IMG-LOGO
Home हिन्दी में General Knowledge के 10 प्रश्न एवं उत्तर

हिन्दी में General Knowledge के 10 प्रश्न एवं उत्तर

by BhartiyaExam - 01-Apr-2017 02:37 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

प्रश्न (1)  भूदान आंदोलन के प्रवर्तक कौन थे ?
उत्तर :- बिनोवा भावे ।

प्रश्न (2)  आनंद वन की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर :- बाबा आम्टे ।

प्रश्न (3)  लोकसभा के लिए प्रथम आम चुनाव कब हुआ था ?
उत्तर :- 1952 ।

प्रश्न (4)  अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर :- 10 दिसंबर ।

प्रश्न (5)  किस शासक ने सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की स्थापना की ?
उत्तर :- फिरोजशाह तुगलक ।

प्रश्न (6)  सरस्वती सम्मान किस क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है ?
उत्तर :- साहित्य के क्षेत्र में ।

प्रश्न (7)  किसी परमाणु का रासायनिक व्यवहार निर्भर करता है ?
उत्तर :- न्यूक्लियस के गिर्द घूम रहे इलेक्ट्रानों की संख्या ।

प्रश्न (8)  उपराष्ट्रपति अपने मत का प्रयोग कब करता है ?
उत्तर :- मतों के बराबर रहने की स्थिति में ।

प्रश्न (9)  मैन ऑफ डेस्टिनी किसे कहा जाता है ?
उत्तर :- नेपोलियन बोनापार्ट ।

प्रश्न (10)  संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा किस जगह दी गई है ?
उत्तर :- अनुच्छेद-110


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.