● भारत के उपराष्ट्रपति की तुलना किस देश के उपराष्ट्रपति से की जा सकती है— संयुक्त राज्य अमेरिका
● राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है— उपराष्ट्रपति
● राज्यसभा की बैठकों का सभापति कौन होता है— उपराष्ट्रपति
● उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है— अप्रत्यक्ष रूप से
● उपराष्ट्रपति के चुनाव हेतु कौन-सा प्रणाली अपनाई जाती है— एकल संक्रमणीय प्रणाली
● उपराष्ट्रपति को पद व गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है— राष्ट्रपति
● भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव कौन करता है— संसद के दोनों सदन
● उपराष्ट्रपति अपना त्याग पत्र किसे देता है— राष्ट्रपति को
● उपराष्ट्रपति अपने मत का प्रयोग कब करता है— मतों के बराबर रहने की स्थिति में
● भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे— सर्वपल्ली राधाकृष्णन
● कार्यकाल समाप्त होने से पहले उपराष्ट्रपति को हटाने का अधिकार किसको है— संसद को
● किस सदन में उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का प्रस्ताव रखा जाता है— राज्यसभा में
● भारत में लगातार दो बार उपराष्ट्रपति कौन रहा था— सर्वपल्ली राधाकृष्णन
● मोहम्मद हामिद अंसारी क्रम के हिसाब से कौन-से उपराष्ट्रपति हैं— 12वें
● उपराष्ट्रपति के चुनाव में उम्मीदवार के नामाकंन के लिए निर्वाचक मंडल में कम से कम कितने अनुमोदन आवश्यक हैं— 20
● उपराष्ट्रपति के चुनाव संबंधी विवाद को कौन देखता है— सर्वोच्च न्यायालय
● उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है— 5 वर्ष
● उपराष्ट्रपति पद हेतु कम से कम कितनी आयु आवश्यक है— 35 वर्ष
● उपराष्ट्रपति को किसका समान वेतन मिलता है— लोकसभा अध्यक्ष के समान
● संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति का वर्णन है— अनुच्छेद-63 में
● उपराष्ट्रपति किस सदन का सदस्य नहीं हो सकता— राज्यसभा का
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Get all latest content delivered to your email a few times a month.