (Ans : A)

 

16. शतरंज खिलाड़ी ब्लादिमीर क्रेमनिक किस देश से सम्बन्धित हैं

(A) रूस (B) बेलारूस (C) सं. रा. अ. (D) पोलैंड (Ans : A)

 

17. तैराकी के स्वीमिंग पुल में कितने लेन होते हैं

(A) 6 (B) 8 (C) 10 (D) 12 (Ans : B)

 

18. शतरंज के बिसात मे कितने घर होते हैं

(A) 32 (B) 48 (C) 56 (D) 64 (Ans : D)

 

19. ‘उबेर कपकिस खेल से संबंधित रखती है

(A) पोलो (B) ब्रिज (C) बैडमिन्टन (D) वॉलीबॉल (Ans : C)

 

20. ‘वेलिंग्टन ट्रॉफीकिस खेल से संबंध रखती है

(A) घुडदौड़ (B) हवाई दौड़ (C) नौकायन (D) मोटर रेस (Ans : C)

 


 


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *