प्रश्न – किसी क्षेत्र में गुरूत्वीय क्षेत्र शून्य है, तो उस क्षेत्र में गुरूत्वीय विभव होगा?
उत्तर – नियम(Constant)
प्रश्न – जब +q आवेश को कम विभव वाले बिन्दु से अधिक विभव वाले बिन्दु पर ले जाया जाता है, तो उसकी ऊर्जा पर क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर–ऊर्जा बढ़ जाती है।
प्रश्न – विद्युत क्षेत्र में स्वतंत्र ऋण आवेश (जैसे इलेक्ट्रान) गति करता है?
उत्तर – निम्न विभव से उच्च विभव की ओर
प्रश्न – जल के वैद्युत अपघटन में थोड़ा अम्ल (या क्षार) क्यों मिलाया जाता है?
उत्तर – जल को विद्युत चालक बनाने के लिए
प्रश्न – बहुप्रचारित खतरनाक बीमारी सार्स (SARS) का क्या अर्थ है?
उत्तर–Severe Acute Respiratory Syndrome
प्रश्न – एण्टीजन (Antigen) क्या होते हैं?
उत्तर – एण्टीबॉडी के निर्माण हेतु उत्प्रेरक
प्रश्न – स्कर्वी (Scurvy) रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है?
उत्तर – विटामिन C की कमी के कारण
प्रश्न – रवों के रूप में सबसे पहले किस एन्जाइम को तैयार किया गया?
उत्तर – यूरिएज को
प्रश्न – यूजेनिक्स (Eugenics)किसके अध्ययन का विज्ञान है?
उत्तर – मानवों के आनुवंशिक अध्ययन का
प्रश्न – वसा का पाचन कौनसा एन्जाइम करता है?
उत्तर – लाइपेज
प्रश्न – जीवद्रव्य सिद्धान्त (Protoplant Theory) की खोज किसने की?
उत्तर – शूल्ज(Schultze) ने
प्रश्न – क्षेत्रफल दैशिक (Vector) राशि या अर्हशिक (Scalar) राशि है?
उत्तर – दैशिक (Vector)
प्रश्न – तापायनिक उत्सर्जन समतुल्य क्या है?
उत्तर – द्रवों के वाष्पीकरण से
प्रश्न – रक्त स्पन्दन में कौनसा विटामिन क्रियाशील होता है?
उत्तर – विटामिन K
प्रश्न – यूरिया किसके द्वारा रक्त से पृथक किया जाता है?
उत्तर – गुर्दा (Kidneys)
प्रश्न – कलपक्कम किसके लिए पादित रहता है?
उत्तर – परमाणु शक्ति परियोजना के लिए
प्रश्न – पागल कुत्ते के काटने से भयानक रोग होता है?
उत्तर – हाइड्रोफोबिया
प्रश्न – कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा यथा कैंसर जैसे रोग में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है?
उत्तर – g -किरणें
प्रश्न – कोई व्यक्ति कार से घर से निकलता है तथा t सेकेण्ड पश्चात वापस लौट आता है, यदि गन्तव्य तक दूरी X किमी हो, तो उसका औसत वेग होगा? उत्तर- शून्य