IMG-LOGO
Home SSC MTS ONLINE prepration question anwer

SSC MTS ONLINE prepration question anwer

by BhartiyaExam - 20-Jan-2020 12:50 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

  1. प्रश्‍न – जब किसी ब्रुश को पानी में डालकर बाहर निकालते हैं, तो पानी के किस गुण के कारण उसके बाल आपस में चिपक जाते हैं?
    उत्‍तर – पृष्‍ठ तनाव के कारण
  2. प्रश्‍न – फैरस सल्‍फेट हैप्‍टाहाइड्रेट के साधारणत: क्‍या बोलते हैं?
    उत्‍तर – हरा कसीस (Green Vitriol)
  3. प्रश्‍न – आँख में ‘आइरिस’ क्‍या काम करती है?
    उत्‍तर – आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा का नियंत्रण
  4. प्रश्‍न – यदि माता का रक्‍त समूह ‘A’ है तथा पिता का ‘B’ है, तो संतान में कौनसा समूह हो सकता है?
    उत्‍तर–A, B, AB तथा O कोई भी
  5. प्रश्‍न – किस प्रकार के सिन्‍ड्रोम से पीडि़त मनुष्‍य अधिक लम्‍बेपन मानसिक दोष एवं असामाजिक आचरण के शिकार होते हैं?
    उत्‍तर–XYY सिन्‍ड्रोम
  6. प्रश्‍न – शरीर के द्रव्‍य में जल और नमक के मिश्रण के नियमन को क्‍या कहा जाता है?
    उत्‍तर – ओसमो-रेग्‍यूलेशन Good Science Questions and Answers
  7. प्रश्‍न – भोजन में प्रोटीन की कमी से कौनसा रोग उत्‍पन्‍न होता है?
    उत्‍तर – क्‍वाशिऑर्कर
  8. प्रश्‍न – पर्णहरित (Chlorophyll) में उपस्थि‍त मुख्‍य धातु है?
    उत्‍तर – मैग्‍नीशियम
  9. प्रश्‍न – ‘माइक्रोप्रोसेसर’ का आविष्‍कार किस वैज्ञानिक ने किया था?
    उत्‍तर – रॉबर्ट नोयस तथा गार्डन नूर (सन् 1971 में)
  10. प्रश्‍न – सिगनल आवृत्ति (श्रव्‍य तरंग) के बाहर तरंग पर अध्‍यापोराण की प्रक्रिया को कहा जाता है?
    उत्‍तर – माडुलन
  11. प्रश्‍न – बंद गोभी के नील-लोहित पत्‍तों का रंग शीतल जल में नहीं छूटता, किन्‍तु उबलते हुए जल में छूट जाता है, क्‍योंकि?
    उत्‍तर – वर्णक शीतल जल में घुलनशील नहीं होता।
  12. प्रश्‍न – जब एक कोलायड़ी तंत्र का परिक्षेपण माध्‍यम गैस को माना जाए, तो उसे कहा जाता है?
    उत्‍तर – ऐरोसोल
  13. प्रश्‍न – एक प्रेक्षक उत्‍तर की ओर मुँह करके उत्‍तर दिशा में जाते हुए इलेक्‍ट्रान को देखता है कि वह पश्चिम की ओर विक्षेपित हो जाती है, प्रक्षेप की स्थिति है? उत्‍तर – दक्षिण गोलार्द्ध में
  14. प्रश्‍न – यदि कोई वस्‍तु प्रकाश के सभी अवयव रंगों का पूर्णत: अवशोषण कर ले तो कैसी दिखाई देगी?
    उत्‍तर – काली
  15. प्रश्‍न – यदि पृथ्‍वी और अन्‍तरिक्ष के बीच वायुमण्‍डल हटा दिया जाए, तो आसमान कैसा दिखाई देगा?
    उत्‍तर – काला
  16. प्रश्‍न – किस घटना के कारण आकाश नीला दिखाई देता है?
    उत्‍तर – प्रकीर्णन (Scattering) की घटना के कारण
  17. प्रश्‍न – ओम के नियम से किस भौतिक राशि का मात्रक प्राप्‍त होता है?
    उत्‍तर – प्रतिरोध का
  18. प्रश्‍न – श्रेणी LCR परिपथ में अनुवाद के समय प्रतिबाधा कितनी होती है?
    उत्‍तर – परिपथ के प्रतिरोध के बराबर
  19. प्रश्‍न – भारी जल (Heavy water) का अणुभार (Molcular weight) कितना होता है?
    उत्‍तर – 20
  20. प्रश्‍न – डीजल इंजन में ज्‍वलन (Ignition) किससे उत्‍पन्‍न किया जाता है?
    उत्‍तर – ईंधन के सम्‍पीड़न (Compression) से


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.

Important General Knowledge