IMG-LOGO
Home SSC MTS online gk question answer

SSC MTS online gk question answer

by BhartiyaExam - 17-Jan-2020 12:58 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

  1. प्रश्‍न – कौनसा विटामिन घाव भरने में सहायक होता है?
    उत्‍तर – विटामिन C
  2. प्रश्‍न – ओरल रिहाइड्रेशन विलयन (ORS) को किस रोग में प्रयोग करने की सलाह दी जाती है?
    उत्‍तर – दस्‍त में
  3. प्रश्‍न – यदि कोई वस्‍तु आपति‍त प्रकाश के सभी अवयव रंगों का अवशोषण कर ले तो कैसी दिखाई देगी?
    उत्‍तर – काली (Black)
  4. प्रश्‍न – सूर्य विकिरण को पृथ्‍वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है?
    उत्‍तर – 8 सेकेण्‍ड
  5. प्रश्‍न – सेक्‍सटेंट (Sextant) का उपयोग किसकी माप करने में किया जाता है?
    उत्‍तर – दो पिण्‍डों के बीच कोणीय दूरी (Angular Distance) की माप के लिए
  6. प्रश्‍न – प्रेसर कुकर में खाना जल्‍दी क्‍यों पक जाता है?
    उत्‍तर – अन्‍दर दाब बढ़ने से पानी का क्‍वथनांक बढ़ जाने से
  7. प्रश्‍न – रेडियों तरंगों के प्रेषण में सहायता करने वाली वायुमण्‍डलीय पर्त कौनसी है?
    उत्‍तर – आइनोस्फियर (Ionosphere)
  8. प्रश्‍न – हृदय एक झिल्‍ली (Membrane) से ढका होता है जिसे कहते हैं?
    उत्‍तर – पेरीकार्डियम (Pericardium) Good Science Questions and Answers
  9. प्रश्‍न – धारा घनत्‍व (Current Density) कैसी राशि है, अदिश या सदिश?
    उत्‍तर – सदिश
  10. प्रश्‍न – यदि 40 वाट व 100 वाट के तन्‍तु समान लम्‍बाई के हों, तो किस बल्‍ब का तन्‍तु अधिक मोटा होगा?
    उत्‍तर– 100 वाट के बल्‍ब का तन्‍तु
  11. प्रश्‍न – निकट दृष्टि के दोष (Myopia) में प्रतिबिम्‍ब कहाँ बनता है?
    उत्‍तर – रेटिना के सामने
  12. प्रश्‍न – रंगीन पदार्थ को क्‍लोरीन विरंजित कर देती है, यह क्रिया है?
    उत्‍तर – अपचयन (Reduction)
  13. प्रश्‍न – ट्राइटियम किसका समस्‍थानिक है?
    उत्‍तर – हाइड्रोजन का
  14. प्रश्‍न – मैण्‍डलीफ का आवर्त नियम परमाणु क्रमांक अथवा परमाणु भार पर आधारित था?
    उत्‍तर – परमाणु भार पर
  15. प्रश्‍न – आनुवांशिकी (Genetics) के जनक मैण्‍डल ने अपने प्रयोगी के लिए किस अन्‍न को चुना था?
    उत्‍तर – मटर
  16. प्रश्‍न – रासायनिक दृष्टि से ‘वाटर ग्‍लास’ क्‍या है?
    उत्‍तर – सोडियम सिलिकेट
  17. प्रश्‍न – दर्द दूर करने वाली दवाएं क्‍या कहलाती है?
    उत्‍तर – एनालजेसिक
  18. प्रश्‍न – कौनसा तारा सूर्य के सबसे निकट है?
    उत्‍तर –अल्‍फा सेंचुरी
  19. प्रश्‍न –प्रोटीन किससे बने होते हैं?
    उत्‍तर – अमीनों अम्‍लों से
  20. प्रश्‍न – सेलों के लिए ‘एम्पियर-आवर’ मात्रक में क्‍या नापते हैं?
    उत्‍तर – क्षमता (Capacity)


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.